Posts

Showing posts from April 13, 2020

लाक डाऊन खत्म होने पर पड़ेगी मंहगाई की जबरजस्त मार

Image
कपिल देव मौर्य  जौनपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्तमान में पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है। जो यह दर्शाता है कि देश के अंदर हालात कितने नाजुक हैं। यदि लॉकडाउन खत्म भी हो जाता है तो ऐसा नहीं है कि लोग एकाएक बाहर निकल जाएंगे। तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कौन-कौन सी चीजें महंगी हो जाएंगी। आटा, तेलों के दामों में बढ़ोतरी, उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक जब से लॉकडाउन जारी हुआ है तब से दाल, सब्जी और खाद्य तेलों की कीमतों में वृद्धि दर्ज हुई है। एक खबर के अुनसार, आगे भी खाने-पीने की चीजों के दामों में बढ़ोतरी बनी रह सकती है। बात करे सरसों तेल की कीमतों की तो इसमें भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है। जहां सरसों तेल की कीमत 110 थी वहीं आज यह बढ़कर 115 रूपये प्रति लीटर हो गया है। गेंहू का आटा और चावल की कीमत भी बढ़ी है। आटा के दामों में 5 से 10 रूपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। लोगों के अनुसार इस वक्त सब्जी और राशन के दामों की खुलेआम काला बाजारी हो रही है। हाइवे पर सफर करना हो सकता है महंगा लॉकडाउन हटते ही हाईवे का सफर महंगा होना तय माना जा रहा है । नेशनल हाइवे

हाट स्पांट इलाकों में बढ़ने लगी है जन दुश्वारियां , भूख से तड़प रहे है बच्चे

Image
    जौनपुर । कोरोना संक्रमण के चलते जनपद मुख्यालय पर हाट स्पांट  घोषित मुहल्लो में जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर खाद्यान एवं सब्जी दूध आदि की आपूर्ति का दावा पूर्णतः सच से परे नजर आ रहा है। क्योंकि हाट स्पांट इलाके के लोगों की लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसा हाट स्पांट क्षेत्र के लोगों का कथन है। शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में सकरी गलियां है जिसके चलते वाहन गली में नहीं पहुंच पा रहे हैं। ठेला तक जाने से परहेज किये हैं जिसके चलते खाद्यान,  सब्जी  एवं बच्चों के लिए दूध आदि की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।  बतादे  जिला प्रशासन ने शहर के तीन मुहल्लो पिरोसोपुर ,लाल दरवाजा,  बड़ी मस्जिद इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों को पाजिटिव पाये जाने की रिपोर्ट पर शासन के आदेश पर इन क्षेत्रों  को हाट स्पांट क्षेत्र घोषित करते हुए  चारों तरफ से सील कर दिया है और आदेश दिया है कि इन क्षेत्रों के नागरिक घरों से  बाहर नहीं  निकलेगे सरकारी व्यवस्था के माध्यम से सामान डोर टू डोर आपूर्ति की जायेगी।  जिला प्रशासन के आदेश के क्रम में इन क्षेत्रों में पुलिस का शक्त पहरा है। न तो कोई घरों से

युनियन के मंत्री ने अपने साथियों को दिया गल्फस एवं मास्क

Image
      जौनपुर। सरकार पोस्टल विभाग से काम लेने के लिए इस विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को आम जनता के यहाँ डोर टू डोर पहुचने का हुक्म तो  दे रही है।  लेकिन उनके सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया जिससे कर्मचारी भयजदा है  लेकिन जनपद जौनपुर में इस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं कर्मचारियों के संगठन में मंत्री हरिशंकर यादव ने अपने साथियों के सुरक्षा की पहल करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उच्च कोटि का गल्फस एवं  मास्क की व्यवस्था कर आज प्रधान डाकघर के सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराया है।  ताकि वे सुरक्षित रहते हुए सरकारी काम को अंजाम दे सके।  शासनदेश के तहत लाक डाऊन अवधि तक डाक विभाग के कर्मचारी लाक डाऊन के घरों में रह रहे लोगों को बैंक से पैसा निकालकर घरों तक पहुंचने का काम करेगे । उच्च कोटि का गल्फस  पाने के साथ अब सभी कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।