Posts

Showing posts from March 31, 2024

कांग्रेस ने जारी किया स्टार प्रचारकों की जारी की सूची नदीम जावेद बने कांग्रेस के स्टार प्रचारक

Image
 उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है । 19 अप्रैल को प्रथम चरण संपादित हो रहे चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है । कांग्रेस की कम्पैनिंग लिस्ट में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद का नाम शामिल किया गया है,सूचना मिलते ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर शीर्ष नेतृत्व को नदीम समर्थक धन्यवाद दे रहे है ।  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय,सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, के साथ नदीम जावेद का नाम भी इन दिग्गजों में शामिल किया गया है, मीडिया को जारी पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि पार्टी के शीर्षस्थ नेतृत्व ने जौनपुर की माटी के लाल को स्टार प्रचारक बनाकर जौनपुर की माटी का सम्मान किया है जो ह...

पार्टी कोई भी हो हर जगह फल फूल रहा है परिवारवाद, आखिर राजनैतिक दल इससे बाहर क्यों नहीं निकल पा रहे है ?

Image
राजनीति की दुनियां में बातें सिद्धांत और जन हित चाहे जितनी हो रही हो लेकिन ये चमक- ये दमक-फुलों जैसी महक...सब कुछ सरकार तुम्ही से है.। सियासत की दुनिया में दस्तक देने वाले कई सियासतदानों के लिए चुनाव भर जनता जनार्दन (भगवान) की तरह नजर आने वाली जनता नजर आती है। सफलता मिलते ही सभी पीछे छूट जाते है और परिवार प्रथम हो जाता है। राजनीति की चमक, दमक और फुलो जैसी महक संकुचित होकर समाज से ज्यादा परिवार तक सीमित हो जाती है। मसीहा हो या फिर माफिया सबकी चाहत पॉवर और सरकार नजर आने लगती है। जिसके सहारे वे परिवार को बढ़ा सकें और अपनी शक्ति का विस्तार कर सकें। यूपी की सियासत में कई ऐसे सियासतदां उभरे जिन्होंने समाजसेवा, सिद्धांत और मूल्य जैसे तमाम आदर्शवादी विचारों की बात की लेकिन अंत में परिवार को ही चुना। नेतागिरी हो या माफियागिरी, जहां जरूरत पड़ी परिवार को ही सुरक्षित करने में लगे रहे। यूपी की सियासत में ऐसे ढेरों किस्से भरे पड़े हैं। खास बात ये है कि सत्ता व विपक्ष के परिवारवाद की परिभाषा भी अलग-अलग देखने को मिल रही है। सत्ताधारी भाजपा के नेता परिववारवाद पर हमला बोलना शुरू करते हैं तो ...

देर रात जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां: शराब पीने को मना करने पर बदमाशो ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर चोरसंड गांव में बने लकी ढाबा पर बीती रात 12 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई और इस घटना में बदमाशो ने 24 वर्षीय युवक शहजाद पुत्र अनवर अहमद निवासी लाल दरवाजा जनपद मुख्यालय थाना क्षेत्र कोतवाली की गोलियों से भून कर हत्या कर दिया गया है। लकी ढाबे का संचालन एजाज उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है।शहजाद उसका भांजा बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलने पर थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस एवं उप पुलिस अधीक्षक केराकत घटनास्थल पर पहुँच गये घायल शहजाद को जिला अस्पताल भेजा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहला रास्ते में शहजाद की मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सुरक्षा का पहरा भी लगाया गया है। घटना के संदर्भ में उप पुलिस अधीक्षक ( सीओ ) केराकत से बात करने पर सीओ ने बताया कि रात के समय तीन चार की संख्या में बदमाश आये और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे।  शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए फिर वापस लोटे और शहजाद को ...