इन चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस अभी भी 121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में देखें सूची

जौनपुर। विधान सभा चुनाव के लिए लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इस क्रम में आज चार लोंगो ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब जनपद की सभी नौ विधान सभाओ में कुल 121 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में डटे हुए है। सबसे अधिक प्रत्याशी सदर विधान सभा में जोर आजमाइश कर रहे है। हलांकि जीत तो एक ही की दर्ज होगी लेकिन अब देखना होगा परिणाम के बाद कितने लोग अपनी जमानत बचाने में सफल रहते है। 364-विधानसभा बदलापुर में कुल 22 नामांकन हुआ था जिसमें 07 पर्चा निरस्त हुआ और एक निर्दल प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया ।365 - विधानसभा शाहगंज में कुल 20 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था, जिनमें 07 का पर्चा निरस्त हुआ और किसी के द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया। 366-विधानसभा जौनपुर में कुल 30 नामांकन हुए थे जिसमें 04 का पर्चा निरस्त हुआ था तथा 01 निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। 367-विधानसभा मल्हनी में कुल 17 नामांकन हुए थे जिनमें 04 का नामांकन निरस्त हुआ था और निर्दल प्रत्याशी...