खराब प्रदर्शन करने वाले डीएम एसपी की सूची शासन ने किया जारी,जौनपुर, बनारस सहित इन जिलों के है नाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के जिलाधिकारियों का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इन जिलाधिकारियों को फरियादियों की समस्या न सुनना भारी पड़ेगा. इस लिस्ट में बलरामपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, एटा, अयोध्या, कन्नौज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर जिलों के डीएम शामिल हैं. इस सभी जिलों के जिलाधिकारियों से मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शीघ्र स्पष्टीकरण मांगा है। और इन जिलाधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है. खराब प्रदर्शन करने वाले SSP व SP खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों की भी सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में कई कमिश्नर, एसएसपी, एसपी के नाम शामिल हैं. जारी हुई लिस्ट में कानपुर नगर, गोंडा, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सीतापुर, अमेठी, कुशीनगर, बांदा, उन्नाव, बहराइच SP का नाम शामिल है. इसके अलावा खराब प्रदर्शन वालों में 5 मंडलायुक्त भी शामिल हैं. प्रयागराज, आजमगढ़, मिर्जापुर, गोरखपुर, वाराणसी मंडलायुक्त का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप काफी निराशाजनक रहा है। सरकार की योजनाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले नगर आयुक्त सहारनपुर, कानपुर, मेरठ, झांसी, गाजियाबाद आदि शामिल हैं।...