Posts

Showing posts from May 28, 2023

अधिकारी नहरो का निरीक्षण कर उस पर हुए कब्जे को तत्काल हटवाये- स्वतन्त्र देव सिंह

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में सिंचाई विभाग, नलकूप सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि जनपद की सभी माइनरों का निरीक्षण कर ले और उनपर किसी भी प्रकार का कब्जा है तो हटवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा अवैध पुलिया डालने वालों को नोटिस दें। नहरो पर पुल- पुलिया को सुंदर बनाया जाए समय- समय पर रंगाई पुताई कर उसे स्वच्छ और सुन्दर बनाया जाए।  बैठक में एक्स ई एन सिंचाई विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में नहरों के द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, किसानों को टेल तक पानी पहुंचा कर सिचाई का लाभ दिया जा रहा है। जनपद में कुल 775.80 किलोमीटर नहरों की लंबाई है। जून से फसल की सिचाई की तैयारी चल रही है। लघु डाल विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि कहीं पर नहर बीच में पाट दी गई है तो संबंधित थानाध्यक्ष की सहायता लेते हुए खाली कराया जाए। उन्होंने ...

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना

Image
प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन के माध्यम से जुड़ने, सुझाव देने और सहभागी शासन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है: स्वतन्त्र देव सिंह जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किये। पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात ने सबको एक साथ लाने का काम किया है। उन्होंने वीर सावरक का जिक्र करते हुए कहा कि वीर सावरकर का व्यक्तित्व शक्ति और विशालता का था। उनका निडर और स्वाभिमानी स्वभाव गुलामी की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सका। उक्त कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के साथ जिला जौनपुर के शक्ति केंद्र बिशुनपुर के बूथ सीठापुर में जिला मंत्री प्रमोद यादव के आवास पर लगे एलईडी पर सुबह 11 बजे सुने। कार्यक्रम के उपरान्त वहां उपस्थित जनो ने मंत्री का स्वागत किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो के माध्यम से देशभर की जनता तक पहुंचने का एक माध्यम है। सरकार के मुताबिक मन की बात प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन के माध्यम से जुड़ने, सुझाव दे...

दलित विरोधी होने के कारण पीएम मोदी ने इस समाज की राष्ट्रपति से नहीं कराया संसद भवन का उद्घाटन- सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर। राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराने पर अब कांग्रेस ने प्रदेश में जुबानी सियासी जंग छेड़ दिया है इस क्रम में सांसद भवन उद्घाटित होते ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मिर्जापुर प्रभारी सत्यवीर  सिंह ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू को दलित समुदाय से होने की वजह से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराया गया है। प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा है कि बीजेपी की मानसिकता हमेशा से दलितों और आदिवासियों के खिलाफ रही है। मोदी जी ने दो राष्ट्रपतियों का अपमान किया है। इतना ही नहीं शिलान्यास में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को भी नहीं बुलाया।   उद्घाटन में भी उन्होंने दलित महिला वर्तमान राष्ट्रपति मुर्मू जी को नहीं बुलाया जो स्पष्ट संकेत करता है कि प्रधानमंत्री कितने बड़े दलित विरोधी है।प्रधानमंत्री जी ने नई संसद का उद्घाटन आखिर राष्ट्रपति जी के हाथों क्यों नहीं करवाया सिंह ने अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी क...

छात्रा से अश्लील बात करने वाले शिक्षक पर मुकदमा हुआ दर्ज तो प्रबंधन ने किया निलंबित

Image
जौनपुर। पूर्वांचल के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान टीडीपीजी कालेज की गरिमा को तार-तार करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज की तहरीर पर थाना लाइन बाजार में अश्लील हरकत करने सहित पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।दूसरी ओर तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति ने कठोर निर्णय लेते हुए उन्हें आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्य टीम गठित कर दी गई। यह टीम 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रबन्धक को सौपेगी। बता दें  कि बीते 25 मई की शाम से सोशल मीडिया में टीडी कालेज के प्रचीन इतिहास विभाग के एचओडी डॉ प्रदीप सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी शिक्षक एक छात्रा को बीएड कराने तथा टीईटी परीक्षा पास करने का लालच देकर उसके साथ हम विस्तर होने के लिए प्ररेरित कर रहे है। इसके अलावा तमाम तरह की आपत्तिजनक बाते कह रहे है। यह वीडियों वायरल होते ही प्रिंसपल प्रोफेसर डॉ आलोक सिंह ने आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांग लिया। इसकी जानकारी होते ही छात्रों में भारी ...

बिन बुलाये कार्यक्रम में पहुंचा युवक पहले लहराया असलहा, फिर किया डांस, विरोध करने पर चलाई गोली,अब गिरफ्तार

Image
बिन बुलाए बधाई कार्यक्रम में पहुंचे एक व्यक्ति ने पहले हवा में पिस्टल लहराया, फिर डांस करने लगा। विरोध करने पर उसने कार्यक्रम संचालक पर फायर झोंक दिया। संचालक बाल-बाल बच गया। फिलहाल आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामला जनपद मिर्जापुर के अहरौरा स्थित पटिहटा गांव का है।  एसपी के अनुसार पटिहटा निवासी दीपक पटेल 27 मई को अहरौरा थाने में तहरीर दिया कि उनके यहां 26 मई की शाम को बधाई कार्यक्रम था। एक युवक बिन बुलाए कार्यक्रम में पहुंच गया। पिस्टल लहराते हुए डांस करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उन पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी आशीष पटेल पुत्र श्याम बिहारी निवासी साहुपुरी खुटहां मुगलसराय चंदौली के विरुद्ध जानलेवा हमला करने सहित अन्य आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पटिहटा गांव के पास ही उसे गिरफ्तार किया गया है। इस पर एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

बीएचयू में सर्जरी विभाग के चिकित्सको की टीम ने हृदय की महाधमनी का रास्ता बदलने में जानें कैसे पायी सफलता

Image
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) बीएचयू के कार्डियोथोरेसिक एवं वास्कुलर सर्जरी विभाग की डॉक्टरों की टीम ने महिला के हृदय की महाधमनी का रास्ता बदलने में सफलता पाई है। चिकित्सकीय भाषा में इसे आओर्टिक रूट रिप्लेसमेंट कहते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार की अगुवाई वाली टीम ने ऐसी सर्जरी पहली बार की है। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के मुताबिक, महाधमनी हृदय के संचालन में अहम भूमिका निभाती है। इसका इलाज अब बीएचयू अस्पताल में भी संभव है। इस बीमारी से आजमगढ़ की 57 वर्षीय महिला माधुरी सिंह लंबे समय से परेशान थीं। अब ऑपरेशन किया गया। माधुरी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। विभागाध्यक्ष ने कहा कि यह बीमारी घातक है। इसका उपचार सिर्फ ऑपरेशन है। सही समय पर ऑपरेशन न हो तो बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है। सही इलाज के अभाव में सीने में दर्द, सांस फूलने और बेचैनी जैसी समस्याएं होती हैं। उम्र बढ़ने के साथ मरीज की जीवनशैली प्रभावित होती है। अगर ऑपरेशन से आओर्टिक रूट बदल दिया जाए तो मरीज अपना जीवन सामान्य तरीके से जी सकता है। ऐसी सर्जरी पूर्वांचल में पहली बार हुई है। फिर अपने रंग में ...

शर्मसार हुआ गुरू शिष्या का रिस्ता छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंक कर हत्या,मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू

Image
अयोध्या के नामी स्कूल सनबीम की हाईस्कूल की छात्रा को सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंका गया। पोस्टमार्टम में उसके साथ दरिंदगी की पुष्टि होने पर अब हड़कंप मच हुआ है। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और खेल अध्यापक के खिलाफ गैंगरेप, हत्या व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।  परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले, पीड़ित पिता ने कैंट थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया ने साजिश के तहत उनकी बेटी को विद्यालय बुलाया। वहां पहले से मौजूद स्कूल प्रबंधक बृजेश यादव और खेल अध्यापक अभिषेक कनौजिया ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में स्कूल की छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी वारदात को बीते  शुक्रवार की सुबह 08:30 से 09:50 बजे के बीच अंजाम दिया गया। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी बनाया है।  मालूम हो कि शुक्रवार को छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से यह कहा गया था कि संस्थान की पत्रिका में उसकी कविता छपनी थी इसलिए उसे बुलाया गया था। कुछ अन्य छात्र भी स्कूल आए थे। छात्रा ...