Posts

Showing posts from February 21, 2022

इन चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस अभी भी 121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में देखें सूची

Image
जौनपुर। विधान सभा चुनाव के लिए लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इस क्रम में आज चार लोंगो ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब जनपद की सभी नौ विधान सभाओ में कुल 121 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में डटे हुए है। सबसे अधिक प्रत्याशी सदर विधान सभा में जोर आजमाइश कर रहे है। हलांकि जीत तो एक ही की दर्ज होगी लेकिन अब देखना होगा परिणाम के बाद कितने लोग अपनी जमानत बचाने में सफल रहते है।  364-विधानसभा बदलापुर में कुल 22 नामांकन हुआ था जिसमें 07 पर्चा निरस्त हुआ और एक निर्दल प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया ।365 - विधानसभा शाहगंज में कुल 20 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था, जिनमें 07 का पर्चा निरस्त हुआ और किसी के द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया। 366-विधानसभा जौनपुर में कुल 30 नामांकन हुए थे जिसमें 04 का पर्चा निरस्त हुआ था तथा 01 निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। 367-विधानसभा मल्हनी में कुल 17 नामांकन हुए थे जिनमें 04 का नामांकन निरस्त हुआ था और निर्दल प्रत्याशी पुष

विद्यार्थियों से बनती है विश्वविद्यालय की छवि - कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थी उज्जवल कुमार को यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर सोमवार को कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने  बधाई दी । कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय की छवि विद्यार्थियों की उपलब्धियों  से  बनती है। विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति करते रहे ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आज देश- विदेश के विभिन्न संस्थानों में अपनी प्रतिभा के बल पर स्थापित है. यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.  विदित है कि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी शाकम्बरी  नंदन सोंथालिया एवं  उज्ज्वल कुमार  ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए सफलता पाई है। इस अवसर पर  विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, शिक्षक डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर एवं पंकज सिंह उपस्थित रहे।

जहरीली शराब ने लील लिया पांच जिन्दगियां शासन प्रशासन है बेखबर, घटना के बाद पुलिस करी है जांच

Image
जहरीली शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गयी है, तो 10 से अधिक लोगों की हालत नाजुक है. यह मामला आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है। सूचना के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे वहीं, गंभीर हालत वाले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती में कराया गया है।  देसी शराब पीने से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से चार माहुल नगर पंचायत के 32 साल के फेकू, 45 साल के झब्बू, 50 साल के रामकरन और  40 साल के अच्छेलाल शामिल हैं। जबकि पांचवां नाम फूलपुर कोतवाली के दक्खिन गांव का निवासी रामप्रीत यादव (60) है।  मृतकों के परिवार के मुताबिक, इन सभी लोगों ने रविवार को माहुल कस्बा स्थित देसी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी। इसे पीने के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया था, यही नहीं, 10 अधिक लोग अभी भी अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने की बात चली. इसके बाद लोग रातभर तबीयत खराब होने वालों को अस्‍पताल ले जाते रहे. मृतकों के परिजनों के मुत

संस्कृति और भाषा का अद्भुत संगम है मातृभाषा : मोनिका एस. गर्ग

Image
लोक संस्कृतियों का स्मरण करातीं हैं ऐसी कार्यशाला: कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं गुरु नानक कॉलेज स्वायत्तशासी चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को  सात दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन  किया गया। उद्घाटन सत्र में अंतर्राष्ट्रीय  मातृभाषा दिवस के अवसर पर शिक्षण, शोध एवं रोजगार में मातृभाषा की उपादेयता विषय पर चर्चा हुई। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि  उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस.गर्ग ने कहा कि मातृभाषा में सभी भाषाओं और संस्कृतियों का अद्भुत संगम है। व्यक्ति जीवन के शुरुआती दौर में मौलिक मूल्य और विचारों को अपने माता-पिता से सीखता है वह अपने सभी संस्कार मातृभाषा में ही आत्मसात करता है। शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करें । इसी के साथ भाषाओं के विकास के कार्य को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 1635 मातृभाषा है इन्हें कैसे विकसित किया जाए, इस पर शोध कैसे हो और रोजगार के अवसर कैसे मिले? इस पर आज गहन चर्चा की जरूरत है । उन्होंने कहा कि हमारे बहुत

सदर विधान सभा में जानिए किन दलो के बीच और कैसे होगी त्रिकोणीय लड़ाई

Image
जौनपुर। विधान सभा के चुनाव में परिणाम जो भी होगा वह तो अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक सदर विधानसभा नदीम जावेद को चुनावी जंग में आने से इस विधान सभा में लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गयी है। चुनाव लड़ने वाले सभी दलों के प्रत्याशियों को पसीना आने लगा है जहां तक बसपा का सवाल है तो वह अभी से लड़ाई के बाहर चली गयी है।  बता दे इस विधान सभा से गिरीश चन्द यादव भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में पूरी ताकत से लड़ रहे है। गिरीश चन्द यादव सदर विधान सभा के वर्तमान विधायक है और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री भी है। श्री यादव अपने पांच साल के विकास कार्यो और मोदी योगी के नाम पर हिन्दुत्व के मुद्दे को लेकर चुनावी जंग में लड़ाई कर रहे है और सबसे मजबूत स्थिति में अभी तक नजर भी आ रहे है। भाजपा का टिकट समय से घोषित होने के बाद प्रचार अभियान में आगे निकल गये है। पार्टी के मूल वोटो के जनाधार को लेकर इस जंग में जीत के लिए दिन रात एक किये हुए है।  यहां बताना जरूरी है कि इस विधान सभा में मुस्लिम मतदाता सबसे अधिक संख्या में है यहां से सपा प्रत्याशी की घोषणा को लेक

बसपा को जोर का झटका धीरे से बसपा सरकार में मंत्री रहे सुबाषा पान्डेय हुए भाजपाई

Image
जौनपुर। पूर्व मंत्री सुभाष पांडेय ने बसपा का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भैरोपुर गांव निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पांडेय ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2007 में वह मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे। तत्कालीन बसपा सरकार में संस्कृति मंत्री रहे। वर्ष 2014 में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष आनंद जी उर्फ लवकुश मोदनवाल, राजेश श्रीवास्तव, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव केशरी, देवी प्रसाद गुप्त ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

भतीजे ने चाची सहित दो लोंगो को गोल मारकर किया हत्या अब पहुंचा जेल

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित ग्राम मल्लूपुर में आज बाद दोपहर पारिवारिक रंजिश के चलते एक भतीजे ने अपने सगी चाची सहित एक सहयोगी को गोली मार कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही हत्यारे भतीजे को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  ने बताया है कि थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित ग्राम मल्लूपुर में पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर नितीश यादव नामक व्यक्ति ने अपने चाची प्रतिमा यादव और उनके सहयोगी कृपाशंकर निवासी सरौली को गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर हत्यारे नितीश यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया।  पुलिस ने दोनो लाशों को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए अभियुक्त को थाने पर ले गयी और तहरीर के आधार पर हत्यारे के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इस जघन्य हत्याकांड के चलते गांव में मातमी सन्नाटे के साथ

धनंजय सिंह के नाम पर लखनऊ जंक्शन के कैबवे पर संचालक सैन्य अफसर से गुंडागर्दी

Image
रेलवे के कुछ अफसरों के कैबवे संचालक को मिले प्रश्रय का नतीजा रहा कि रविवार को एक बार फिर एक परिवार उसके गुर्गों की अभद्रता का शिकार हो गया। परिवार साथ जा रहे सैन्य अफसर को कैबवे के पहले रोक लिया गया। सैन्य अफसर गुर्गों को जब उनकी अभद्रता बढ़ने पर अपनी पहचान बताने लगे तो उनको कहा गया कि यह धनंजय सिंह का ठेका है। आपको देख लेंगे। कुछ देर बाद गुर्गे ने फोन करके एक भईया को बुला लिया। काली सफारी से आए इस व्यक्ति ने भी सैन्य अफसर के साथ बदतमीजी की।  इससे पहले पिछले महीने ही एक लोको पायलट की इसी कैबवे के दौरान उसके गुर्गों ने जमकर पिटाई कर दी थी। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। सेना में कर्नल अपनी पत्नी को शताब्दी एक्सप्रेस पर छोड़ने लखनऊ जंक्शन आ रहे थे। कैबवे पहुंचते ही टोकन लेकर तीन गुर्गे कार के सामने खड़े हो गए। आगे की सीट पर उनकी पत्नी भी बैठी थीं। सैन्य अफसर ने जब इस तरह जबरन कार रोके जाने पर कहा कि यह तरीका गलत है। मैं सेना का एक जिम्मेदार अफसर हूं। इस पर गुर्गों और सैन्य अफसर में विवाद होने लगा। एक गुर्गा सैन्य अफसर का वीडियो बनाने लगा। इस पर सैन्य अफसर ने आपत्ति दर्ज