Posts

Showing posts from April 8, 2021

बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सच तलाशेगी पुरातत्व विभाग की टीम,जज का फैसला

Image
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने आज गुरुवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को दिया है और रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने को कहा है. कोर्ट के इस फैसले के साथ एक बार फिर मंदिर पक्ष की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिनका दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और उसके नीचे काशी विश्वनाथ मंदिर के लिहाज से पुरातात्विक अवशेष हैं. वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के दिए गए फैसले के बाद सुनवाई की अगली तारीख 31 मई को तय की है. कोर्ट ने केंद्र के पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का रिसर्च कराने को लेकर फैसला दिया. कोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर पक्ष के लोगों में फैसला सुनाया. पुरातात्विक सर्वेक्षण मामले पर वादी मंदिर पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में 2 अप्रैल को फैसला सुरक्षित कर लिया था. अब यह बात जल्द स्पष्ट हो जाएगी कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे औ

पंचायत चुनावः मतगणना का स्थल डीएम ने किया तय, जाने कहाँ होनी है मत गणना

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना हेतु मतगणना केंद्रों को निर्धारण विकास खंडवार किया गया है। विकासखंड धर्मापुर हेतु विकासखंड धर्मापुर परिसर, विकासखंड बदलापुर में सल्तनत बहादुर सिंह पीजी कॉलेज बदलापुर, रामपुर में बाल्थर इंटर कॉलेज मई, रामपुर, विकासखंड मुक्तिगंज में सीताराम इंटर कॉलेज हनुआडीह, विकासखंड जलालपुर में कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ागांव जलालपुर, विकासखंड डोभी में श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्रा डोभी, विकासखंड सिकरारा में नेहरू इंटर कॉलेज कुँवरदा, विकासखंड महाराजगंज में डॉ0 भीमराव अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज, विकासखंड मड़ियाहूं में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं, विकासखंड सुजानगंज में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुजानगंज, विकासखंड केराकत में पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत, विकासखंड सुईथाकला में समलादेवी इंटर कॉलेज रुधौली, विकासखंड सिरकोनी में विकासखंड सिरकोनी परिसर, विकासखंड खुटहन में  ग्राम विकास  इंटर कॉलेज खुटहन, विकासखंड बरसठी में जनता इंटर कॉलेज बरसठी, विकासख

महिला सुरक्षा कानून के जरिए जाने कैसे युवाओं का शोषण कर रही है महिला

Image
प्रदेश में जहां सरकार महिला उत्पीड़न एवं महिला अपराध को रोकने के लिए कड़े कानून बना कर उसके क्रियान्वयन पर शख्त रूख अपनाये हुए हैं। वहीं पर ऐसी भी महिलायें है जो  महिला सुरक्षा के कानून का सहरा ले कर पुरूषों का शोषण करने में जुटी हुई हैं। पैसा न मिलने पर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसका एक नमूना जनपद अलीगढ़ से सामने आया है। यहां पर इसी कानून का सहरा ले कर  एक महिला ने लोगों की रातों की नींद उड़ा रखी है। बताया जा रहा है कि यह महिला आसपास के लगभग तीन से चार गांव के पुरुषों को झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जेल पहुंचा चुकी है।  महिला की हरकतों से परेशान थाना अतरौली क्षेत्र के आस-पास के गांव के लोग अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उन्होंने इस शातिर महिला के झूठ की कहानी बताई। गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से एक महिला लगातार गांव के युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है। इतना ही नहीं इस काम में स्थानीय पुलिस भी इस शातिर महिला का साथ दे रही है। इसके अलावा जब गांव के लोग इस महिला को कुछ समझाने ने कोशिश करते हैं तो वो बदले में मोटी रकम मांगती है। कई लोग

कोरोना का कहरः चैत्र नवरात्रि में मां शीतला देवी का हो सकेगा झांकी दर्शन

Image
जौनपुर। कोरोना के बढ़ते कहर का असर अब मां शीतला देवी के भक्तो पर पड़ गया है। प्रशासन की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ने शीतला धाम के पन्डा जनो के साथ बैठक करके दर्शनार्थियों को गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी है।    बतादे नगर क्षेत्र स्थित शीतला चौकियां धाम में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां के भक्तो की बड़ी भीड़ होती है। भीड़ रोकने के लिए आज अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) डा. संजय कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दर्शन पूजन में होने वाली भारी भीड़, कोरोना महामारी की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि चैत्र नवरात्रि में शीतला चौकियां धाम में दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थी विगत वर्ष की भांति इस बार भी मन्दिर गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बाहर से ही माता रानी का झांकी दर्शन कर पायेंगे। इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक अजय कुमार पंडा, सचिन गिरी, विनय त्रिपाठी, शिवकुमार पंडा, प्रवीण पंडा, संदीप माली, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल, विजय गौड़ आदि मौजूद रहे।

राजकीय बालिका इन्टर कालेज का जर्जर भवन हुआ धराशायी,बड़ी दुर्घटना होने से बची

Image
जौनपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहूँ के जर्जर भवन का एक हिस्सा आज दिन में विद्यालय संचालन के समय अचानक  ध्वस्त होने से बड़ी दुर्घटना होने  से बच गयी लेकिन विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र छात्रायें दहशत मे आ गयी है अब वहां पर पढ़ने पढ़ाने का साहस कोई नहीं कर रहा है।इस जर्जर भवन की मरम्मत न होना शिक्षा विभाग ( जिला  विद्यालय निरीक्षक ) की घोर लापरवाही माना जा रहा है। बता दें घटना के समय जर्जर छत के नीचे ही अध्यापिकायें व छात्राएं शिक्षण कार्य में लीन थी लेकिन संयोग ही था कि बाल बाल बच गये अन्यथा जिले की बड़ी हो सकती थी।  यहां बतादे कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहूँ  रानीपुर मार्ग पर स्थित है जो वर्षो से  काफी जर्जर हो चुका है उसी भवन में  विद्यालय चलाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय भवन का निर्माण 1916 में हुआ था। इसको नये सिरे से बनाने के बजाय जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग कुछ मरम्मत का कार्य करवा दिया और विद्यालय को चलाया जा रहा है यहाँ के प्रभारी द्वारा लगातार भवन बनवाने के बाबत पत्राचार किया गया लेकिन किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। आज भी विद्यालय

दो दिन से लापता स्वर्ण व्यवसायी की मिली लाश, हत्या की संभावना

Image
जौनपुर । थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मुहल्ला ताड़तला निवासी एक स्वर्ण व्यवसायी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में निकट सिपाह  एमआरएफ टायर की दुकान के बगल पंचर बनाने वाले की गुमटी के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची सिपाह पुलिस ने उक्त युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छान बीन शुरू कर दिया है। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक सोनू सेठ पुत्र स्वर्गीय राजेश सेठ उम्र 23 वर्षीय निवासी ताड़तल्ला थाना कोतवाली  का शम्भू गंज बाजार में अंशिका ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान हैं। विगत मंगलवार 6 अप्रैल की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर ताड़तल्ला आया कि कुछ ही देर बाद उसके फोन पर किसी ने फोन कर बुलाया तो सोनू ने अपने परिजनों से कहा कि किसी ने पैसा देने के लिए बुलाया है मैं अभी आ रहा हूँ और वह चला गया। जानकारी के अनुसार मृतक दो-तीन दिन पहले अपने दुकान पर बैठा काफी व्याकुल था किसी का बार-बार फोन आने की बात कर रहा था। जब देर रात सोनू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन कर यह जानने का प्रयास किया कि काफी देर रात वह कहाँ रुका हैं किन्तु उसका फोन बंद बत

माफियाओ के खिलाफ यूपी सरकार के कदम, मुख्तार के बाद अतीक की बारी

Image
उत्तर प्रदेश की सरकार माफिया मुख्तार अंसारी के बाद माफिया अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाने की कवायद शुरू कर दिया है। इस आशय का खुलासा सरकार के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने एक बयान के जरिए  किया है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के बाद योगी सरकार अब माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाएगी। उनके इस बयान के बाद अब अतीक को यूपी लाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। यूपी के मंत्री ने दावा किया कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब सरकार के तमाम तिकड़म के बावजूद योगी सरकार उत्तर प्रदेश लाने में सफल हो गई है। अतीक अहमद अभी गुजरात की जेल में है। उसका समय भी अब निश्चित रूप से आएगा। उसने उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशान किया है। लोग ऐसे अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं। यहाँ बतादे कि अतीक अहमद के पिता फिरोज इलाहाबाद स्टेशन पर तांगा चलाते थे। किसी तरह मुफलिसी में उन्होंने अतीक को पढ़ाया लेकिन हाई स्कूल में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। उसे अमीर बनना था इसलिए अपराध की दुनिया में कदम रखा। अपराध जगत में अतीक शुरु

पंचायत चुनावःकटहल से लेकर लहसुन कैची से लेकर क्रेन तक जाने क्या क्या मिले चुनाव निशान

Image
  जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के इस चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात अब सभी 83 वार्डो के प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। इसी के साथ ही चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुँच गया है।  आयोग की तरफ से जारी चुनाव चिन्ह में आरी, उगता सूरज, कप-प्लेट, कलम दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइप राइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला-चाभी, थर्मस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, बल्ला, फावड़ा-बेल्चा, मछली, रेडियों, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए इस्तरी, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथठेला, हल, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस, हैंगर, लेकर पोस्टर स्टीकर के जरिए प्रचार अभियान की गति तेज हो गयी है।  बतादे कि जनपद में पंचायत का चुनाव प्रथम चरण में 15 अप्रैल को सम्पन्न होगा। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ सभी प्रत्याशी गण मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ जुट गये है। चुनाव चिन्ह बताते हुए वोट खरीदने का भी खेल शुरू कर दिये हैं। चुनाव चिन्

यूपी बोर्ड की नई परीक्षा तारीखों का ऐलान, अब पंचायत चुनाव के बाद शुरू होंगे एग्जाम

Image
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की नई तारीख का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी. 25 मई तक चलेंगी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 28 मई तक चलेंगी  उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की नई तारीख का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं  8 मई से शुरू होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2994312 स्टूडेंट्स शामिल होंगे जबकि इंटर यानी 12वीं की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड के एग्जाम 8 मई से करने का फैसला किया गया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्

कोरोना का कहरः यूपी के इन चार महानगरों में आज से रात्रि का कर्फ्यू शुरू

Image
, सौ से अधिक केश वाले जिलो में भी शख्ती का आदेश लग सकता हैं कर्फ्यू यूपी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज, कानपुर में गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट होगी। लखनऊ में फिलहाल केवल नगर निगम क्षेत्र में इसे लागू किया गया है। ग्रामीण इलाकों में नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो सकता है। सीएम योगी ने 500 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों के डीएम को नाइट कर्फ्यू पर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। फिलहाल वाराणसी और लखनऊ के बाद प्रयागराज में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी के अनुसार 8 अप्रैल से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। फिलहाल 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए इसे लागू किया जा रहा है। दिन में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने की छूट होगी। फल,सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और