जनपद कोरोना मुक्ति का देख रहा था सपना कि तीन मरीज एक साथ मिलते ही सपना हुआ चूर
जौनपुर। जनपद में विगत 4 मई तक मिले 9 कोरोना मरीजों में 8 मरीजों को ठीक होकर अपने घर चले जाने पर जनपद वासियों सहित प्रशासन भी राहत महसूस करते हुए शेष बचे एक मरीज को ठीक होते ही जनपद को कोरोना मुक्त होने का सपना देख ही रहा था कि आज 11मई को एक साथ तीन व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की खबर ने सभी की आशाओं पर पानी फेर दिया है। आज मिले तीनों मरीज मुम्बई से संक्रमित होकर जनपद में आये हुए है । अब एक बार पुनः जिला प्रशासन सतर्क हो कर कोरोना मुक्त होने के प्रयास में लगा है। सीएमओ रामजी पाण्डेय ने अधिकृत रूप से बताया है कि जनपद के दक्षिणान्चल में स्थित रामनगर विकास खण्ड के ग्राम छंगापुर निवासी बृजेश यादव पुत्र छोटे लाल 25 साल अपने दो साथियों आनन्द एवं संदीप के साथ मोटरसाइकिल से मुम्बई स्थित गोरेगांव से अपने घर आया सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था तो बृजेश यादव कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके अलावां इसी क्षेत्र के संजय पटेल निवासी लखापुर भी मुम्बई स्थित घाटकोपर से अपने घर लौ...