Posts

Showing posts from November 17, 2024

धर्म परिवर्तन कराने वाली चार महिलाओ सहित आठ लोग गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित नगर क्षेत्र के कस्बा के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि नगर के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिह्न आदि बरामद किए। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग गरीब बस्तियों में लोगों की बीमारी ठीक करने व चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस चार महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। विश्व हिंदू परिषद के अभिषेक त्रिपाठी व विनोद जायसवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं। गरीब दलित परिवारों को बहला फुसलाकर उन्हे...

भीषण आग जनी की घटना में तीन मवेशी जिन्द जल कर मर गए, डेढ़ लाख से अधिक के नुकसान की संभावना

Image
जौनपुर। जनपद के सुइथा खुर्द गांव में शनिवार की आधी रात को मच्छर भगाने के लिए जलाए गए घास फूस की चिंगारी से गोशाला के छप्पर में आग लग गई। जिसमें झुलसकर तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। गांव निवासी श्रीपति यादव अपनी भैंस, पड़िया और पड़वा शाम को खिलाने पिलाने के बाद गोशाला में बांध दिए थे। धुआं कर मच्छरों को भगाने के लिए बगल घास फूस जला दिए थे। आधी रात को अचानक उनके गोशाले के छप्पर से आग की लपटे उठने लगी। आग की लौ और बांस बल्ली के जलने से उठ रही आवाज पर उनकी नींद खुल गई। वह शोरगुल करते हुए भीतर खूंटे से बंधे मवेशियों की रस्सी छोड़ दिए। मौके पर ग्रामीणों के जुटने तक आग बढ़ते हुए दोनों छप्परों को आगोश में ले लिया। आग में झुलस कर भैंस, पड़िया और पड़वा की मौत हो गई। इसके अलावा छप्पर में रखा पच्चीसों क्विंटल भूसा एवं गृहस्थी का सामान जल गया। अगलगी में डेढ़ लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है।

जिले के 80 प्रतिशत अस्पतालो में नहीं है आग से बचाव के उपकरण,जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों है मौन

Image
जौनपुर। झांसी के निजी चिकित्सालय में 10 मासूमों की मौत के बाद भी जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में नहीं आ रहे हैं। जबकि जिले के मेडिकल कॉलेज से लगायत अधिकतर प्राइवेट अस्पतालो में आग से बचाव के उपकरण नहीं हैं। जनपद के लगभग 800 निजी अस्पतालो में से अधिकतम 10 फीसदी यानी मात्र 80 अस्पतालों में ही मानक पूरे हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक भवन में केवल आग से बचाव के उपकरण हैं। इसके अलावा ओपीडी, पैथोलॉजी, ऑफिस, लाइब्रेरी में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर कभी यहां अगलगी की घटना हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। अग्निशमन विभाग द्वारा यहां के लिए एनओसी ही नहीं दिया गया और शैक्षणिक संस्थान, ओपीडी, हास्टल आदि सारी व्यवस्थाएं चालू हैं। जिससे यहां हजारों छात्र व मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा जनपद मुख्यालय पर शहर के नईगंज, वाजिदपुर से पालीटेक्निक, वाजिदपुर से जेसीज चौराहा क्षेत्र में करीब 350 हास्पिटल हैं। इसमें भी ...

पिकअप में बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल पुलिस कार्रवाई में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित आजाद नगर बाजार के पास बीते देर रात बाइक और पिकअप की आमने- सामने हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। खबर है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव निवासी जोगेंद्र गौतम 16 नवंबर 24 शनिवार को अपने रिश्तेदार संजय कुमार के साथ बाइक से केराकत एक चौथ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात जोगेंद्र और संजय दोनो खाना खाकर एक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जोगेंद्र अपने रिश्तेदार संजय कुमार को उसके घर अमरा छोड़ने के लिए जा रहा था।  जैसे ही जोगेंद्र आजाद नगर बाजार के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा जोगेंद्र गौतम (23) पुत्र बेचू राम की मौके पर ही मौत हो गई। वही संजय कुमार (34) निवासी अमरा थाना गौराबादशाहपुर घायल हो गया। संजय का पैर टूट गया और सिर में भी चोट आई है।  दुर्घटना की खबर वायरल होते ही  थाना क...

पुत्री को धोखे में रखकर नानी ने ही नवजात बच्चे को तीन लाख रुपए में बेंच डाला, अब सभी आरोपी पहुंच गए सलाखों के पीछे जेल

Image
जौनपुर। विवाहिता पुत्री को धोखे में रखकर उसके नवजात पुत्र को नानी ने तीन लाख रुपये में पश्चिम बंगाल के हाबड़ा निवासी दंपती को बेच दिया था। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई जलालपुर पुलिस ने छानबीन कर बच्चे को हाबड़ा से बरामद कर लिया। नानी, अस्पताल की दाई, महिला खरीदार व तीन बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया। 2.59 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। खरीदने वाली महिला के पति की तलाश में पुलिस जुटी है। खबर है कि जलालपुर के धरांव निवासी कैलाश प्रजापति की पुत्री कविता देवी ने गत 11 नवंबर को थाने में प्रार्थना पत्र दिया। कविता के अनुसार उसकी शादी भदोही जिले के डिघवट निवासी सोनू प्रजापति के साथ हुई है। पति सूरत (गुजरात) में प्राइवेट नौकरी करता है। गर्भवती होने पर वह प्रसव के लिए मायके आ गई थी। जनपद मुख्यालय स्थित शहर के प्रताप हॉस्पिटल में 25 अक्टूबर को ऑपरेशन से पुत्र पैदा हुआ। धरांव के ही हॉस्पिटल में पूर्व में दाई रह चुकी इंद्रिका सिंह अपने साथ धौरहरा गांव की आशा बहू सीता पांडेय को लेकर हॉस्पिटल में आई। सीता पांडेय ने मेरी मां शांति देवी को बहका-फुसलाकर मेरे नवजात बच...