Posts

Showing posts from September 19, 2020

राज्य मंत्री ने दैवी आपदा पीड़ितों को दी सहायता राशि

Image
  जौनपुर । सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत जनापुर (सतहड़ा) में विगत  कुछ दिन पूर्व दैवीय आपदा के चलते  कुछ परिवारों  के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे, आज चार अलग-अलग परिवारों जिसमें  भीम पुत्र रामकुमार , शोभोवती पत्नी संतलाल , सुमित्रा पत्नी दयाराम , सुशीला पत्नी नंदलाल को प्रति परिवार 5200/- रुपए एवं एक परिवार मानवता पत्नी पमजल  को 95000/- रुपए की आर्थिक रूप से मदद आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री  गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दिया गया है । इस दौरान उपज़िलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।                

शाहगंज भरौली हत्या काण्ड के लिए जनता पुलिस को मानती है जिम्मेदार

Image
जौनपुर । जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित ग्राम भरौली में आज हुए गोली कान्ड के मामले में यदि स्थानीय पुलिस समय रहते हस्तक्षेप कर विवाद का निस्तारण करा देती तो सायद इस गम्भीर घटना को रोका जा सकता था। इसलिए यदि घटना के लिये थाना शाहगंज की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। ऐसा क्षेत्रिय जनो का मानना है।  यहां बतादे कि थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भरौली निवासी इश्तियाक एवं तारिक  परिवार के बीच विगत लगभग एक वर्ष से अधिक समय से रास्ते का विवाद चला आ रहा था। इस विवाद को लेकर दोनों परिवारों में कई बार मार पीट की नौबत आयी भी थी। इस मामले को इश्तियाक ने पुलिस एवं स्थानीय राजस्व विभाग के पास ले गये थे कि समस्या का निराकरण हो सके। लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम आज रहा कि निजी लाईसेंसी असलहा से दिन दहाड़े गोली चली और एक युवक की हत्या हो गयी तथा एक व्यक्ति जीवन मौत से जूझ रहा है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ सो अलग बात है।  घटना के बिषय में बता दे कि आज सुबह लगभग 11 बजे दिन में विवादित रास्ते के मामले को लेकर ...

मोदी जी के जन्मदिन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंत्री ने दिव्यांगो को वितरित किया उपकरण

Image
  जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर आयोजित  सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सदर विधानसभा क्षेत्र  के करंजाकलां ब्लाॅक परिसर में आवास विकास एव शहरी नियोजन, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव  द्वारा दिव्यांग जनो को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर व बैशाखी वितरण किया गया।     वितरण के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी स्वयं जागरूक होकर अपने आस-पास सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें। कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं क्षेत्रीय संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ श्याम मोहन अग्रवाल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने किया। आभार मण्डल अध्यक्ष करंजाकला राजकेशर पाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, धर्मेन्द्र मिश्रा, मदन सोनी, राजकेशर पाल, जिलामंत्री राजू ’दादा’, सभासद मनीष ...

मुख्यमंत्री योगी जी से आप का सवाल: लोकतंत्र मे कोई मुद्दा उठाना क्या म देश द्रोह है - अनुराग मिश्रा

Image
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने प्रदेश सरकार के मुखिया से सवाल किया है कि योगी जी बतायें क्या ब्राह्मणों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देश द्रोह है ?, क्या दलितों की हत्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है ?, क्या पिछड़ों की हत्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है ? , संजय सिंह ने इसी समाज के साथ हो रहे जुल्म एवं अन्याय के  मुद्दे को उठाया तो योगी जी की पुलिस मुकदमा दर्ज करा दी है । योगी जी आम आदमी पार्टी और संजय सिंह आगे भी ये मुद्दे उठाती रहेगी चाहे आप जेल भेज दो या सूली चढ़ा दो उत्तर प्रदेश में योगी जी ने “कोरोना घोटाला “ किया है 800 रुपये का आक्सीमीटर 5000 रु में ख़रीदा 1600 रुपये का थर्मोमीटर 13000 रु में ख़रीदा 800% तक कमीशन खाया जब लोग कोरोना से मर रहे थे योगी सरकार शमशान में दलाली खा रही थी क्या ये मुद्दा उठाना देशद्रोह है सरकार संजय सिंह को जेल भेजकर हमारी आवाज़ दबा नही सकती आप का एक एक कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगा संजय सिंह कल लखनऊ में अपनी गिरफ़्तारी देंगे ।

सेवा सप्ताह के तहत गरीबों को किया खाद्यान वितरित

Image
 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी मल्हनी विधानसभा के मंडल परशुरामपुर में रागिनी सिंह एवं जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत शुक्ला और मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र के देखरेख में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया, तत्पश्चात  मन्दिर में सफाई का कार्य किये और गरीबो में राशन वितरित किये।  इस अवसर पर  विनीत शुक्ला ने कहा कि 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में सेवा के अलग-अलग काम कर रहे हैं, चाहे वो अस्पताल में फल वितरण हो, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान या फिर कोई और अन्य सामाजिक कार्य, इस देशव्यापी 'सेवा सप्ताह' अभियान के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है।

संकट काल में गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य: लालचंद यादव

Image
जौनपुर । कुलाधिपति एवं  राज्यपाल, उत्तरप्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रो0 निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्दीकपुर, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में गोद लिए गए जाफरपुर, करंजाकला गांव में गरीबों को 1675 मास्क,500 साबुन एवं 1000 विटामिन सी की गोलियां गरीबों, बच्चों बुजुर्गों, महिलाओं में वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी तथा गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रबंधक लालचन्द्र यादव लाले ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है, कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है और सबसे बढ़कर खुशी इस बात की है कि हमारे विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति इन सामाजिक कार्यों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं। विशिष्ठ अतिथि डॉ रमाशंकर यादव प्राचार्य रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम रासेयो समन्वयक राकेश कुमार यादव की देख-रेख एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुभाष यादव, डॉ पंकज यादव तथा क...

उड़ी कानून की धज्जी: फिर चली गोली बेटा की मौत पिता की हालत नाजुक

Image
जौनपुर । जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित भरौली मे आज गोलियों की तड़तड़ाहट ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक गोली चलाने वाला पुलिस पकड़ से दूर जा चुका था।  बतादे थाना क्षेत्र स्थित भरौली गांव में दो पट्टीदारों  तारिक और इस्तियाक के बीच आपसी गहरी रंजिस थी।  आज लगभग 11.30 बजे के आसपास दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके कारण आपस में मार पीट शुरू हो गयी। एक पक्ष  तारिक ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से पट्टीदार इश्तियाक एवं उसके बेटे ओसामा पर गोलियों की बौछार कर दिया जिससे ओसामा की मौके पर ही मौत हो गयी है। इश्तियाक गम्भीर रूप से जख्मी हालत में जिला अस्पताल उपचार के भेजा गया है । घायल की हालत नाजुक बतायी जा रही है । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शाहगंज एवं सीओ सहित पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती तब तक हत्यारा फरार हो गया था।  हलांकि की वादी की तहरीर पर नामजद मुकदमा लिखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इसे खासा गम्भीरता...