Posts

Showing posts from September 15, 2025

डीएम की अध्यक्षता में जिला पेयजल व स्वच्छता समिति की बैठक हुई संपन्न

Image
जौनपुर  – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जून माह में हुई बैठक के उपरांत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने एक्सईएन जल निगम ग्रामीण से खारे पानी वाली जगहों में अभी तक कार्य शुरू न होने के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता पर कार्य शुरू कराया जाए और जिन जगहों पर जमीन की अनुपलब्धता के कारण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है वहां पर शीघ्र ही जगह चिन्हित करते हुए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। कार्यदाई संस्था एफकान के द्वारा ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य में प्रगति बहुत धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के द्वारा पाइपलाइन बिछाने, सड़कों के रेस्टोरेशन और मैनपावर की समीक्षा की करते हुए खुदी हुई सड़कों को मानक के अनुसार रिस्टोर करने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के लिए निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा कार्यदाई संस्थाओं...

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर में मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा “मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मनोविज्ञान विषय के महत्व एवं उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना था। आयोजन के प्रथम दिवस का विषय “मनोविज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व” निर्धारित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विषय से संबंधित चार्ट, बैनर और पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी रचनात्मकता एवं सोच का स्पष्ट परिचय मिला। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल — डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अब्दुल हलीम हाशमी एवं डॉ. प्रेमलता गिरी — द्वारा किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की सृजनात्मकता, प्रस्तुति कौशल और विषयगत प्रासंगिकता की सराहना की। आयोजन में विभाग के शिक्षकगण — डॉ. नगमा यासमीन,डॉ. कमरूद्दीन शेख, डॉ. निलेश सिंह, डॉ. इलियास, दिव्यानी सिंह, शिवानी सिंह, वसुधा श्रीवास्तव, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्र...

पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्भार की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Image
राहुल प्रजापति बने जिलाध्यक्ष, धर्मेन्द्र प्रजापति को मिली महासचिव की जिम्मेदारी जौनपुर। महाराज दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति जौनपुर के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के सदस्य एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. रत्नप्पा कुम्भार (प्रजापति) की 116वीं जयंती सोमवार को नगर के रिवर व्यू सभागार में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, लखनऊ के नेत्र सर्जन डॉ. आर.के. चक्रवर्ती और उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य अजीत प्रजापति शामिल रहे। इस अवसर पर समाज के युवा पत्रकार राहुल प्रजापति को प्रजापति समाज का जिलाध्यक्ष चुना गया, जबकि धर्मेन्द्र प्रजापति को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। समाजजनों ने माल्यार्पण कर दोनों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर राहुल प्रजापति ने कहा कि समाज ने जो विश्वास जताया है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्मठता से करेंगे। कार्यक्रम में जनार्दन प्रजापति (प्रमुख दक्ष आर्मी), डॉ. महेन्द्र प्रजा...

भारत विकास परिषद शौर्य अपने कार्यों से कर रही राष्ट्र सेवा का कार्य : एसपी सिटी

Image
     भारत विकास परिषद शौर्य ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का किया आयोजन जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में नगर के प्रतिष्ठित सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके प्रथम चरण में गुरु-शिष्य परम्परा को बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और विद्यालय के विशिष्ट छात्र को सम्मानित करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्जवलन से किया गया। इसके पश्चात वंदे मातरम गीत गाया गया। अमूल मौर्या ने शिव ताण्डव नृत्य करके उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। संस्था के सचिव अवधेश गिरी के संचालन में क्रमश: विद्यालय के प्रधानाचार्य और छात्रों का नाम बुलाकर उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्र ने अपने गुरु को तिलक लगाकर उनका माल्यार्पण किया और गुरुजन और छात्र दोनों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय ने अपने स्वागत उद‍्बोधन में सभी का अभिवादन करते हुए क...

तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Image
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में पिलकिछा सेवई नाला के पास दबिश देकर अमरजीत मौर्या उर्फ बच्चा (29 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 02, सकरमंडी, थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव, रामनिवास यादव व कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह शामिल रहे।

विधायक के दबाव में भूमि कब्जे पर कब्जे का आरोप, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Image
जौनपुर। जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक बड़ा भूमि विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। पठखौली गांव निवासी सैयद अकबर काजमी ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी निजी भूमि पर स्थानीय विधायक रमेश सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह के दबाव में अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है। पीड़ित के अनुसार आराजी सं. 233, 234, 240 मि. व 240क पर उनका मकान, बाउंड्रीवाल और कुछ खेती की जमीन है। आरोप है कि इस जमीन पर फर्जी बैनामा अन्सार पुत्र अमीन निवासी कौड़िया शाहगंज से फैजान पुत्र फरियाद निवासी पुरानी बाजार शाहगंज द्वारा कराया गया, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच फैजान ने उक्त भूमि का मुहायदा विधायक की पत्नी नीलम सिंह के नाम कर दिया, जिसके बाद से विवाद और गहरा गया। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 14 सितम्बर 2025 की सुबह करीब 7 बजे विधायक रमेश सिंह व उनकी पत्नी नीलम सिंह के संरक्षण में फैजान पुत्र फरियाद, राजेश सिंह, सचिन सिंह, शुभम सिंह, अजीत सिंह, काले सिंह सहित 25-30 अज्ञात लोग प्रार्थी की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। आरोप है कि सभी लोगों ने मकान व बाउंड्रीवाल तोड़कर जेसीब...

प्रेमिका की जिद पर झुके दो परिवार मंदिर में हुई शादी

Image
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी दूसरे गांव निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने तीन दिन पहले पहुंचा, जहां पर प्रेमिका के स्वजन पहले से सतर्क थे तथा प्रेमी को पकड़ लिया। हालांकि सूचना पर प्रेमी के स्वजन भी मौके पर पहुंचे इस दौरान प्रियंका प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ गई जिस पर अंतत दोनों परिवारों को झुकना पड़ा और सोमवार को शादी नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर के शिव मंदिर पर संपन्न हो गई तथा प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी अपने घर चली गई। भदेवरा गांव निवासी खुशिहाल राजभर का प्रेम प्रसंग आरा गांव निवासी एक युवती से चल रहा था। शुक्रवार  की रात खुशिहाल अपनी प्रेमिका से मिलने आरा गांव चला गया, जहां प्रेमिका के स्वजनों ने उसे पकड़ लिया। इस बात की सूचना लगने पर भदेवरा गांव निवासी समाजसेवी सत्यानंद चौबे स्वजनों के साथ आर गांव पहुंचे।  सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई जहां प्रेमिका प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। क्योंकि प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग़ थे इसलिए पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों के स्वजनों को विव...

जौनपुर पारिवारिक विवाद में वृद्ध पुत्र की संदिग्ध मौत, शव लेकर भागते समय पुलिस ने पकड़ा

Image
जौनपुर --सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में पारिवारिक विवाद के बीच वृद्ध पुत्र गजराज पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में परिजन हार्ट अटैक और मारपीट दोनों की बातें सामने ला रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक गजराज पाल के पिता धनजीत पाल व भाइयों प्रेमपाल और हंसराज से जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार की रात भी कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गया। मृतक की बहू अनीता देवी ने आरोप लगाया कि ससुर और देवर ने लाठी-डंडे से गजराज की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। परिजनों पर आरोप है कि वे शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में मैजिक वाहन से लेकर भाग रहे थे। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने नई बाजार बॉर्डर पर वाहन को रोक लिया। चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों ने पहले हार्ट अटैक और बाद में मारपीट से मौत की बात कही, लेकिन अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।...

गरीबों पर भारी निजी डॉक्टरों की मोटी फीस, स्वास्थ्य विभाग बना मूकदर्शक

Image
  500–800 रुपये की फीस ने दो वक्त की रोटी कमाने वालों का जीना किया दुश्वार, सरकारी अस्पतालों की बदहाली ने बढ़ाई जनता की मजबूरी जौनपुर ।जिले में प्राइवेट डॉक्टरों की मनमानी फीस गरीबों की जेब पर भारी पड़ रही है। सरकारी अस्पतालों में इलाज ढंग से न मिलने और दवाएं बाहर से लिखे जाने के कारण आम जनता की मजबूरी बढ़ जाती है और वह प्राइवेट क्लीनिकों का रुख करती है। लेकिन यहां फीस इतनी अधिक है कि मरीज इलाज से पहले ही परेशान हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार जिले में प्राइवेट चिकित्सक सामान्य चेकअप के लिए ही 500 से 800 रुपये तक फीस वसूल रहे हैं। इमरजेंसी की स्थिति में यह रकम और बढ़ जाती है। वहीं दवाइयों का खर्च अलग से उठाना पड़ता है, जिस पर मोटा कमीशन जुड़ा होने की शिकायतें भी सामने आई हैं। कोरोना महामारी के बाद से बेरोजगारी की मार झेल रही गरीब जनता, जिनकी रोज़ की आय महज 200–300 रुपये तक है, ऐसे हालात में डॉक्टरों की मोटी फीस वहन करने में असमर्थ है। रिक्शा चलाकर, बीड़ी बनाकर या दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवारों के लिए यह स्थिति दोहरी मार साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना ह...

टेट अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, पीएम-सीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों को नाकारा और अयोग्य साबित करने की साजिश की जा रही है। पहले विद्यालय बंद कर पद समाप्त करने की कोशिश की गई और अब टेट की अनिवार्यता से 25-30 साल के अनुभवी शिक्षकों को अक्षम बताया जा रहा है। महामंत्री मनीष सिंह सोमवंशी ने कहा कि ऐसे कई शिक्षक जो इंटर, बीटीसी धारक या प्रशिक्षण मुक्त हैं तथा आयु सीमा पार कर चुके हैं, अब टेट में सम्मिलित ही नहीं हो पाएंगे। कोषाध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन दाखिल करने और एनसीटीई से छूट सीमा बढ़ाने की मांग की। प्रदेश संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय और मंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने राज्य सरकार पर पिछले 4 साल से टेट परीक्षा न कराने और शिक्षकों को गुमराह करने का आरोप लगाया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष...

बिना अनुमति पार्टी पर विश्वविद्यालय सख्त, 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, सुरक्षा सुपरवाइजर हटाए जाने की संस्तुति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को परिसर में बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने के मामले को गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण में विश्वविद्यालय ने 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा सुपरवाइजर को तत्काल हटाने की संस्तुति की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 14 सितंबर की रात कुछ कर्मचारियों ने मुक्तांगन परिसर में बिना अनुमति पार्टी/दावत का आयोजन किया। अगली सुबह परिसर में गंदगी पाई गई, जो कर्मचारियों की अनुशासनहीनता मानी गई। इस मामले में कुल 12 कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर  पर कार्रवाई की है। नोटिस में कहा गया है कि पार्टी की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन या चीफ प्रॉक्टर को नहीं दी गई। इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें तत्काल हटाने की संस्तुति पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड को भेजी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस ...

संवेदना से ही वेदना की पीड़ा को समझा जा सकता है: डॉ. रसिकेश

Image
"परिवार, मित्र और समाज की आत्महत्या रोकथाम में भूमिका" विषयक परिचर्चा का आयोजन जौनपुर.वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अंतर्गत एक सार्थक और विचारोत्तेजक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इसका विषय था – “परिवार, मित्र और समाज की आत्महत्या रोकथाम में भूमिका।” इस अवसर पर वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य, युवा वर्ग में बढ़ती निराशा, सोशल मीडिया के प्रभाव और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। एचआरडी विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने कहा कि वर्तमान समय में युवा आभासी दुनिया में इतना उलझ गया है कि वह वास्तविक जीवन और संबंधों से कटता जा रहा है। यह सामाजिक अलगाव नकारात्मकता और आत्मघाती प्रवृत्ति को जन्म देता है। उन्होंने सुझाव दिया कि व्यक्ति को अपनी वेदना से संवेदना की ओर बढ़ना चाहिए, जिससे मानसिक लचीलापन और सहनशक्ति विकसित हो सके। प्रो. अजय प्रताप सिंह ने आत्महत्या रोकथाम में परिवार और मित्रों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि एकाकी जीवन की बढ़ती प्रवृत्ति मानसि...

विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव एवं इंजीनियर्स डे पर हुईं तकनीकी कार्यशालाएं, छात्रों को मिला एआई और डेटा एनालिटिक्स का व्यावहारिक ज्ञान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 29वें दीक्षांत समारोह से पूर्व दीक्षोत्सव के अंतर्गत इंजीनियरिंग संकाय द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण आयोजनों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला "डेटा एनालिटिक्स और एआई विद मैटलैब" आयोजित की गई, जिसका उद्घाटन प्रोफेसर संतोष कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में कंप्यूटर साइंस, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए और छात्रों को मैटलैब सॉफ्टवेयर की उपयोगिता से अवगत कराया।  मैथवर्क्स से आए श्री अरमान अंसारी ने मैटलैब में डेटा एनालिटिक्स और एआई के प्रयोग पर व्याख्यान दिया और छात्रों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. संदीप सिंह ने कहा कि छात्रों को सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं बल्कि उद्योग की मांग के अनुरूप तकनीकी दक्षता भी विकसित करनी चाहिए। वहीं, प्रो. रविप्रकाश ने एआई और डेटा एनालिटिक्स के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश ...

*अयोध्या दर्शन से लौट रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत*

Image
जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रॉसिंग के पास सोमवार को डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए आये थे। दर्शन के बाद यात्री वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सीहीपुर क्रॉसिंग के पास बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। बस में कुल 50 यात्री सवार थे। मृतकों में आशा भवल, गुलाब, चालक दीपक और एक अज्ञात शामिल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए। साथ ही घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता व त्वरित इलाज उ...