Posts

Showing posts from October 12, 2022

भगवान राम और सीता के पोशाक को लेकर जौनपुर दीवानी न्यायालय में फिल्म निर्माता सहित अभिनेताओ पर परिवाद दर्ज

Image
जौनपुर। आदिपुरुष फिल्म के निर्माता ओम राउत, अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच पर दीवानी न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने परिवाद दर्ज किया। कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 27 अक्टूबर तिथि नियत की है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह ने कोर्ट में परिवाद दायर किया कि पांच अक्टूबर 2022 को फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। अभिनेता प्रभास राम की भूमिका में, अभिनेत्री कृति सेनन सीता की भूमिका में, सैफ अली खान रावण की भूमिका में व देवदत्त गजानन नागे हनुमान की भूमिका में है। टीजर में भगवान राम एवं सीता को अशोभनीय पोशाक में दिखाया गया है। सैफ अली खान ने वक्तव्य दिया है कि फिल्म के माध्यम से वे रावण के कृत्य को जायज ठहराएंगे। फिल्म में रावण की वेशभूषा अत्यंत अशोभनीय है। हनुमानजी को चमड़े का वस्त्र पहने दिखाया गया है। परिवादी के अलावा शैलेश मिश्र, निलेश निषाद, मानसिंह, प्रमोद सिंह, रवि प्रकाश पाल आदि ने इंटरनेट मीडिया पर फिल्म का टीजर देखा व सुना। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई। टीजर में घोषणा की गई कि यह फिल्म महर्षि वाल्मीकि की रामायण

सास से नाराज होकर बहू ने नहर की तेज धारा में लगाई छलांग, हुई मौत

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहाँ क्षेत्र स्थित  सुइथाखुर्द गांव में दीपक जलाने को लेकर सास से हुई कहासुनी के बाद दूसरे दिन बुधवार की भोर में परदेश में रह रहे पति और अपनी माता से मोबाइल फोन पर वार्ता करने के बाद एक विवाहिता ने शारदा सहायक नहर में कूद कर अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने पानी के बहाव की तरफ लगभग एक किमी आगे तक जाकर देखा। लेकिन शव दिखाई नहीं दिया। पिलकिछा गांव से गोताखोर बुलाकर शव की तलाश करायी जा रही है। घाट के पास से विवाहिता का मोबाइल और चप्पल बरामद किया गया। दोपहर बाद लगभग दो बजे शव को बरामद कर लिया गया। मिली खबर के अनुसार सुइथाखुर्द गांव निवासी संजय गुप्ता रोजी रोजगार के चक्कर में बिहार के छपरा शहर में रह रहता हैं। घर पर उसकी 28 वर्षीय पत्नी मीनू गुप्ता अपने दो बच्चों, पांच वर्षीय पुत्र पियांशू और दो वर्षीय पुत्री मान्या के साथ रहती थी। संजय के पिता वर्षों पूर्व गुजर चुके है। विधवाा मां अपने छोटे पुत्र के साथ रह रही है। स्वजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम मीनू के घर अंधेरा देख उसकी सास ने उसे दीपक जलाने को कह

बदलापुर महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक में अधिकारियों को दिये गये यह निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद में बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज में 01 एवं 02 नवंबर 22 को होने वाले बदलापुर महोत्सव में सभी सरकारी विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीकरण कराए जाने हेतु विकास भवन के सभा कक्ष में बैठक कर निर्देशित किया गया है। महोत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस मुद्दे को लेकर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के द्वारा विकास भवन के सभागार में महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई।महोत्सव में 251कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया है एवं देश के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, पी0डी0 जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अधिशासी अभियंता जल निगम खोदी गयी सड़को जल्दी ठीक कराये: डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जितने भी कार्य हैं उनको समय से पूर्ण किया जाए, जो ठेकेदार कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर विशेष नजर रखी जाए तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए। किसी भी कार्य को कराने के लिए स्थल का चयन करते समय विभिन्न घटकों को देख लिया जाए ताकि भविष्य में स्टीमेट को रिवाइज न करना पड़े। जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण किया जाना है वहां पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही समय से पूर्ण कराई जाए। जिलाधिकारी आज बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में 50 लाख रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली परियोजनाओ के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम नगर को निर्देशित किया गया कि सीवर लाइन डालते समय जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें तत्काल ठीक कराएं। पेयजल योजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। सभी सेतु पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। तीन परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर करा

अखिलेश ने पूरी की अस्थि संचयन और पिण्डदान की रस्म,प्रातःकाल पहुंच गए अंत्येष्टि स्थल

Image
  सपा संस्थापक और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार सुबह अखिलेश यादव ने अपने पिता की अस्थियों का संचयन और पिंडदान किया।अखिलेश ने पिता के जाने का दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज पहली बार लगा… बिन सूरज के सवेरा उगा।  अखिलेश यादव अपने परिवार व गांव के लोगों के साथ नजर आए। वो इस दौरान बहुत गंभीर दिखाई दे रहे थे।

पीयू में प्री-आर.डी. परेड के लिए चयन शिविर 17 को सभी कालेज से स्वयं सेवक और सेविकायें लेगी भाग

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्री- आर.डी. परेड 2022 हेतु चयन शिविर का आयोजन 17 अक्तूबर 2022 को किया गया है। जिसमें सभी महाविद्यालयों की इकाइयों से स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं को प्री-आर.डी. परेड चयन शिविर में शामिल होने के लिए निर्देश दिया गया है। क्षेत्रीय निदेशक,क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ डॉ. अशोक कुमार श्रोती ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्र जारी करते दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। चयनित स्वयंसेवक क्षेत्रीय निदेशालय,भोपाल में आयोजित दस दिवसीय चयन शिविर में प्रतिभाग करेंगे।   इसी क्रम में 17 अक्तूबर 2022 को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम,विश्वविद्यालय परिसर में प्री-आर.डी. परेड के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है।  शारीरिक रूप से स्वस्थ वे स्वयंसेवक जिनकी ऊंचाई  165-180  सेंटीमीटर तथा स्वयंसेविका जिनकी ऊंचाई  155-170  सेंटीमीटर हो,सांस्कृतिक कार्य

बाइक और कार की टक्कर में दो युवको की मौत, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जौनपुर शाहगंज मार्ग पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास थाना सरायख्वाज की अधीनस्थ चौकी पूर्वांचल के पास सड़क दुर्घटना में कार और मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवको की मौत हो गयी है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार सहित चालक को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मिली खबर के अनुसार थाना सरायख्वाज क्षेत्र स्थित ग्राम कोठवार निवासी दो युवक आनन्द 29, विशाल 27 मोटरसाइकिल से इसी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छबीलेपुर अपनी बहन के घर विवाद को निपटाने के लिए गये थे। देर रात लगभग 12 बजे के आसपास विवाद निपटा कर अपने घर कोठवार के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही शाहगंज मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचे थे कि शाहगंज की ओर से तेज रफ्तार से ब्रेजा कार आ रही थी चालक की लापरवाही के चलते मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके मोटरसाइकिल पर सवार दोंनो युवक गिरे और कार की चपेट में आ गये इस दुर्घटना में आनन्द तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया लेकिन उपचार के अस्पताल ले जाते समय विशाल भी काल कवलित हो गया। घटना की मिलते ह

जांच में सात मरीज डेंगू पीड़ित मिले उपचार जारी,मचा हडकंप

Image
जौनपुर।बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को बुखार से पीड़ित 71 लोगों की जांच में सात नए डेंगू के मरीज पाए गए। नए मरीजों में एक नगर क्षेत्र का और छह लोग ग्रामीण इलाकों के हैं। जांच के बाद मिले मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। चिकित्साधीक्षक डॉ. संजय दुबे ने बताया कि नगर में मात्र एक मरीज मिला है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में छह मरीज पाए गए हैं। जिनमें ग्राम बटाऊबीर की सुमित्रा, ढकवा के अनिल जायसवाल, औंका के नमन मिश्रा, तेजी बाजार के विशाल, मुरादपुर की इंदू, सचिन कुमार, सरोखनपुर कस्बा निवासी कौशिक डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। नगर क्षेत्र में मरीजों की संख्या भले ही घट गई है, लेकिन अभी भी लोगों में डेंगू को लेकर खौफ बना हुआ है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीजों में कमी आ रही है। लोग सावधानी बरतेंगे तो नगर क्षेत्र में डेंगू के मामले पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। मलेरिया अधिकारी की टीम व नगर पंचायत की टीम डोर टू डोर एंटी लार्वा के छिड़काव फागिंग, साफ-सफाई निरंतर करा रही है। नगर पंचायत की ओर से भी लगातार सफाई और दवाओं का छिड़काव क