Posts

Showing posts from January 25, 2022

अखिलेश हत्याकांड का चौथा अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Image
  जौनपुर। थाना सिकरारा की पुलिस ने अखिलेश जायसवाल हत्याकांड के चौथे अभियुक्त मनोज सिंह उर्फ रिशू सिंह निवासी खुन्सापुर थाना बक्शा को  दिल्ली से गिरफ्तार कर जौनपुर लाने के पश्चात हत्याकांड को लेकर दर्ज मुअसं 01/22 धारा 365, 302, 201, 120 बी,  34 भादवि के तहत विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है।  बता दे कि विगत माह दिसम्बर 21 की 30 तारीख  की रात को थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित खपरहा बाजार से अखिलेश जायसवाल का अपहरण कर रात में बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसे जिन्दा जला दिया गया था। इस हत्याकांड के तीन अभियुक्त राज कुमार सिंह, दीपक सिंह और अमन सिंह को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन मनोज सिंह उर्फ रिशू फरार था। जिसे सिकरारा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और आज दर्ज मुकदमा उपरोक्त में जेल भेज दिया है। इस तरह पुलिस ने इस हत्याकांड के सभी अपराधियों को सलाखो के पीछे डाल दिया है।  इस घटना ने एक बार फिर से प्रदेश की सरकार को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है आखिर कैसा कानून का राज है कि व्यापारी का अपहरण कर उसे इतना मारा कि मरणासन्न हो गया बाद में जिन्दा जला दिया क

टीचिंग लर्निंग, रिसर्च एवं रिसोर्स समेत कई ‌बिंदुओं पर हुई चर्चा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग संकाय के विश्वेश्वरैया हाल में एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त करने के लिए की जा रही तैयारियों के संदर्भ में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मंगलवार को एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता एनआईआरएफ समिति के संयोजक प्रोफेसर राम नारायण द्वारा की गई। एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए बनाए गए प्रारूप के छह बिंदुओं टीचिंग लर्निंग एवं रिसोर्स, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज, ग्रेजुएशन आउटकम्स आउटरीच इंक्लूजिविटी एंड परसेप्शन के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई ।‌ इन बिंदुओं का पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण रज्जू भैया संस्थान के वैज्ञानिक डॉ सुजीत कुमार चौरसिया द्वारा किया गया । बैठक में परिसर के सभी संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष  एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। उक्त उद्देश्य से छात्रों द्वारा लिए जाने वाले फीडबैक फॉर्म के विभिन्न बिंदुओं पर डॉ अनु त्यागी द्वारा चर्चा की गई। एनआईआरएफ समिति के सदस्यों डॉ मनीष कुमार गुप्ता,  डॉ मनीष प्रताप सिंह,  विजय बहादुर मौर्य,  मंगला प्रसाद एवं  सुशील कुमार एनआईआरएफ की तैयारियों को लेकर प्रयासरत हैं।

मतदान करना हम सब का कर्तव्य-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर मोहम्मद हसन पी जी कालेज एवं स्व नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज मल्हनी बाजार के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर जौनपुर शहर के एवं मल्हनी बाजार के अनेकों क्षेत्रों में जागरूकता पैदा किया। इस अवसर मुख्य अतिथि हिमांशु नागपाल आईएएस एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार पवन सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने किया। प्राचार्य डॉ कादिर ने बुके एवं पुष्प देकर स्वागत किया इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने सभी को मतदाता के संबंधित शपथ दिलायी एवं हरी झंडी देकर रैली मोहम्मद हसन गेट से एवं मल्हनी बाजार से रवाना किया सभी ने स्लोगन के साथ जौनपुर के हर नागरिक को मतदान के लिए जागरूक भी किया इस मौके प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ जीवन यादव,डॉ अजय विक्रम सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ सिकंदर यादव,अहमद अब्बास खान,साबिर खान छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मजबूत लोकतन्त्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी है जरूरी- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
सात मार्च को अधिक मतदान करने की जनपद वासियों से प्रशासन ने की अपील  जौनपुर। जनपद में आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी विधानसभा में आरओ एवं सभी विभागों में विभागाध्यक्ष तथा मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओ को मतदान  की शपथ दिलायी गयी। मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकरी ने छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित अन्य लोगों को मतदाता शपथ दिलायी और कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई तथा निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना घोषित हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है इसलिए जनपद के सभी मतदाता विधानसभा चुनाव में 07 मार्च को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करे, जिससे मजबूत लोकतंत्र की

सचेत मतदाता सशक्त लोकतंत्र के है प्रहरी: प्रो.निर्मला एस. मौर्य

Image
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर के एनएसएस,रोवर्स-रेंजर्स,एक्टिविटी क्लब,आईक्यूएसी एवं महिला अध्ययन केंद्र के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन हुआ।  इस वेबिनार में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहां कि सचेत मतदाता सशक्त लोकतंत्र के प्रहरी हैं।वेबीनार में उपस्थित लोगों को कुलपति ने मतदाता शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रो.आर.एन. त्रिपाठी ने कहां की मतदान भारत की मूल आत्मा के विस्तार का अधिकार है।उन्होंने विस्तार से एक-एक वोट का महत्व के बारे में बताया।स्वागत भाषण प्राचार्य, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर प्रो.बी.के. निर्मल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य, तिलकधारी पीजी कॉलेज,जौनपुर प्रो.आलोक कुमार सिंह ने दिया।कार्यक्रम का संचालन एवं रूपरेखा एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव तथा तकनीकी सहयोग डॉ. शशिकांत यादव एवं डॉ. धीरेंद्र चौधरी ने किया।इस अवसर पर प्रो.मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, संयोजक

सासंद श्याम सिंह यादव का आगमन 27 जनवरी को,30 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों में लेगे भाग

Image
जौनपुर। जौनपुर के सासंद श्याम सिंह यादव, अपने लोक सभा क्षेत्रमें  27 जनवरी 2022 की सुबह से 30 जनवरी 2022 की दोपहर तक रहेंगे। प्रतिदिन प्रातः से 11 बजे तक लोगों से मुलाक़ात करने के बाद पूर्व में नियत कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र भ्रमण करेंगे और जनता मिल कर समस्याओ से अवगत होने के बाद जन समस्याओ का निस्तारण करायेंगे। 

पुलिस मुठभेड़ में 06 लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश को पैर में लगी गोली

Image
  जौनपुर । जनपद में थाना कोतवाली मड़ियाहूं की पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ में एक लूट गैंग के आधा दर्जन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश मो0 गुरफान  पुलिस की गोली से घायल हो गया है । बदमाशो के कब्जे से चोरी की एक सेन्ट्रो कार, लूट का मोबाइल फोन व तमंचा कारतूस आदि बरामद हुआ है ।  इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जारी बयान में बताया है कि सोमवार / मंगलवार की रात्रि में थाना मडियाहूँ अन्तर्गत बसुही पुलिया के पास ग्राम सरौना में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है हलांकि 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त गुफरान को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि 10 जनवरी  की रात्रि मे थाना क्षेत्र मडियाहूँ मे ट्रक लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण चार पहिया गाडी से बसुही नहर पुलिया की तरफ किसी लूट की घटना को अन्जाम देने के लिए आ रहे है इस समय पर थाना से अन्य फोर्स लेकर इन्सपेक्टर मडियाहूँ बसुही नहर पुलिया के पास पहुंचे कि देखा कि जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सै

आइए जानते है सपा ने टिकट वितरण में कैसे साधा सियासी समीकरण, अति पिछड़ों से लेकर व्यापारियों पर दांव

Image
समाजवादी पार्टी ने 44 जिलों की 159 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट वितरण के साथ जहां नए सियासी समीकरण साधे, वहीं वर्गीय गोलबंदी भी की है। पार्टी ने दूसरे दलों से आने वालों पर दांव लगाने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के परिजनों, डॉक्टरों, व्यापारी और महिलाओं को भी मैदान में उतारा है। पार्टी ने पिछड़ी जाति के  यादव, जाट, लोधी, पटेल, मौर्य, शाक्य और गुर्जर के साथअति पिछड़ी जाति के निषाद, धनगर समाज से जुड़े 63 लोगों को भी मैदान में उतारा है। सपा इस रणनीति के जरिए बड़ी आबादी पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाह रही है। पार्टी ने 28 वर्तमान विधायकों में से 21 को टिकट दिया जबकि आठ के क्षेत्र बदल दिए हैं।  11 महिलाओं को टिकट  सपा ने 11 महिलाओं को भी टिकट दिए हैं, इनमें चार पहली बार मैदान में उतरी हैं। एटा से जुगेंद्र सिंह यादव और उनके बड़े भाई विधायक रामेश्वर यादव को अलीगंज से फिर उतारा गया है। पीलीभीत के पूर्व विधायक प्रीतम की बहू आरती को पूरनपुर सीट से, पूर्व मंत्री मनोहर लाल निषाद के पौत्र अभिनव कुमार को उन्नाव से टिकट दिया है। पूर्व सांसद चंद्रपाल के बेटे यशपाल यादव को बबीना से उतारा गया है। कां