Posts

Showing posts from March 7, 2025

नोडल अधिकारी/ सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में मनाया गया जन औषधि दिवस व निकाली गई रैली

Image
जौनपुर - जन औषधि दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली आयोजित किया गया एंव जन औषधि दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी , विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू‘ सदस्य विधान परिषद , कार्यक्रम के नोडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर की उपस्थिति में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के सभागार मनाया गया।            चीफ फार्मासिस्ट ड्रग वेयर हाउस अरबिन्द सिंह द्वारा जन औषधि केन्द्र के द्वारा जन औषधि का प्रदर्शन किया गया, जनपद के औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी द्वारा जन औषधि केन्द्रों से प्राप्त होने वाली सस्ती एंव गुणवत्तापूर्ण औषधियों के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के सफल संचालन हेतु जन साधारण की भागीदारी पर विस्तृत विवरण दिया गया।           कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0सी0 पतं, डा0 राजीव कुमार, डा0 एन0के0 सिंह एंव सत्यव्रत त्रिवाठी डी0पी0एम0 द्वारा अवगत कराया गया कि देश के हर व्यक्ति तक सस्ती एंव गुणवत्तापूर्ण दवाईयॉ पहुच...

दहेज एवं नशा मुक्ति के लिए छात्रों ने संकल्प लिया

Image
जौनपुर। प्रदेश शासन के निर्देश पर शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में "पढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय" अभियान के तहत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में छात्रों ने दहेज एवं नशा मुक्ति के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं में छात्रों एवं छात्राओं ने एक घंटे तक पुस्तकों का अध्ययन कर शिक्षा के प्रति अपनी रुचि और प्रतिबद्धता प्रकट की। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के सौदागर हाल में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने दहेज मुक्त समाज एवं नशा मुक्ति के लिए शपथ ली। इस संकल्प के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान,समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ में मांगी अमन चैन की दुआ

Image
जौनपुर।इबादत के पाक महीना रमजान के पहले  जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। शहर की प्रमुख मस्जिदों में इस दौरान मौलाना ने मुल्क में अमन चैन और सौहार्द के लिए दुआ मांगी। रोजेदारों से अपील किया कि  इस पवित्र महीना में अपना अधिक समय मस्जिदों में अल्लाह की इबादत करके बताएं।  सुरक्षा के मद्देनजर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों, प्रमुख मस्जिदों और इबादत गाह के पास आज प्रशासन खास अलर्ट रहा। मजिस्ट्रेट के साथ सिविल ड्रेस में पुलिस कांस्टेबल स्थानीय अभी सूचना इकाई एलआईयू के अधिकारी भी शहर के अति संवेदनशील इलाकों में खास नजर रखे हुए थे। शहर के ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद में  मुसलमानों को खेताब करते हुए मौलाना आफ़ाक़ अहमद ने कहा कि अल्लाह ने रोज़ा हमारे ऊपर इस लिये फ़र्ज़ किया है कि ताकि हम परहेज़गार बन जाएं । गुनाहों को छोड़ दें अगर रोज़े की हालत में हम गुनाह करते हैं तो हमारे रोज़े को अल्लाह को कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने ज़क़ात एवं फितरा के बारे में भी विस्तार से बताया।  शाही अटाला मस्जिद में जुमा की नमाज़ मौलाना सबील ने अदा कराई। शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) में मौलाना...

खेल से बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का मिलता है मौका: डॉ गोरखनाथ पटेल

Image
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चों की अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने में अवसर प्रदान करने के उददेश्य से जिले भर में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है ।  प्रदेश सरकार इसके लिए शासन स्तर से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजना चला रही है । जौनपुर इस योजना में सबसे अग्रणी है। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने फीता काट कर किया । उन्होंने बताया कि मुडैला, शाहगंज के खेल मैदान में तहसील स्तरीय खेल महाकुंभ के इस आयोजन  में शिक्षक और बच्चों ने बहुत मेहनत करके ऐतिहासिक कार्य किया जो बहुत ही प्रसंसनीय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ’खेल महाकुंभ’ छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन आयोजन को छात्रों के आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देने के रूप में सराहा।  खेल महाकुंभ’ का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करना है। शाहगंज के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी व खण्ड शिक्षा ...

हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय में साढ़े 3 हजार परीक्षार्थी ने छोड़ी

Image
जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के आठवें दिन शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी व इंटरमीडिएट का कम्प्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान और कृषि अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र था। इसमें 3 हजार 607 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी विषय में 3 हजार 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 35 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर निकलने पर कुछ छात्राओं से हिन्दुस्तान ने बातचीत किया जिसमें छात्राओं ने उत्साहित होकर जवाब दी। सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों का अंग्रेजी विषय के लिए 68 हजार 518 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 64 हजार 946 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 3 हजार 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों का कम्पूयटर विषय के लिए 328 में से 320, शस्य विज्ञान के लिए 24 में सभी परीक्षार्थी शामिल रहे। कृषि वनस्पति विज्ञान में 371 में से 348 और कृषि अर्थशास्त्र में 288 में से 284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सान्या शर्मा पेपर बहुत ही आसान था। मे...