Posts

Showing posts from May 17, 2020

तमाम प्रतिबंध के साथ लाक डाऊन 4मे खुलेगी दुकानें, नियमों की अनदेखी करने पर सीज हो सकती है

Image
  जौनपुर। अब लाकडाउन 4 प्रारंभ होगा और 31 मई तक चलेगा। साप्ताहिक बंदी के दिन को छोड़कर  दुकानों के खुलने की स्थिति निम्न प्रकार रहेगी। दूध फल सब्जी की दुकान प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेगी। खाद्यान्न और किराना की दुकान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगी। किताबों की दुकानें सोमवार बुधवार और शनिवार प्रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगी। खाद,बीज,पशु चारे की दुकान प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक। बिजली के सामान  मरम्मत व पंखे की दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगे। पेट्रोल पंप प्रतिदिन खुलेंगे। दवा की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकती हैं। अस्पतालों को जिन्हें शासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा उपयुक्त पाया गया है और उन्हें अनुमति दी गई है वह भी  इमरजेंसी सेवाओं के लिए खोले। ग्रामीण क्षेत्र में बालू ,गिट्टी और मौरग ट्रैक्टर मरम्मत थ्रेशिंग मरम्मत बखारी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुली जा सकती है। शराब की दुकान शासनादेशानुसार  प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे ...

अब देश में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

Image
केंद्र सरकार ने ने लॉकडाउन को विस्तार देते हुए इसके चौथे चरण का एलान कर दिया है। अब देश में लॉकडाउन 31 मई तक लागू रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि देश में लॉकडाउन 25 मार्च को शुरू हुआ था। इसके चलते आम जनजीवन के साथ-साथ तमाम दुस्वापरियों के साथ ही आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी थम गई है । चौथे चरण में इन पर रहेगा प्रतिबंध सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा। हालांकि, घरेलू स्वास्थ्य सेवाएं, घरेलू एयर एंबुलेंस और और गृह मंत्रालय से अनुमति प्राप्त सुरक्षा कारणों से हवाई सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा। मेट्रो रेल सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा स्कूल, कॉलेज, शिक्षण/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा को अनुमति रहेगी और इन्हें बढ़ावा भी दिया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आतिथ्य सेवाएं बंद रहेंगी। उनको अनुमति होगी जिनका इस्तेमाल स्वास्थ्य, पुलिस, सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे स्थानों पर फंसे लोगों और क्वारंटीन केंद्रों के तौर पर किया जा रहा है। रेस्टोरेंट को भोजन की...

प्रशासन एवं सरकारी तंत्र पर प्रश्न चिन्ह, आखिर क्यों और कैसे पैदल व ट्रको से यात्रा कर रहे हैं प्रवासी मजदूर

Image
      जौनपुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद जौनपुर में जारी किये गये आदेश कि जनपद के सभी थाने सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल अथवा ट्रक से जनपद की सीमा में प्रवेश न करें। ट्रको से लद कर आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोका जाये और ट्रक चालकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही किया जाये। साथ ही कोई अनावश्यक घूमता न मिले। लेकिन आज रविवार को इस आदेश की खूब धज्जियां उड़ती नजर आयी। पुलिस के लोग केवल मूक दर्शक की भूमिका में  दृष्टिगोचर हुए । जिला प्रशासन के आदेश पर अमल न होने का कारण जो भी हो लेकिन सायं काल के समय यह आम जन मानस के बीच में खासा चर्चा का बिषय रहा है। यहां पर सवाल यह है कि यदि आदेश को गम्भीरता से नहीं लेना था तो ऐसे आदेश निर्गत करने के पीछे की मंशा क्या थी। कहीं सरकार की नजर में आदेश पालक बनने की चाहत तो नहीं थी शेष कोई लेना देना नहीं है।  यहाँ बतादे कि जनपद की सीमा में प्रवेश करते हुए प्रवासी मजदूर ट्रक एवं पैदल अपने घरों को जाते नजर आये है। यह क्रम ...

कोविड १९ के दौर में मीडिया की भूमिका पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी

Image
मीडिया ने जन आस्था और मनोबल को बढाया है- प्रो भानावत मीडिया उद्योग को  सरकार पैकेज दे –सतीश के सिंह जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं पी आर नीति के संयुक्त तत्वावधान में कोविड १९ के दौर में मीडिया की भूमिका के विविध आयामों पर चर्चा के लिए रविवार को ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया . संगोष्ठी को  देश के विभिन्न भागों से  1500  से अधिक लोगों ने  फेसबुक और ज़ूम के माध्यम से जुड़े.  संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जयपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजीव भानावत  ने कहा कि मीडिया ने ख़ास तौर से समाचार पत्रों ने  कोरोनो के दौर में जन  जागरूकता में बड़ी भूमिका अदा की है. जन को वास्तविकता से परिचित कराया है और विश्लेष्णात्मक खबरों को उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि मीडिया ने जन आस्था और मनोबल को बढाया है. कहा कि सोशल मीडिया ने भ्रामक ख़बरों के बावजूद आवश्यक सूचनाओं को राष्ट्रव्यापी स्तरतक पहुचाया है. संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिल्ली के जाने माने पत्रकार  सतीश क...