नोडल अधिकारी/ सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में मनाया गया जन औषधि दिवस व निकाली गई रैली
जौनपुर - जन औषधि दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली आयोजित किया गया एंव जन औषधि दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी , विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू‘ सदस्य विधान परिषद , कार्यक्रम के नोडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर की उपस्थिति में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के सभागार मनाया गया। चीफ फार्मासिस्ट ड्रग वेयर हाउस अरबिन्द सिंह द्वारा जन औषधि केन्द्र के द्वारा जन औषधि का प्रदर्शन किया गया, जनपद के औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी द्वारा जन औषधि केन्द्रों से प्राप्त होने वाली सस्ती एंव गुणवत्तापूर्ण औषधियों के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के सफल संचालन हेतु जन साधारण की भागीदारी पर विस्तृत विवरण दिया गया। कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0सी0 पतं, डा0 राजीव कुमार, डा0 एन0के0 सिंह एंव सत्यव्रत त्रिवाठी डी0पी0एम0 द्वारा अवगत कराया गया कि देश के हर व्यक्ति तक सस्ती एंव गुणवत्तापूर्ण दवाईयॉ पहुच...