Posts

Showing posts from May 11, 2020

जनपद कोरोना मुक्ति का देख रहा था सपना कि तीन मरीज एक साथ मिलते ही सपना हुआ चूर

Image
   जौनपुर।  जनपद में विगत 4 मई तक मिले 9 कोरोना  मरीजों में  8 मरीजों को ठीक होकर अपने घर चले जाने पर जनपद वासियों सहित प्रशासन भी राहत महसूस करते हुए शेष बचे एक मरीज को ठीक होते ही जनपद को कोरोना मुक्त होने का सपना देख ही रहा था  कि  आज 11मई को एक साथ तीन व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की खबर ने सभी की आशाओं पर पानी फेर दिया है।  आज मिले तीनों मरीज मुम्बई से संक्रमित होकर जनपद में आये हुए है । अब एक बार पुनः जिला प्रशासन सतर्क हो कर कोरोना मुक्त होने के प्रयास में लगा है।  सीएमओ रामजी पाण्डेय ने अधिकृत रूप से बताया है कि जनपद के दक्षिणान्चल में स्थित रामनगर विकास खण्ड के ग्राम छंगापुर निवासी बृजेश यादव  पुत्र  छोटे लाल  25 साल अपने दो साथियों आनन्द  एवं संदीप के साथ मोटरसाइकिल से मुम्बई स्थित गोरेगांव से अपने घर आया सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था तो बृजेश यादव कोरोना पाजिटिव पाया गया है।  इसके अलावां इसी क्षेत्र के संजय पटेल निवासी लखापुर भी मुम्बई स्थित घाटकोपर से अपने घर लौटा था इसकी भी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इसी क्षेत्र के रामपुर विका

जौनपुर अब ग्रीन जोन में पहुचने की तैयारी में है, यदि कोई नया केश नहीं मिला

Image
      जौनपुर। जिले में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला तो  जनपद जौनपुर अब कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के कगार पर  पहुंच गया है। सरकारी सूचना को माने तो पहला कोरोना  संक्रमित मरीज असहद  6अप्रैल को ठीक होकर अपने घर गया। इसके बाद दोनों जमाती इस्माइल और यासीन अंसारी ठीक हो कर अस्थायी जेल में गये है। बदलापुर का गुफरान ठीक हुआ इस तरह 28 अप्रैल तक कोरोना पाजिटिव पाये गये सभी 8 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 4 मई  सरायख्वाजा  क्षेत्र से मिला मरीज करमचंद को ठीक होने की रिपोर्ट का इन्तजार है।  इसकी रिपोर्ट निगेटिव आते ही जौनपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जायेगा। इस बीच कहीं पर कोई नया केश सामने नहीं आया तो जिला मुक्त घोषित हो जायेगा। साथ नियम के अनुसार अगर अगले 21 दिन यानी 25मई तक कोई मरीज जिले में नहीं मिल सका तो जनपद ग्रीन जोन में पहुंच सकता है।  हलांकि इसकी संभावना बलवती होती    जा रही है क्योंकि जनपद की जनता जागरूक होने के साथ ही कोरोना को भगाने के लिए संकल्पित हो स्वास्थ्य विभाग गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करती नजर आ रही है। सरकारी आकड़े पर नजर डालें तो  अब तक

बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल

Image
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण एवं हत्या की धमकी देने का है आरोप  जौनपुर । पूर्व सांसद एवं  बाहुबली नेता धनंजय सिंह को रविवार / सोमवार की रात्रि को लगभग दो बजे छापा मारी करते हुए लाइन बाजार की पुलिस ने उनके कालीकुत्ती स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण और धमकी देने का आरोप है। आरोप के मुताबिक ठेकेदार के तौर पर अभियुक्त लोग जो बालू सप्लाई कर रहे थे, उसे घटिया मान कर उसे खारिज कर दिया गया था। इसी पर अभियुक्त गण नाराज हो गए और अपहरण कर धमकियां देने लगे। मुज़फ्फरनगर निवासी जौनपुर शहर के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल का आरोप है कि रविवार शाम धनंजय सिंह के दो सहयोगी   लाइन बाजार थानान्तर्गत पंचहटिया स्थित साइट पहुंचे। यहां से एक काली फॉर्च्यूनर गाड़ी में उन्हें अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले आए। पीड़ित ने बताया कि उनकी तरफ से सप्लाई किया जाने वाला बालू खराब गुणवत्ता का है, इसलिए नहीं लिया जा सकता। आरोप है कि इसके बाद पूर्व सांसद ने उनको पिस्टल के बल पर धमकी दी। भयभीत प्रोजेक्ट मैने