राज्य मंत्री ने दैवी आपदा पीड़ितों को दी सहायता राशि
जौनपुर । सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत जनापुर (सतहड़ा) में विगत कुछ दिन पूर्व दैवीय आपदा के चलते कुछ परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे, आज चार अलग-अलग परिवारों जिसमें भीम पुत्र रामकुमार , शोभोवती पत्नी संतलाल , सुमित्रा पत्नी दयाराम , सुशीला पत्नी नंदलाल को प्रति परिवार 5200/- रुपए एवं एक परिवार मानवता पत्नी पमजल को 95000/- रुपए की आर्थिक रूप से मदद आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दिया गया है । इस दौरान उपज़िलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।