Posts

Showing posts from October 11, 2021

मोबाइल फ्राड से बचने की जानकारी दी गईकार्यशाला में अनचाहे कॉल समेत कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को दूरसंचार जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उमानाथ सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश पूर्व लखनऊ की ओर से आयोजित किया गया।  इस मौके पर मुख्य वक्ता डायरेक्टर  दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश (ईस्ट ) नीतीश कटारिया  ने मोबाइल फ्रॉड से बचने के जानकारी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोबाइल रेडिएशन का मानव शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । इसी क्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर, दूरसंचार विभाग लखनऊ श्री देवांशु शुक्ला ने कहा कि कैसे मोबाइल उपभोक्ता अनचाहे कॉल से बचे । उन्होंने बताया कि उपभोक्ता 1909 पर एसएमएस करके अनचाहे कॉल से छुटकारा पा सकता है । एडिशनल डायरेक्टर ,दूरसंचार विभाग रविन्द्र वर्मा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय अवैध कॉल से दूरसंचार विभाग को करोड़ों के राजस्व हानि का सामना करना पड़ता है। इन्होंने साइबर स्वच्छ केंद्र के बारे में कहा कि इसके माध्यम से हम

कोयले के संकट का असर जानें किन प्रदेशों के प्रकाश पर पड़ने वाला है, बिजली उत्पादन हुआ कम

Image
विद्युत उत्पादन में अग्रणी मानी जाने वाली ऊंचाहार की विद्युत तापतीय परियोजना पर छाया कोयले का संकट गहराता जा रहा है। इसके कारण  प्रबंधन को दूसरी इकाई भी बंद करना पड़ा। हालांकि जिम्मेदार इकाई की मरम्मत को लेकर बंद किए जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना पर कोयले का संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसके चलते बीती गुरुवार को सबसे अधिक विद्युत उत्पादन वाली छठीं इकाई को बंद कर दिया गया था। इस बीच अन्य इकाइयों को भी आधे से कम भार पर चलाया जा रहा था। दो दिनों से परियोजना में कोयले की एक भी रैक न आने के चलते शनिवार की रात परियोजना प्रबंधन को दूसरी ईकाई को भी बंद करना पड़ा। हालांकि दूसरी इकाई बंद होने के कुछ ही देर बाद कोयले की दो रैक परियोजना आ पहुंची है। बताते चलें कि परियोजना में सभी छह इकाईयों को‌ संचालित करने के लिए चौबीस घंटे में 30 हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है। ऐसे में दूसरे तीसरे दिन आने वाली एक या दो कोयले की रैंकों (आठ से दस हजार मीट्रिक टन) से परियोजना प्रभावित हो गई है। इसके चलते दूसरी इकाई को भी बंद करना पड़ा। लगातार बंद हो रही इकाइयों के बी

किसान यात्रा के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसली तो जानें क्या कह गये नरेश उत्तम

Image
समाजवादी पार्टी की किसान नौजवान यात्रा  को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम आज जालौन पहुंचे थे। जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। लेकिन स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गई जब जनसभा के दौरान वह मंच पर सोते हुए दिखाई दिए और खुद उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता इसका वीडियो बनाकर उनकी खिल्ली उड़ाने लगे। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसके मुकाबले ये तो कुछ भी नहीं। हुआ ये कि प्रेस वार्ता के दौरान जबकि तमाम मीडिया कर्मी बैठे हुए थे और कुछ चैनल लाइव भी कर रहे थे उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की जुबान फिसल गयी। और वह भी ऐसी फिसली कि उन्होंने कह दिया कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने किसानों को तबाह कर दिया है। इस पर सारे कार्यकर्ता सन्न रह गए।  किसानों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं समाजवादी पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम  किसान नौजवान यात्रा को लेकर जालौन के कोंच पहुंचे। जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया

फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार अब सलाखों के पीछे, जानें क्या है पूरी कहानी

Image
फर्जी आईपीएस बनकर परिषदीय स्कूल के शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाला प्रतियोगी छात्र गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ ने उसे सिविल लाइंस से पकड़ा। इस दौरान वह बकायदा वर्दी पहने हुआ था। उसके कब्जे से मोबाइल, स्कूटी समेत उस शिक्षक से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसको वह ब्लैकमेल कर रहा था। एसटीएफ ने उसे सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया है, जिससे देर रात तक पूछताछ जारी रही। एसटीएफ अफसरों ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि फर्जी आईपीएस बनकर ब्लैकमेल करने वाला हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास आने वाला है। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि खुद को एसटीएफ लखनऊ में तैनात आईपीएस अफसर रविंद्र कुमार पटेल बताने वाला युवक असल में विपिन कुमार चौधरी निवासी बड़ी अढ़ौली, कुम्हियावां थाना महेवाघाट है। वह वर्तमान में राजरूपपुर में किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह ने बताया कि आरोपी ने रौब दिखाकर मनकापुर प्राथमिक विद्यालय, कौशाम्बी में तैनात सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह के संबंधित रिकॉर्ड व

आइए जानते है मां कैसे बन गयी अपने पुत्र की हत्यारिन, अब कानूनी पचड़े में फंसी

Image
मां अक्सर अपने बच्चों को डांटती मारती रहती हैं। लेकिन पुत्र की हत्यारिन नहीं बनना चाहेगी लेकिन कुछ घटनाये ऐसी भी घटती है जो मां के जीवन में हमेशा सालती रह सकती है यहां भी ऐसा ही कुछ हो गया है मामूली बात पर एक मां ने बेटे को डंडा मारा तो वह डन्डा उसका काल बन गया। बेटे की तत्काल मौत हो गई इस हादसे से मां का बुरा हाल है वह बेटे की लाश पर फूट फूटकर रोए जा रही है। किसी तरह मां को अलग कर पुलिस ने मृत बेटे का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के उत्तरा गौरी गांव का है। यहां रामकुमार नाम का किसान अपनी पत्नी कलावती और चौबीस वर्षीय बेटे रवि शंकर के साथ रहता है। खेती ज़्यादा न होने और पिता की वृद्धावस्था के चलते घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कोरोनाकाल के बाद से ही बेटा विजय भी बेरोज़गारी का शिकार था, घर में खाली बैठने की वजह से मां कलावती उसे अक्सर ताना मारा करती थी। आज फिर मां कलावती ने बेटे रविशंकर को कामकाज के लिए जाने को कहा, तो उसने पलटकर मां को जवाब दे दिया। जवाब से नाराज़ मां ने उसे पास में पड़े लकड़ी के डंडे को हाथ में लेकर दौड़ा लिया। बेटा भ