Posts

Showing posts from April 22, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए 23 अप्रैल को मानव श्रृंखला बनेगी- बीएसए जौनपुर

Image
जौनपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 07.30 बजे मतदाता जागरुकता हेतु मानव श्रृखंला का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त मानव श्रृखंला में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विवरण के अनुसार प्रतिभाग किया जाना है। मतदाता जागरुकता हेतु मानव श्रृखंला केरारवीर मन्दिर (सद्भावना पुल) से अम्बेड़कर तिराहा जिलाधिकारी आवास तक बनेगी। तहसील के अन्तर्गत आने वाले नगर क्षेत्र, सिकरारा, धर्मापुर व करंजाकला, केरारबीर मंदिर से ओलन्दगंज मोड़ तक, तहसील केराकत, मुफ्तीगंज, जलालपुर व डोभी हेतु ओलन्दगंज मोड़ से लालजी टाकीज तक, बदलापुर व महराजगंज क्षेत्र के लालजी टाकीज मोड़ से प्रेमगाढ़ा शोरुम तक, मड़ियाहॅू रामपुर, रामनगर व बरसठी क्षेत्र के प्रेममाढ़ा शोरुम से मियांपुर मोड़ तक, शाहगंज, खुटहन व सुइथाकला क्षेत्र के मियांपुर मोड़ से कलेक्ट्रेट गेट तक, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज व सिरकोनी क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट से अम्बेड़कर तिराहा तक मानव श्रृखंला का आयो

खड़ी कार में ट्रेलर ने मारी टक्कर, कार घुसी ट्रक के अन्दर उड़े परखचे दो की मौत दो गभीर रूप से घायल

Image
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना के मोहम्मदपुर मोड़ के पास रविवार की देर रात लगभग 2 बजे ट्रेलर की टक्कर से एक कार खड़ी ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। बरदह थाना के केटलीपुर निवासी विद्याभूषण उर्फ गुड्डू यादव (55) रविवार को किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कार से गए थे। उनके साथ गांव के ही हरिनाथ (60), दयाराम (56) व जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना के चोरसन निवासी रामअचल (48) भी गए थे। देर रात चारों लोग कार से वापस लौट रहे थे।  इस दौरान मोहम्मदपुर मोड़ मंगाई नदी पुल के पास स्थित ढाबे के पास कार को एक खड़ी ट्रक के पीछे खड़ी कर दी। विद्याभूषण व दयाराम कार में ही बैठे थे और हरिनाथ व रामअचल लघुशंका के लिए कार से उतरे। इसी दौरान ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार आगे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई।  हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे विद्याभूषण व दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई