Posts

Showing posts from September 20, 2021

शैक्षणिक समय को लेकर आज माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसका संचालन  जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया । धरने का आयोजन प्रदेश नेतृत्व द्वारा अपने प्रांतीय कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए फसलों के क्रम में था। प्रदेश के विद्यालयों शैक्षणिक समय को बदलकर 8:00 बजे से 4:30 बजे तक चलाने को लेकर शिक्षक लंबे समय से आंदोलनरत हैं ।जिसके कारण आज प्रदेश भर के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में यह प्रदर्शन कार्यक्रम  हो रहा है। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह बहादुर सिंह ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि दिया सहमति के बाद भी सरकार ने हमारे मांगों को नजरअंदाज किया। पुरानी पेंशन योजना बहाली,तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण,चिकित्सीय सुविधा पर संगठन लंबे समय से आंदोलनरत हैं। प्रदेशमंत्री ने धरने के मुद्दों को शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह इस बात को लेकर धरने पर उपस्थित सभी को शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उपस्थिति के कारण धरने की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। जिला मंत्री

सफाई कर्मियों की बस्ती गन्दगी और जर्जर मकान देख भड़की छाया देवी जानें क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर । नगर पालिका क्षेत्र में श्रीमती छाया देवी  राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (सदस्य) का भ्रमण कार्यक्रम था जिसके अंतर्गत सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने सफाई कर्मचारियों की स्थिति को जाना और नगर पालिका क्षेत्र के सुपर कॉलोनी फिरोजीपुर का भ्रमण किया गया जहां पर सफाई कर्मचारी निवास करते हैं, भ्रमण के दौरान उनके द्वारा कॉलोनी में स्थित मकान जर्जर अवस्था में पाया गया जिसमें कभी भी दुर्घटना घट सकती  है। उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी को मकान के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने कहा वर्तमान समय में विभिन्न बीमारियां फैल रही है अतः जिस बस्ती में सफाई कर्मचारी निवास करते हैं उस बस्ती की अच्छी प्रकार सफाई कराई जाए, जिससे सफाई कर्मचारियों में किसी प्रकार के रोगों का संचरण न हो। इस अवसर पर ई.ओ. नगर पालिका संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

आटो स्वामी ने अपने ही आटो चालक को जानें क्यों मारी गोली, चालक पहुंचा अस्पताल, मालिक हुआ फरार

Image
जनपद प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में राजरूपपुर में एक आटो वाहन के मालिक ने चालक को गोली मार दी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि मालिक के कहने पर वह वाहन नहीं ले जा रहा था। पेट में गोली लगने से आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है, हालांकि वह अभी तक पकड़ में नहीं आया। धूमनगंज के जयरामपुर निवासी उमेश पासी आटो चालक है। वह जयंतीपुर के रहने वाले प्रवेश तिवारी का वाहन चलाता है। रविवार रात प्रवेश उससे राजरूपपुर में मिला और सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर से कुछ सामान आटो में लादकर ले जाने की बात कही। जिस पर उमेश ने कहा कि उसे सोमवार को कुछ काम है, इसलिए वह नहीं जा सकता। इससे आक्रोशित होकर प्रवेश तिवारी ने उसे तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर उमेश वहीं गिर पड़ा। आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो आरोपित भाग निकला। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रवेश तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्‍द ही वह पकड़ा जाएगा।

मुंगराबादशाहपुर के लोग विकास चाहते है तो 2022 के चुनाव में भाजपा को जितायें - सीएम योगी आदित्यनाथ

Image
जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित सार्वजनिक इन्टर कालेज के परिसर में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आये और सपा बसपा सहित कांग्रेस पर हमलावर रहे और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करते प्रदेश में सभी के विकास के लिए काम कर रही है। वर्ष 2017 से पहले और आज की सरकार के कामकाज में बड़ा अन्तर है। पहले एक परिवार का विकास हो रहा था आज पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है।  सीएम योगी जी ने कहा मुंगराबादशाहपुर विधानसभा की जनता 2017 के चुनाव में यदि भाजपा को जिताया होता तो आज इस क्षेत्र के विकास की स्थित कुछ और होती आज इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 250 करोड़ की परियोजनाओ का शिलान्यास जो हो रहा है बहुत पहले हो गया होता। फिर कहा कि इसी जनपद में जहां से भाजपा के विधायक है वहां पर एक हजार से लेकर ढाई हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओ से विकास का कार्य तेज गति से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने

आम और इमली की शादी, विदाई के समय उपहार में मिला खाद और खुरपा, जानें क्या है पूरी कहानी

Image
  आपने शादी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन आम और इमली की शादी नहीं देखी होगी। प्रदेश के जनपद सीतापुर में इसी तरह की अनोखी शादी संपन्न कराई गई है। इस शादी में बाकायदा शादी का कार्ड छपवा कर इलाके में बंटवाया गया और लोगों को बारात के लिए आमंत्रित किया गया। आम और इमली की शादी में 400 से अधिक जनता बराती पहुंचे और भोजन किया। इतना ही नहीं जब बारात की विदाई की गई तो उसे उपहार स्वरूप खुरपा और खाद दिया गया। इस शादी में अधिकारी से लेकर इलाके के किसान भी पहुंचे। आपको बता दें कि पिसावा इलाके के मुल्ला भीरी बाबा स्मृति वाटिका मुस्तफाबाद में आम और इमली के विवाह के साथ 51 बाग स्थापित किए गए। इस बारात में जिले के सीडीओ अक्षत वर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन में कठिना नदी को बचाने के लिए उसके इर्द-गिर्द 1500 पौधों का रोपण किया गया।  कार्ड पर चिरंजीव रसाल (आम) और आयुष्मति (इमली) का विवाह कराया गया। यह विवाह अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। इस कार्ड में दर्शनाभिलाषी सरकारी विभाग और स्वागत के लिए कठिना संरक्षण समिति का नाम छपवाया गया था। कठिना न

प्रवक्ता पद के आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को 3.34 लाख परिक्षार्थियों ने जानें क्यों छोड़ दिया

Image
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए रविवार को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा तकरीबन 3.34 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति महज 32.03 फीसदी रही। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे की पाली में आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस बार विषयवार परीक्षा केंद्र आवंटित किए थे। ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को भी दूसरे जिलों में सेंटर आवंटित कर दिए गए। कोविड के दौर में केंद्र आवंटन की व्यवस्था से अभ्यर्थी पहले ही नाराज थे और रविवार को हुई परीक्षा में यह साबित भी हो गया। प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए 491370 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। आयोग ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 के लिए प्रदेश के 16 जिलों में 1055 केंद्र बनाए थे। आयोग की परीक्षाओं में महिलाओं को उनके गृह जनपद में ही सेंटर आवंटित किए जाते हैं, लेकिन इस बार विषयवार केंद्र आवंटित किए गए। कुल 16 विषयों में भर्ती होनी है, सो प्रत्येक जिले में एक विषय के अभ्यर्थियों के लिए केंद्र आवंटित किए गए। परीक्षा केंद्र प्रयागराज समेत आगरा, अयोध्या