Posts

Showing posts from July 25, 2025

आम बिनने गए मासूम को एअरगन से मारी गोली, पैर में लगा छर्रा, जिला अस्पताल में भर्ती

Image
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब आम के बगीचे में गए एक दलित मासूम को गोली मार दी गई। जानकारी के अनुसार परियावा दलित बस्ती निवासी राजेंद्र कुमार गौतम का 10 वर्षीय पुत्र दीपक गौतम अपने साथी के साथ शाम करीब 4 बजे आम बिनने बगीचे में गया था। बताया जाता है कि इसी दौरान बगीचे में मौजूद स्वर्ण जाति के एक युवक ने दीपक पर लक्ष्य साधकर गोली चला दी। गोली लगते ही मासूम दहशत में आकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद साथी किसी तरह उसे उठाकर घर लाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल बच्चे को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे के दाहिने पैर में छर्रे धंसे हैं और आशंका है कि हमला चिड़िया मारने वाली बंदूक से किया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस भी यही मान रही है कि गोली एयरगन या चिड़िया मारने वाली बंदूक से चलाई गई। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

विधिक साक्षरता जागरूकता सेमिनार आयोजित

Image
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाए गए अभियान जो मुख्य रूप से से राष्ट्रीय लोक अदालत और मध्यस्थता अभियान पर केंद्रित हैं पर एक विधिक साक्षरता जागरूकता सेमिनार जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता और सचिव पूर्णकालिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार सिंह की देखरेख में तहसील परिसर बदलापुर जौनपुर में आयोजित किया गया इस सेमिनार में प्रशांत कुमार सिंह सचिव पूर्ण कालिक डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल देवेंद्र कुमार सिंह पैनल लॉयर एवं काउंसलर अधिवक्तागण तहसील परिसर बदलापुर श्रीमती चंद्रावती निगम पैरा लीगल वॉलिंटियर और अन्य विभागों की महिला कार्यकर्ता पीएलवी प्राधिकरण के सुनील कुमार मौर्य और तहसील बदलापुर में तहसीलदार के कार्यालय के कर्मचारीगण और परिसर में उपस्थित वादकारी गण कार्यक्रम सम्मिलित हुए कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव पूर्ण करने प्रशांत कुमार सिंह ने मध्यस्थता और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और अधिक से अधिक वादों का निस्तारण मध्यस्थता के...

जौनपुर के कचगांव में मानक को ताख पर रखकर होरहा नाली निर्माण

Image
कचगांव में मानक को ताख पर रखकर कराया गया नाली निर्माण का फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। जनपद जौनपुर के नगर पंचायत कजगांव के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य लगभग एक माह के अन्दर कराया गया है। नागरिकों का आरोप है नाली निर्माण कार्य पूरी तरह से मानक को ताख पर रखकर बनवाया गया है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही एक बार फिर नगर पंचायत कजगांव अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गया।एक कहावत है कि तू-तू डाल-डाल तो मैं पात-पात उक्त कहावत नगर पंचायत कजगांव पर सटीक बैठ रही है। क्योंकि उक्त प्रकरण में शासन-प्रशासन डाल-डाल तो नगर पंचायत कजगांव पात-पात देखने को मिल रहा है। सरकार जहां एक तरफ अपनी सांख पर कोई आंच न आवे और नगर पंचायत के विकास के लिए तमाम योजनाऐं चला रही है वही दूसरीं तरफ नगर पंचायत एक के बाद एक कारनामा करने में जुटा रहता है। अपने कारनामों के चलते उक्त नगर पंचायत हमेशा सरकार की मंशा पर पानी फेरनें का काम करता रहता है। नगर पंचायत कचगांव द्वारा क्षेत्र के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य कराया गया। नाली को पुरी तरह से मानक के विपरीत...

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Image
  मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रबीना सरोज नामक महिला ने बीती रात टीनशेड में लगे बल्ली में साड़ी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। गौतम सरोज की नींद खुली तो उन्होंने अपनी पत्नी रुबीना को फांसी पर लटका हुआ पाया। शोर मचाने पर आस—पास के लोग इकट्ठा हो गये जिन्होंने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष देवानन्द रजक और चौकी प्रभारी सुरेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटना का वीडियो बनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे भदोही जनपद के भगवानपुर कनेरी गांव से जमालपुर चौकी पहुंचे। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप करते हुये कहा कि ससुराल वाले उनकी बेटी को आये दिन प्रताड़ित करते थे। उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या करके उसे फांसी पर लटका दिया गया ...

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

Image
एसडीएम सहित सभी अधिकारियोंको दिया प्रस्ताव संबंधी ज्ञापन केराकत, जौनपुर।  तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट व  महामंत्री दिनेश पाण्डेय एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्तागणों ने केराकत तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व भारी अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि तहसील में चल रही चरम सीमा अनियमितता व भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम लोगों को अपनी वक़ालत बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव से संबंधित एक ज्ञापन एस डीएम, एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। दिये गये ज्ञापन में सभी ए आर के लोगों को पत्रावलियों की प्रतिअलग-अगल पटल स्थापित कर जिम्मेदार बनाने, तहसील स्तरीय न्यायालयों में विधिक प्रक्रियाओं का पालन कर निस्तारण करने, नामांतरण वादों का निस्तारण 45 दिन के अंदर करने, बैनामे की पत्रावलियों से गायब होने वाले मूल खतौनी व हलफ नामे  पर अंकुश लगाने, सभी आदेशों का एक सप्ताह के अंदर कम्प्यूटरीकरण करने, प्रतिदिन मु...

यूनियन बैंक से ढाई लाख रुपए गायब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Image
महराजगंज, जौनपुर।  क्षेत्र के अनिल निगम (45) पुत्र तुलसी राम ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा महाराजगंज में उनका अकाउंट था जिसमें बीते दोनों लगभग ढाई लाख रुपए बिना इनके जानकारी के गायब होगया बैंक में शिकायत करने पर कोई सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां वाद दाखिल करके न्याय की गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर थाना महराजगंज में विभिन्न धाराओं में 319(2),318(2),61(2)66(D)मुकदमा पंजीकृत किया गया पीड़ित अनिल निगम का आरोप है 29 जुलाई 2024 को 25 लाख रुपए खाता संख्या- 353901010037070 में जमा किया गया लेकिन उसी दिन शाम को दो लाख अड़तालीस हजार चार सौ खाते से बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से  गायब हो गया पूरा पैसा निकालने के बाद बैंक कर्मियों द्वारा खाता बंद कर दिया गया जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम और पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दिया गया कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय के आदेश पर थाना महराजगंज में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है थाना अध्यक्ष अमित पांडे से इस बारे में पूछे जाने पर बताएं की मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दी ...

समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी एवं ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा हरित क्रांति की पहल

Image
थरवई / एचडीएफसी बैंक एवं ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया ने पंद्रह गाँवों में हरित पहल की हुई शुरुआत। सम्रग  ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से मटियारा, सेवइत, डीहा, हाजीगंज, बढ़ैया, यूसुफपुर, पड़िला, मोहम्मदपुर नौगांव, बारी, सरायबहार व हाजीगंज सहित पंद्रह गाँवों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटना, वायु प्रदूषण को कम करना और ग्रामीण समुदायों के लिए एक हरित, स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना था। वृक्षारोपण कार्यक्रमों में विभिन्न हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। ग्राम पंचायत प्रमुख, परियोजना अधिकारी अशोक यादव, सतीश सिसोदिया, ग्राम विकास समिति के सदस्य, स्थानीय किसान और गाँवों के उत्साही पुरुष, महिलाएँ और बच्चे इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान देने के लिए एकत्रित हुए। कृषि विशेषज्ञ पीकू कुमार ने जलवायु परिवर्तन पर विस्तृत जानकारी दी और पेड़-पौधों की खेती के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे पेड़ प्राकृतिक फिल्टर के ...

उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न

Image
घटनाएं समाचार, सोरांव / गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक चौधरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरॉव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार तथा जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक  बृजेश यादव के मार्गदर्शन में बास्केटबॉल की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें मलाक चौधरी, बारी, सरायबाहर, सोरांव, गोहरी, डीहा, समसपुर के बालक/बालिकाओं (प्रतिभागियों) का चयन किया गया जिसके निर्णायक अरविन्द कुमार सिंह, सी बी सिंह, वासुदेव, दयानंद, कृष्ण मुरारी, सावित्री यादव, साधना यादव, निशा शुक्ला रहे और खुशनुमा बानो, अनीता यादव, डोला बनर्जी, कंचन पाल, रेनू श्रीवास्तव, सुनीता चौधरी, पवन तिवारी, विजेता वर्मा आदि उपस्थित रहे     कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )