Posts

Showing posts from July 12, 2023

अब रोडवेज के चालक और परिचालक को यात्रियों से करना होगा अच्छा व्यवहार, प्रमुख सचिव का शख्त हुआ आदेश

Image
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्री अब न सिर्फ सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठाएंगे, बल्कि चालक और परिचालकों के अच्छे व्यवहार से भी उन्हें चैन की यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा। यह बदलाव योगी सरकार के परिवहन निगम की छवि को सुधारने के तहत लिए गए एक निर्णय के चलते जल्द ही यात्रियों को देखने को मिलेगा। परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में भी छवि को बेहतर बनाने एवं यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव (परिवहन) एवं अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू, एमडी मासूम अली सरवर, एएमडी अन्नपूर्णा गर्ग एवं यूपीएसआरटीसी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ संचालन तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा महत्व विभाग की छवि सुधारने को लेकर रहा। कहा गया कि परिवहन निगम की अच्छी छवि बनाने के लिए कार्य करें। 15 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम राज्य सरकार के सबसे बड

चारागाह की जमीन पर कब्जा करने वाले हो सावधान,सभी डीएम को मंत्री का शख्त आदेश,45 दिन में खाली कराएं चारागाह

Image
पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में चरागाह की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करते हुए उन पर नेपियर घास विकसित की जाएगी। इन्हें गोचर भूमि के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 11 जुलाई से 25 अगस्त तक 45 दिन का विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। वह नियोजन भवन में पत्रकारों से विभाग की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उक्त बातें कहा है। पशुधन मंत्री ने कहा कि पशुधन विकास के लिए पशुपालन विभाग विभिन्न योजनाएं चला रहा है। पशुधन उत्थान वर्णसंकर केंद्र बरेली का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। यहां ब्राजील की एक टीम आकर भ्रूण प्रत्यारोपण का काम भी करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय गोकुल मिशन में नस्ल संवर्धन के लिए 4 करोड़ रुपए प्रति परियोजना की दर से 4 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। चरागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए सभी मंडलों में टीमें तैनात कर दी गई हैं। इसके लिए गायों को लोगों को देने के लिए भी योजना शुरू की गई है । 25 गाय 2 एकड़ जमीन में रखने पर 23 लाख का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि 22 जुलाई को वन महोत्सव पर सभी लोग पांच-पांच गौ वृक्ष लगाएं जिनम

ज्योति मौर्या मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी निलंबन की गाज,महिला एसडीएम पर भी कार्रवाई की प्रबल संभावना

Image
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण में आखिरकार शासन का डन्डा चल ही गया शासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ रिपोर्ट मंगलवार की शाम को ही शासन के पास भेज दिया था। जांच रिपोर्ट में डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की सिफारिश की थी।  जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे ने अपने कृत्यों से विभाग की छवि को भी धूमिल करने के साथ संपर्क में आईं महिलाओं का शोषण करने वाला व्यक्ति है। वर्ष 2021 में मनीष ने लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। कुछ दिन बाद ही वह उसे 80 लाख रुपये दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा था। मनीष की पत्नी ने डीआईजी को दिए अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। इतना ही नहीं जनपद अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष पर एक महिला होमगार्ड के यौन शोषण का आरोप है। डीआईजी के सामने महिला होमगार्ड ने इसकी पुष्टि करते ह

नईगंज रेलवे क्रासिंग पर जल्द शुरू होगा ओवर ब्रिज का निर्माण, काम के टेन्डर की प्रक्रिया हुई पूरी

Image
जौनपुर। अब प्रयागराज की यात्रा करने वालो को नईगंज के पास स्थित रेलवे क्रासिंग की समस्या से जल्दी ही छुटकारा मिल जायेगा  क्योंकि यहां पर ओवरब्रिज बनाने के लिए शासन स्तर से वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद शासन स्तर से निविदा आमंत्रित करके प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसका कार्य दिल्ली की एक फर्म को दिए जाने के पश्चात अब उसका बांड बनाया जा रहा है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त 23  तक कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें नईगंज रेलवे क्रासिंग जो सीहीपुर में स्थित है पर ओवरब्रिज बनाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही है। यहां पर हर 20 मिनट पर क्रासिंग बंद होने पर लोगों का घंटों समय बर्बाद होता है। समय-समय जन प्रतिनिधियों की तरफ से शासन स्तर पर पत्राचार भी किया गया। प्रदेश सरकार राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीशचंद्र यादव ने भी मीडिया के लोगो से वार्ता के दौरान यहां पर ओवरब्रिज पर स्वीकृत की बात कही थी। इसके लिए पूर्व में ही ओवरब्रिज बनाने के लिए मंजूरी मिली है। इसमें 27 फरवरी को वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है। यह ओवरब्रिज 713.58 मीटर लंबा बनाया जा

साक्षात्कार में बॉडी लैंग्वेज और वाइस टोन पर दें ध्यान: प्रो. प्रदीप कुमार

Image
आर्यभट्ट सभागार में दिया गया रिज्यूम बनाने का प्रशिक्षण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सेंट्रल ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में बुधवार को छात्रों के कैम्पस सलेक्शन में सहायता देने वाले सीवी और रिज्यूम के बारे में सही मार्गदर्शन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के निर्देशन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सेंट्रल ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को सीवी, रिज्यूम और बायोडाटा में अंतर बताया। इसके साथ ही उन्होंने डार्विन का उदाहरण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि उनका प्रतिद्वंदी कौन है और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को साक्षात्कार के समय अपनी बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ पोस्चर और वॉइस टोन का भी ध्यान रखना चाहिए। साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के सहनशक्ति की भी परीक्षा ली जाती है तो वे इस बात का पूर्ण ध्यान रखें कि वह किसी भी परिस्थिति में अपनी

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी

Image
जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर रायबरेली एन एच पर स्थित समाधगंज पुरवा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार राहुल यादव(25) निवासी लाजीपार सिकरारा की मौत हो गई। उसका साथी आशीष(22) निवासी फत्तूपुर की हालत गंभीर है।  घटना रात करीब ग्यारह बजे की है। दोनों मछलीशहर की ओर से घर जा रहे थे। थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी थी। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई तो वहां कोई नहीं था। पंप कर्मचारियों ने बताया कि मछलीशहर कोतवाली की पीआरवी ने एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजवाया था। वहीं पर राहुल की मौत हो गई। आशीष का उपचार चल रहा है। किस वाहन से टक्कर हुई यह पता नहीं चल सका।

छात्र की हत्या,लाश मिली रेलवे ट्रैक पर,शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। फैजाबाद वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित खेतासराय स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सुबह इस रेलमार्ग से गुजर रही ट्रेन के चालक से घटना की खबर मिलते ही जीआरपी पुलिस शाहगंज और खेतासराय मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराये जानें पर उसकी शिनाख्त थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित परशुरामपुर निवासी विशाल राजभर के रूप में हुई है। ग्रामीण जनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का कारण प्रेम प्रसंग मान रहे है। जीआरपी पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया युवक की हत्या के पीछे उसके मित्रो को होने की संभावना है क्योंकि उसके दोस्तो ने भोर में फोन कर उसे बुलाया गया था। मिली खबर के मुताबिक थाना खेतासराय स्थित ग्राम परशुरामपुर निवासी प्रदीप राजभर है जो बाहर चंडीगढ़ रोटी रोजी के सिलसिले में रहते है। यहां गांव में उनकी पत्नी अपने दो पुत्रो के साथ रहती है जिसमें बड़ा पुत्र विशाल राजभर है जो राज कालेज में बीए का छात्र है हलांकि ग्रामीण जनो के मुत

बलात्कार के मामले में पांच माह में फैसला आरोपी 20 साल कारावास की सजा

Image
अपर सत्र न्यायाधीश मधु डोगरा की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को मुकदमा दर्ज होने के मात्र पांच माह के भीतर ही सजा सुना दी। दोषी उमाकांत को 20 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। उस पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगा है। यह धनराशि जमा न करने पर पांच साल साधारण कारावास भुगतना होगा। विशेष लोक अभियोजक डा. अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता के पिता ने भदोही कोतवाली में 18 फरवरी, 2023 को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मोढ़ कांवल निवासी उमाकांत सरोज उर्फ राजेश गौतम उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।अगले दिन बेटी किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर घर पहुंची तो उसने पूरी बात कही। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया था।