हिस्ट्रीशीटर से विधायक बने बेदी राम का चतुर्थ स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए है बड़ा घातक
जौनपुर। जनपद के जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुसियां का मूल निवासी एवं थाना जलालपुर का हिस्ट्रीशीटर (एचएस मजारिया) वेदी राम विधायक बनने के बाद भी पेपर लीक मामले में शामिल है। इसका खुलासा इसके निकटतम साथी विजेंद्र गुप्ता द्वारा वीडियो के जरिए करने पर जब जौनपुर से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हड़कंप मचा है और सरकार तक कटघरे में खड़ी हो गई तथा सुभासपा और सरकार के गले की हड्डी बनने वाला वेदी राम और उसके गुन्डे अब अपनी खीझ मीडिया पर निकाल रहे है।हलांकि वायरल वीडियों की जांच अगर पूरी इमानदारी से हो गई तो सत्य जन मानस के पटल पर जरूर आयेगा। वेदी राम के गुन्डो द्वारा मीडिया के साथ घटना कारित करने पर पत्रकार संगठन में जबरदस्त रोष व्याप्त है। जिला प्रशासन मीडिया जनो के साथ घटित घटना को गम्भीरता से लेकर यदि तत्काल विधिक कार्यवाई नहीं किया तो पत्रकार संगठन जौनपुर प्रेस क्लब आन्दोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो सकता है। यहां बता दे कि पेपर लीक और जाल फरेब करने वाले गाजीपुर जखानियां के विधायक वेदी राम के खिलाफ वर्ष 2022 में विधायक बनने के बाद जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने...