Posts

Showing posts from October 21, 2021

सीएम ने सात मंजिला गेस्ट हाउस का किया लोकार्पण,अब होटल से सरकारी मेहमानों को मिलेगी मुक्ति

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में अति विशिष्ट अतिथियों के प्रवास हेतु अति विशिष्ट गृह नैमिषारण्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के लिए एक उपलब्धि है। अभी तक राज्य सरकार के मेहमानों को होटल में ठहराना पड़ता था पर अब उनके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त गेस्ट हाऊस उपलब्ध होगा। नैमिषारण्य शब्द का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि यह नाम मां ललीता देवी से जुड़ा हुआ है। यहां नैमिषारण्य का चित्र भी लगाया जाना चाहिए। सात मंजिला भवन में 73 कमरे बनाये गए हैं। प्रदेश में पहले से 9 अतिथि गृह संचालित हैं। यूपी देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। पहचान के अनुरूप गेस्ट हाउस का नाम भी धर्म व संस्कृति से जुड़ा हुआ रखा गया है। इन नामों से प्रदेश को पहचान मिलती है। गेस्ट हाउस में धर्मिक स्थल की अनुभूति हो। यह जनप्रतिनिधियों के लिए एक उपलब्धि है। नागरिक को बताने का अवसर है कि उन्होंने क्या कराया है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सम्पति विभाग को देखना होगा कि भवन का रखरखाव अच्छा हो। सरकार तो पैसा लगा सकती है। देखरेख का काम विभाग को करना है। प्रदेश सरक

जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बदमाशों का कहर चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी,जानें क्या है घटना

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित लालगंज बाजार में खानपुर हनुमान मंदिर पर आज फिर तड़तड़ाई गोलियां नकाब पोश बदमाशो ने एक परिवार पर हमला कर परिजनों को बुरी तरह से मारा पीटा फिर जैसराज मौर्य को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश भागने में सफल रहे इस घटना को गांव में दहशत कायम हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में लगभग 3.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा नकाबकोश बदमाश असलहों से लैस होकर गांव के रमापति मौर्य के घर पर धावा बोलकर पूरे परिवार की पिटाई करने लगे। मार पीट का विरोध करने पहुंचे पड़ोसी जैसराज मौर्य को बदमाशो ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिए। आनन-फानन में सिंगरामऊ पीएचसी ले गए शुरुआती उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । बता दें कि जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित लालगंज बाजार स्थित खानपुर हनुमान मंदिर एक परिवार वृद्ध का निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार कर परिवार घर पहुंचा था की थोड़ी देर बाद  बाइक सवार नकाबकोश बदमाश पहुंचे, अज्ञात बदमाशों ने पूरे परिवार को अनावश्क  हमला बोल दिये। युवक सुमित को पिस्टल की बट

लूटकाण्ड में लापरवाही बरतने पर सिपाही लाईन हाजिर, जानें पूरी घटना

Image
जौनपुर। विगत 13 अक्टूबर को थाना सरपतहां के नजोपुर (गैरवाह) निवासी महिला से हुई लूट मामले में पुलिस चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर पर तैनात सिपाही अमरजीत यादव को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने लाइन हाजिर कर दिया। घटना में सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। गांव निवासी सुरसत्ती देवी पत्नी हिरजू अपने पौत्र प्रिंस को साथ लेकर गुड़बड़ी बाजार स्थित बैंक से प्रधानमंत्री आवास की क़िस्त निकालने गई थी। वहां से 30 हजार निकालकर जब वह वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में घूरीपुर व नजोपुर गांव के बीच एक सुनसान स्थान पर बाइक सवार लुटेरे तमंचे के बल पर उससे पैसे छीनकर फरार हो गए थे। पीड़िता के पौत्र ने घटना की सूचना तत्काल वापस लौटकर शाखा पर तैनात एक सिपाही को दी। आरोप है कि इसके बाद वहां उपस्थित सिपाही अमरजीत यादव घटनास्थल पर गए किंतु उन्होंने मामले की जानकारी न सिर्फ उच्चाधिकारियों से छिपाई बल्कि पीड़िता का मोबाइल भी यह कहकर स्विच ऑफ करवा दिया कि इस संबंध में किसी से भी कुछ मत बताना। बाद में देर शाम घटना की जानकारी ग्राम प्रधान विजय सिंह के माध्यम से क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार को मिली तब जाकर पुलिस लु

भाजपा ने राजभर समाज को ठगा है चुनाव में अपमान का लिया जायेगा बदला - रमाशंकर राजभर पूर्व सांसद

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा राजभर सम्मेलन करंजकला ब्लॉक के किशुनपुर गांव आयोजित किया गया मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि राजभर समाज का भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा ठगा है राजभर समाज को अपने इस अपमान का बदला लेना होगा भाजपा सरकार को हटाकर ही दम लेना है राजभर समाज का कोई हक और सम्मान दिला सकता है तो वह सिर्फ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही दे सकते है  प्रदेश में सपा सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश स्तर पर जातीय जनगणना कराएगी और पिछड़ों को उनका हक और सम्मान दिलाया जाएगा।  कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े जाग जाएंगे और वह अपना हक और सम्मान मांगेंगे। उन्होंने कहा कि  पिछड़ों की गिनती हो जाए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना नहीं कराना चाहती है। कहा कि पिछड़े और दलितों की यह सबसे बड़ी मांग है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने के साथ ही पिछड़ों और दलितों का आरक्षण भी बेंच दे रही है। अगर सब कुछ निजी हाथों में चला जाएगा तो आरक्षण कौन देगा।   कहा कि किसान और गरीब इस बार व

जौनपुर मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन की मिली मान्यता- डीएम जौनपुर

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूरी टीम के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन, एकेडमिक बिल्डिंग, लेक्चरर हाल एवं लैब का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है कि राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर के लिए शासन स्तर से मान्यता मिल गई है। सोमवार को नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम के वर्चुअल निरीक्षण के बाद अनुमति मिली है। उन्होंने कहा की कि 25 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी से इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रस्तावित है। प्रथम वर्ष के छात्रों की पढ़ाई के लिए लेक्चरर भवन, लैब एवं आवश्यक भवन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव ,प्राचार्य शिवकुमार, राजकीय निर्माण निगम के आर. ई. आर के सिंह, टाटा कंपनी के आरसीएम रत्नेश सिंह, जेई राजेश कुमार, कांट्रेक्टर सुनील यादव सहित

अभियोजन की बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अपराधियों को लेकर दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपराधिक मामले में दोषी सजा से नहीं बच पाए। दोषियों को सजा दिलाने के लिए आरोप पत्र समर्पित करने में सभी तकनीकी पहलुओं को जोड़ने के साथ समयान्तर्गत जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के मामले में शीघ्रता से मामलों का निस्तारण कराएं और समस्या उत्पन्न होने पर अवगत अवश्य कराये।  जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही समयान्तर्गत पूरी करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें।        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, सभी एपीओ एसपीओ एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

असलहे की नोक पर दिन दहाड़े सवा लाख रुपए की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

Image
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बदमाशों ने बैंक जा रहे पोंटी चड्ढा ग्रुप के शराब गोदाम के कैशियर से सवा आठ लाख रुपये और बाइक लूट ली। दो बाइक से आए छह बदमाश बेल्हा देवी पुल के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए। नगर कोतवाली के महुली में पोंटी चड्ढा ग्रुप का अंग्रेजी शराब का गोदाम है। यहां प्रयागराज निवासी अनिल मिश्र कैशियर और सूर्य नारायण पांडेय गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे अनिल मिश्र बाइक की डिग्गी में 8,25,388 रुपये रखकर शहर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे। बाइक पर पीछे गार्ड सूर्य नारायण पांडेय बैठा था। कैशियर अनिल के अनुसार, बेल्हा देवी पुल से पहले दो बाइक से आए छह बदमाशों ने उन्हें घेरकर रोक लिया। मौका पाते ही बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें और गार्ड सूर्य नारायण को नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाश उनकी बाइक और डिग्गी में रहे रुपये लेकर शहर और चिलबिला की ओर निकल गए। घटना की खबर मिलते ही पु

बेसिक शिक्षा विभाग में हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराना सम्भव नहीं - बेसिक शिक्षा मंत्री

Image
आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट का 6 साल पुराना वह आदेश याद है, जिसमें कहा गया था कि सरकारी खजाने से वेतन या सुविधा ले रहे बड़े लोगों के बच्चे जब तक अनिवार्य रूप से प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ेंगे तब तक उनकी दशा में सुधार नहीं होगा, लेकिन अयोध्या पहुंचे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी कहते हैं कि, इस तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की जा सकती. इसी के साथ वह सवाल भी करते हैं कि क्या अफसरों पत्रकारों और व्यापारियों के बच्चे पढ़ने से ही सुधार होगा क्या, गरीब, मजदूर, किसान के बच्चे जहां पढ़ते हैं वह स्कूल ठीक नहीं होगा.  हाईकोर्ट के आदेश पर दी सफाई इसी के साथ उन्होंने कहा कि, मोदी और योगी के प्रयास से अयोध्या बदल रही है और आने वाले दिनों में यह एक मॉडल साबित होगी. महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाने अयोध्या पहुंचे प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश से कतई इत्तफाक नहीं रखते, जिसमे कहा गया था कि, जब तक जनप्रतिनिधियों, उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों और न्यायाधीशों के बच्चे सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ेंगे तब तक स्कूलों की दशा नहीं सुध