Posts

Showing posts from February 15, 2023

जिले के प्रभारी मंत्री का संशोधित कार्यक्रम जारी, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

Image
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह *16 फरवरी 2023* को पूर्वान्ह् 10.30 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, इब्राहिमाबाद, ब्लाक सिकरारा, 10.35 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जौनपुर में जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक/संवाद एवं स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करेंगे। 11.50 बजे तक माधव भवन जौनपुर में विचार परिवार के साथ विचार-विमर्श करेंगे। 12.40 बजे प्राइमरी स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण, राजकीय महाविद्यालय में स्थापित स्मार्ट क्लास, निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों/महाविद्यालय के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, पॉलीटेक्निक/आईटीआई के संचालन की समीक्षा, 01.30 बजे स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश के सम्बन्ध में निरीक्षण/समीक्षा मैहर देवी मंदिर (चौकिया माता), शाही किला का भ्रमण, 03.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन विकास विभाग

मोटा अनाज खाओ, बीमारियां भगाओ - जिलाधिकारी

Image
जौनपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस मेंषजिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मोटा अनाज की खेती केप्रोत्साहन हेतु एक कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें किसानों को मोटे अनाज कीखेती का जनपद में दायरा बढ़ाने और उससे दूर होने वाली बीमारियों से प्रशिक्षित किया गया। किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नेकहा कि मोटे अनाज की उपयोगिता को देखते हुए 2023 को दुनिया भर में मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मोटेअनाजों की खुबियों से इतने प्रभावित है कि इन्हें सुपर फुड्स के रूप में मान्यता दे रहे है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने श्री अन्न योजनाका नाम दिया है। मिलेट्स के बारे में जागरूकता बढ़े इसीलिए यह कार्यशालाआहुति की गई है, उपलब्धता कम होने से महँगा मिलते है। पौस्टिक तत्व भरपूर मात्रा में होने के कारण मोटे अनाज को एनीमिया व कुपोषण की समस्या को दूर करने में सहायक माना जा रहा हैमुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कहा कि मोटे अनाजो में फाइबर की प्रचुरता मधुमेह और मोटापे से बचाती है। कृषि वैज्ञानिक डा0 संद

आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम खान की भी विधान सभा से खत्म हुई सदस्यता

Image
सपा नेता आजम खां के परिवार पर लगातार संकटो का बादला छाये हुए है अब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया है। बता दें कि पंद्रह साल पुराने छजलैट प्रकरण में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को अदालत दो साल की सजा सुनाई है। दोनों पर तीन-तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इस मामले में अन्य सात आरोपी साक्ष्यों के अभाव में दोष मुक्त कर दिए गए। जानकारों के अनुसार दो साल की सजा के कारण स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाती रहेगी। पूर्व में रामपुर की अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद नगर सीट से आजम खां की विधायकी जा चुकी है। 2 जनवरी 2008 पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खां अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। छजलैट थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान आजम खां की गाड़ी पुलिस ने रुकवा ली थी। इसके विरोध में आजम खां और उनके बेटे स्वार-टांडा विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम सड़क पर धरने पर बैठ गए थे।

शिकायती पत्र की जांच करने जब खुद पुलिस अधीक्षक मौके पर गये जानें कैसे हांफते रहे पुलिस कर्मी

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा जनपद में एसपी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नित नये कार्य करते हुए पुलिस महकमें के अपने मातहतो को सक्रिय करने में जुटे हुए है साथ ही जन समस्याओ के निस्तारण पर काम करते नजर आ रहे है। आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में जन सुनवाई कर जनता की समस्याओ को निस्तारित करते हुए थाना मछलीशहर स्थित ग्राम मशाऊपुर की एक शिकायती पत्र की जांच करने खुद निकल पड़े और मौके पर पहुंचकर सच को जाना और अधीनस्थ पुलिस जनों को समस्या निस्तारण के बाबत निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक को मौके पर जानें के निर्णय से थाना मछलीशहर की पुलिस हांफती नजर आयी है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यशैली से आम जनमानस के बीच पुलिस और अधिकारी के प्रति न्याय पाने का विश्वास होता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर समस्या देखने के बाद क्या निर्देश दिया इसका खुलासा पुलिस का मीडिया सेल ने करना उचित नहीं समझा है। केवल आवश्यक निर्देश का जिक्र किया है।

एक नेशन एक एजुकेशन से बनेगा श्रेष्ठ भारतः अश्वनी उपाध्याय

Image
शिक्षा के साथ परंपरा और संस्कारों को भी सीखें विद्यार्थीः कुलपति  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में बुधवार को दीक्षांत व्याख्यानमाला के क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के तत्वावधान में व्याख्यानमाला के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत विषय पर संगोष्ठी हुई। इस अवसर पर कानून व्वयस्था में सुधार के लिए जनहित याचिका दाखिल कर चर्चा मं आने वाले सुप्रीम कोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ता अश्वनी कुमार उपाध्याय ने कहा कि दीनदयाल जी एक भारत - श्रेष्ठ भारत चाहते थे। संविधान की प्रस्तावना का भी यही उद्देश्य था।  उनका मानना है कि शासक भी अच्छा हो कानून व्यवस्था भी अच्छी हो और शिक्षा भी अच्छी हो तभी श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सकता है। समान अवसर तब मिलेगा जब एक नेशन एक एजुकेशन देश में होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया का प्रयोग राष्ट्रहित और राषट्र निर्माण के लिए करना चाहिए। उन्होंने समस्याएं को खत्म करने के लिए देश मे कड़े नियम-कानून की वकालत की। उन्होंने सऊदी अरब का उदाहरण देते हुए कहा कि 1975 से पहले वह रेगिस्तान था, लेकिन सख्त

मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार किसान नौजवान सभी के विकास के लिए कर रही है काम- सीमा द्विवेदी

Image
जौनपुर। राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रही केन्द्र की सरकार किसान नौजवान सहित वन्यजीवो के लिए तेज गति से काम करते हुए सभी को आधुनिक भारत  से जोड़ने का काम कर रही है। देश की आजादी के बाद पहली बार किसानो के लिए सबसे बड़ा बजट केन्द्र की मोदी सरकार लायी है। अमृत योजना के तहत देश की 12 सौ रेलवे स्टेशनो के आधुनिक करण के लिए सरकार ने बजट जारी किया है। केन्द्र सरकार की इस योजना में जौनपुर के पांच रेलवे स्टेशन शामिल है। जहां पर यात्री सुविधयें बढ़ाकर आधुनिक बनाया जायेगा स्वचालित सीढ़ियां बनेगी। सदस्य राज्य सभी श्रीमती द्विवेदी आज बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मीडिया के लोंगो से बात कर रही थी। देश में बन्दे भारत ट्रेन बनाया जा रहा है तथा रेलवे को द्वीपो से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसी के साथ वन्यजीवो की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार वन्यजीवो के संरक्षण और उनके सुरक्षा का प्रबंध करने के लिए गतिशील है। सरकार का मानना है कि वातावरण प्रदूषण खत्म करने के लिए वन्यजीव जरूरी है। सरकार तो सबस

बदलापुर ब्लाक का वरिष्ठ सहायक जानें क्यों हुआ निलंबित

Image
जौनपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी की उपस्थिति पंजिका पर खंड विकास अधिकारी का हस्ताक्षर करना वरिष्ठ सहायक को भारी पड़ गया। मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया गया। जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने बदलापुर ब्लाक के वरिष्ठ सहायक अंकित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि निलंबन अवधि में उनको विकास खंड डोभी से संबद्ध किया गया है। आरोपों की जांच ब्लाक डोभी के खंड विकास अधिकारी डॉक्टर छोटेलाल तिवारी को सौंपी गई है। वरिष्ठ सहायक पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जाकर अनाधिकृत तरीके जांच करने और उपस्थित पंजिका पर खंड विकास अधिकारी का हस्ताक्षर बनाने का आरोप है। इसकी शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रावत ने खंड विकास अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से की थी। मामले को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर बीडीओ ने उनके निलंबन की संस्तुति की थी।