आम बिनने गए मासूम को एअरगन से मारी गोली, पैर में लगा छर्रा, जिला अस्पताल में भर्ती
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब आम के बगीचे में गए एक दलित मासूम को गोली मार दी गई। जानकारी के अनुसार परियावा दलित बस्ती निवासी राजेंद्र कुमार गौतम का 10 वर्षीय पुत्र दीपक गौतम अपने साथी के साथ शाम करीब 4 बजे आम बिनने बगीचे में गया था। बताया जाता है कि इसी दौरान बगीचे में मौजूद स्वर्ण जाति के एक युवक ने दीपक पर लक्ष्य साधकर गोली चला दी। गोली लगते ही मासूम दहशत में आकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद साथी किसी तरह उसे उठाकर घर लाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल बच्चे को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे के दाहिने पैर में छर्रे धंसे हैं और आशंका है कि हमला चिड़िया मारने वाली बंदूक से किया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस भी यही मान रही है कि गोली एयरगन या चिड़िया मारने वाली बंदूक से चलाई गई। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।