Posts

Showing posts from November 29, 2021

रोडवेज की बस में आग 14 यात्री झुलसे,सभी का उपचार जारी,दो यात्रियों की हालत गंभीर, पुलिस घटना की जांच में जुटी

Image
लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टांडा गांव के पास खड़े ट्रक से टकराने के बाद आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस आग का गोला बन गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस डिवाइडर पार करके दूसरी पार जा पहुंची। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह चीख-पुकार बजाते हुए बस से जान बचाकर यात्री बाहर निकले। इस दौरान 14 यात्री झुलस गए। इसमें से नौ यात्रियों को सीएचसी हरचंदपुर, जबकि छह यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। आग से यात्रियों का सामान समेत बस पूरी तरह जल गई।  बताया जा रहा है कि चालक गाना सुनने के लिए कान में लगाए लीड ठीक कर रहा था। इसी वजह से बस अनियंत्रित हुई और ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। शाम करीब चार बजे आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस रायबरेली से लखनऊ जा रही थी। बस पर करीब 60 यात्री सवार थे। हाईवे पर टांडा गांव के पास पहले से एक ट्रक खड़ा था। अनियंत्रित बस पीछे से खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस डिवाइडर पार करके दूसरे हिस्से म

05 दिसम्बर को लोक सेवा आयोग की परीक्षा के सेन्टरों में बदलाव देखें सूची

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 5 दिसंबर होने वाली परीक्षा के कई एग्जाम सेंटरों में बदलाव किया गया है। यूपीपीएससी ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट   uppsc.up.nic.in   सूचना जारी की गयी है। लोक सेवा आयोग के नोटिस के अनुसार, कानपुर नगर के एक परीक्षा केंद्र में आंशिक बदलाव किया गया है। आयोग के इस बदलाव से रोल नंबर 035486 से 040388 रोल नंबर तक के अभ्यर्थी प्रभावित हैं। वहीं लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रां के पते में संशोधन किया गया है। इन अभ्यर्थियों को पहले से दिए गए परीक्षा केंद्र के पते- "परीक्षा उपकेंद्र कोड-41/018 एब विद्यालय इंटर कॉलेज मॉल रोड अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल ऑफिस नौबस्ता कानपुर" के स्थान पर परीक्षा उपकेंद्र कोड-41/018 एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, मॉल रोड  अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल कानपुर नगर किया गया है।

मासूम कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना से नाराज अभिभावक और अधिवक्ताओ ने किया प्रदर्शन

Image
स्कूल में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर लोगों में आक्रोश है। दरिंदगी से नाराज अधिवक्ताओबड़ा गुस्सा कचहरी परिसर में फूटा । सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। तो दूसरी ओर आज सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक गण स्कूल पहुँच कर जबरदस्त हंगामा किया है। घटना से अन्य छात्राओं के अभिभावक भी दहशत में हैं। आक्रोशित अभिभावक स्कूल की शाखा के सामने बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग की और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भी आवाज़ उठाई। हंगामा बढ़ने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को अंदर बुलाकर उनसे बातचीत की। स्कूल ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक ने खुद अभिभावकों से बातचीत की और भविष्य में ऐसी किसी तरह की घटना न हो इसे लेकर आश्वस्त करने की कोशिश की। अभिवावकों ने सात सूत्रीय एजेंडे में स्कूल के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित गोल्डन जुबली कार्यक्रम को तुरंत स्थगित करने की भी मांग की है। अभिवावकों एजेंडा के बारे में बताया कि प्रिंसिपल नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दें। सपोर्टिंग स्टाफ और सभी स्वीपर्स का बैकग्राउंड चेक किया

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा की नयी तिथि घोषित,पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हुई थी

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टीईटी-2021 की नई तारीख का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का रविवार को पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा को रद करने के बाद सरकार ने नई तारीख भी घोषित कर दी है। सरकार अब 26 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन कराएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि हम परीक्षार्थियों के साथ न्याय करेंंगे और एक महीने के अंदर ही परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 2554 परीक्षा केंद्रों पर 21,65,181 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2554 केंद्रों पर 12,91628 को शामिल होना था। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1747 केंद्रों पर 8,73,553 को शामिल होना था। यूपीटीईटी 2021 की नई तारीख 26 दिसंबर घोषित की गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र ने पहले इसी तारीख का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने पहले परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। उन्होंने इसका कारण बीते वर्ष परीक्षा ना होना बताया था। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। उसके बाद 28 नवंबर की

आखिर जिम्मेदार सरकारी तंत्र का शहीद स्तम्भ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया क्यों है ?

Image
जौनपुर। शहीदों के सम्मान के प्रति राजनैतिको से लेकर प्रशासनिक लोंगो द्वारा चाहे जितने दावे किये जाते रहें है लेकिन जमीनी हकीकत से रूबरू होने पर सच की पोल खुल ही जाती है। ऐसा ही एक शहीद स्तम्भ का मामला प्रकाश में आया है जहां कूड़ो का अम्बार लगा हुआ है। ग्रामीण जनों द्वारा लगातार प्रशासन के जिम्मेदार लोंगो का ध्यानाकर्षण किये जानें के बाद भी जब सरकारी अमला नहीं ध्यान दिया तब गांव के ग्रामीणों को शहीद स्थली की साफ सफाई का दायित्व संभालना पड़ा है।  जी हां जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर मुफ्तीगंज बाजार में शहीद जंग बहादुर पाठक का एक स्तम्भ बना हुआ है जहां कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। जिसका लोकार्पण पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्ती ने किया था। स्व जंग बहादुर पाठक के बिषय में बताया जाता है कि स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान इनके द्वारा जनपद मुख्यालय पर 44 अंग्रेजो की मार गिराया गया था अंग्रेजी सेना तलाश करते हुए केराकत क्षेत्र स्थित पसेवां के पास से जंग बहादुर पाठक गिरफ्तार हो गये और कारावास में डाल दिया अंग्रेजी हुकूमत की असह्य प्रताड़ना से वे शहीद हो गये। इसके बाद पूर्व प्र

स्व माता पिता की याद में 500 गरीबों को बाटा कंबल

Image
जौनपुर। मछलीशहर तहसील स्थित रामपुर कटा हित (चक इंगलिश) निवासी मुंबई के उद्योगपति राम उजागीर सेठ ने अपने स्वर्गीय  माता-पिता की याद प्रतिवर्ष ठंडक के समय गरीबों को जाड़े से बचाव के लिए कम्बल वितरित करने के कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी 500 गरीब जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अथिति  चित्रकूट के जिला जिला जज  आर के चौधरी ने कहा कि गरीबों की सेवा ही दुनियां का सबसे बड़ा धर्म है हर सक्षम व्यक्ति चाहिए कि गरीब व्यक्ति यथासंभव मदद करें। गरीबों की सेवा से बड़ा पुण्य इस धरती पर कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक  लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाज के हर वर्ग को अपनी हैसियत के हिसाब से गरीबों की मदद करनी चाहिए।  युवा नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि आज समाज में इस बात पर जोर देना चाहिए थी कौन वास्तव में गरीब है और उसकी मदद अवश्य की होनी चाहिए ।आज के इस शर्दी के मौसम में गरीबो को ठंडक से बचाने का जो काम कर रहे है इसका कोई जोड़ नहीं है । लोगो को ऐसे लोगो से सीख लेने की जरूरत है । आयोजक उद्योगपति राम जागीर सेठ

सशक्त लोकतंत्र का प्रहरी है सचेत मतदाता : डॉ.राकेश कुमार यादव

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जनपद जौनपुर के विभिन्न महाविद्यालयों में आज मतदाता जागरूक जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ का आयोजन किया गया।  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर ,जौनपुर में प्राचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार निर्मल के संरक्षकत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ में समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सचेत मतदाता सशक्त लोकतंत्र का प्रहरी है।उन्होंने स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई साथ ही साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रेरित करने हेतु  छात्रों का आह्वान किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ  अवधेश कुमार मिश्र, डॉ उदय प्रताप सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज सबरहद,शाहगंज में प्राचार्य तबरेज आलम ने छात्रों एवं स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता शपथ दिलाई। एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय ऊंचगांव, दुमदमा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में

कांग्रेस की सभाओं में आने वाली भीड़ क्या कांग्रेस वोट बैंक का हिस्सा बन पायेगी ?

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रतिज्ञा रैलियों में जुट रही भीड़ को देखकर कांग्रेस उत्साहित है। तीस साल से भी ज्यादा अरसे के बाद पार्टी की जनसभाओं में इतनी भीड़ जुटी है। पर जनसभाओं में जुटती यह भीड़ कांग्रेस के लिए चुनौती बनती जा रही है, क्योंकि पार्टी के पास भीड़ को वोट में बदलने के लिए जमीनी स्तर पर संगठन नहीं है। वहीं, पार्टी के पास जिताऊ उम्मीदवारों का भी अभाव है। ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के जरिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीतिक अभियान को जमीन तक ले जाने की कोशिश कर रही हैं। महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के ऐलान के साथ उन्होंने लड़कियों को स्कूटी और आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि का भी वादा किया है। ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि क्या कांग्रेस चुनाव में सत्ता की दहलीज तक पहुंच पाएगी ? सत्ता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस को अपने वोट प्रतिशत को कम से पांच गुना बढ़ाना होगा। वर्ष 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बावजूद कांग्रेस को सिर्फ छह फीसदी वोट मिले थे। ऐसे में प्रियंका को वोट प्रतिशत को छह फीसदी से बढ़ाकर 30 प्र

बेटे से परेशान पिता ने अपनी दो करोड़ रुपए की सम्पत्ति जानें क्यों किया डीएम के नाम

Image
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बुजुर्ग ने अपनी सारी सम्पत्ति आगरा के जिलाधिकारी के नाम कर दी है. बुजुर्ग व्यक्ति ने वसीयत की कॉपी भी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर दी है. बजुर्ग ने स्वयं इसकी जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संपत्ति लगभग दो करोड़ रुपये की है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पेशे से मसाला व्यापारी हैं और वह अपने बड़े बेटे से बहुत परेशान रहते हैं. बुजुर्ग का का कहना है कि काफी सोच समझने के बाद उन्होंने उक्त कदम उठाया है. आगरा के पीपलमंडी निरालाबाद निवासी गणेश शंकर पांडेय ने करीब 225 वर्ग गज की प्रॉपर्टी आगरा के जिलाधिकारी के नाम लिखवा दी है. बुजुर्ग ने पत्रकारों को बताया, ‘‘घर में किसी चीज की कमी नहीं है. सब आराम से चल रहा है. उनका बड़ा बेटा दिग्विजय, बहू और दो पोते-पोती उनके साथ ही रहते हैं लेकिन कुछ समय से दिग्विजय उसने लगातार संपत्ति के एक चौथाई भाग की मांग कर रहा है, जो उनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण है.'' पांडेय का कहना है कि उन्होंने कई बार कोशिश की कि दिग्विजय को व्यापार पर बैठाया जाये या उसे समझाया जाये लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं है औ

पाक्सो एक्ट को लेकर हाईकोर्ट हुई शख्त उपबंधो पर अमल न करने पर दिया यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पाक्सो एक्ट के उपबंधों पर अमल न करने को गंभीरता से लिया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव बाल कल्याण और डीजीपी को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर बताने का निर्देश दिया है कि जुनैद केस के निर्देशों की अवहेलना करने वाले पुलिस अधिकारियों व बाल कल्याण समिति के अधिकारियों के खिलाफ क्या करवाई की गई है। कोर्ट ने दोनों शीर्ष अधिकारियों को कानून और कोर्ट के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई आठ दिसंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने फतेहपुर के जयहिंद उर्फ बाबू की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा कि डीजीपी ने पुलिस को सर्कुलर जारी कर जुनैद केस के निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया है किंतु अनुशासित पुलिस बल अपने अधिकारी के आदेश की भी अवहेलना कर रहा है। यदि पुलिस डीजीपी के आदेश नहीं मानती तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। कोर्ट ने आदेश की अवहेलना करने वाले मामलों का व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर डीजीपी से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि बाल कल्याण समिति ने कोई वकील नहीं रखा, इसलिए पता नहीं कि

टीईटी साल्वर गिरोह का हुआ भन्डाफोड़, दो गिरफ्तार,एक जौनपुर दूसरा सोनभद्र का निकला

Image
  जौनपुर। टीईटी परीक्षा के दौरान पर्चा आऊट होने की खबर वायरल होते ही जहां परीक्षा निरस्त कर दिया गया वहीं पर विभाग में खलबली मच गयी पुलिस सक्रिय हुई तो उसमें जौनपुर का युवक शामिल रहा। बतादे टीईटी पेपर में सॉल्वर गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए यूपी एसटीएफ ने रविवार को जौनपुर के ललित कुमार यादव और सोनभद्र के अनुराग कश्यप को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। ललित अभ्यर्थी तो वहीं अनुराग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। बनारस के सोनू कुमार की तलाश एसटीएफ कर रही है।   एसटीएफ प्रयागराज इकाई के अनुसार प्रयागराज के झूंसी न्याय नगर स्थित डीएनएमएस गर्ल्स इंटर कालेज केंद्र पर सुबह की प्रथम पाली में सोनभद्र चोपन के दल्ला नई बस्ती निवासी अनुराग कश्यप को गिरफ्तार किया गया। यह शंकरगढ़ के रहने वाले अजय सिंह पटेल के कहने पर ढाई लाख रुपये के लिए सॉल्वर बनकर परीक्षा देने पहुंचा था। एसटीएफ उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर व्हाट्सएप चैट और सीडीआर के जरिए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। वहीं एसटीएफ लखनऊ इकाई ने प्रयागराज झलवा स्थित सरोजनी देवी गर्ल्स इंटर कालेज में अभ्यर्थी ललित कुमार