Posts

Showing posts from March 15, 2023

विद्युत कर्मियों की हड़ताल को देख प्रशासन हुआ सतर्क बैठक कर बिजली आपूर्ति की किया यह तैयारी

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत उपकेंद्रों एवं संयंत्रो पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि 19 स्टेटिक एवं 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिशासी अभियंता विद्युत अपने क्षेत्र में भ्रमण करके अभी जहां पर विद्युत व्यवस्था में कमी हो उसको दुरुस्त कराले।  जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आगामी 16 मार्च, 2023 से प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लिया जाय और विद्युत स्टोर में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था करें। क्रिटिकल पावर हाउस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने अवगत कराया कि हाइडिल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 9450963636। उक्त कंट्रोल रूम के प्रभारी ऑपरेशन मैनेजर वर्ल्ड क्लासिक सर्विस लिमिटेड प्रतिक कुमार सिंह जिनका मोबाइल नंबर  9119908407/05452260861

पहले दोस्ती फिर सामूहिक दुष्कर्म फिर नदी में फेंका अब सभी आरोपी पहुंच गये जेल, जानें पूरी घटना

Image
जनपद गाजीपुर के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पता चला है कि दुष्कर्म के आरोपियों ने किशोरी को वाराणसी ले जाकर जिंदा ही गंगा नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करके मंगलवार को माहपुर तिराहे से पांच आराेपियों को पकड़ा है। चार आरोपी किशोर हैं। बालिग आरोपी नंदरौल बौरवा निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। किशोर आरोपियों को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला पांच मार्च का है। साजिश के तहत एक किशोर ने किशोरी को अपने जाल में फंसाया और मोबाइल फोन खरीदने के लिए 20 हजार रुपये की लालच में उसे अपने दोस्तों के हवाले कर लिया। दोस्त किशोरी को वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के एक खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी किशोरी को लेकर वाराणसी गए। दिनभर गाड़ी में बैठाकर उसे घुमाया, लेकिन पकड़े जाने के डर घर छोड़ने की हिम्मत नहीं कर सके। पकड़े जाने के डर से ही किशोरी को वाराण

सहायक शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का फैसला भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का है नतीजा- अखिलेश यादव

Image
समाजवादी पार्टी के मुख‍िया आखिलेश यादव ने हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ की ओर से जारी क‍िए गए फैसले के बाद भाजपा सरकार पर न‍िशाना साधा। अख‍िलेश ने कहा क‍ि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आया फैसला, आरक्षण की मूल भावना की विरोधी भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है। भाजपा दलित-पिछड़ों का हक़ मारने के लिए आरक्षण को विधायी माया जाल में फंसाती है। जातीय जनगणना ही इस समस्या का सही समाधान है जिससे कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण हो सके। बता दें क‍ि हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सोमवार को सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण कोटे का सही से अनुपालन ना किए जाने पर 1 जून 2020 को जारी सहायक अध्यापक के चयन से जुड़ी सूची को तीन माह में संशोधित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 को जारी हुई चयन सूची को भी खारिज कर दिया। इस चयन सूची को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि इसे बिना किसी विज्ञापन के जारी किया गया था।

बापू बाजार जरूरतमंदों की मुस्कानः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतर्गत  शिया कालेज की एनएसएस इकाई की ओर से मीरपुर में बापू बाजार का आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं के साथ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने भी स्टाल लगाएं।    इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बापू बाजार स्वाभिमान के साथ-साथ जरूरतमंदों की मुस्कान है। इससे गांव के लोगों के भी शौक को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस बाजार से सामान लेकर जाएं तो कोई पूछे की कहां से लाए हो तो वह बिग बाजार. स्मार्टे बाजार की तर्ज पर शान और स्वाभिमान से कहें की बापू बाजार से लाएं हैं।     विशिष्ट अतिथिएसएसएस समन्वयक डा. राजबहादुर यादव ने कहा कि  बापू बाजार सामाजिक समरसता के साथ समाज को जोड़ने का काम करता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि बापू बाजार युवाओं को संसाधन के सदुपयोग के साथ, राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है। इस बापू बाजार में ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने भी खरीदारी की।   इस अवसर पर  छात्रों

शिक्षा,विरासत,धरोहर एवं संस्कृति की मिसाल है शिराजे-ए-हिंद - प्रो.निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के में आज असारे-ए-शिराजे-ए-हिंद पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट जेड के फैजान ने किया मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ निर्मला एस मौर्य रही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ अलाउद्दीन ,इंकलाब उर्दू रिजीडेन्ट एडिटर जिलानी खान रहे। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा कि इस किताब से जौनपुर की तमाम धरोहर को सुरक्षित रखा जा सकता है जौनपुर हमेशा में एक ऐतिहासिक दृष्टि से जाना एवं पहचाना जाता है हाजी जियाउद्दीन के इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है जिन्होंने जौनपुर के इतिहास के साथ अपनी कलम को भी जिंदा रखा आने वाली नस्लों के लिए नजीर होगा। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि जौनपुर संस्कृति विरासत तहजीब एवं शिक्षा की एक मिसाल के रूप में देश में जाना जाता है जौनपुर में बड़े से बड़े ऐतिहासिक स्थल है जियाउद्दीन की किताब के विमोचन से जौनपुर के धरोहर एवं विलुप्त खेलो एवं स्मारकों की पहचान जिंदा हुई है मेरे सहयोग से इस कि

सड़क जाम ने लेली बालक की जान, जानें फिर क्या हुआ,आखिर जाम के लिए जिम्मेदार कौन?

Image
  वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मारकुंडी घाटी में लगे जाम ने बुधवार को एक बालक की जान ले ली। गंभीर रूप से बीमार बालक को उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय एंबुलेंस जाम में फंस गई। भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस सायरन बजाती रह गई और इलाज मिलने में देरी हो जाने से घायल की तड़पकर जान चली गई।   घटना से नाराज परिजनों ने सड़क शव पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम का कारण खनन विभाग की ओर से की जा रही वाहनों की चेकिंग को बताया जा रहा है। चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।  उप खनिज लदे वाहनों की जांच के लिए खनिज विभाग ने लोढ़ी टोल प्लाजा के समीप बैरियर बनाया है। आरोप है कि बुधवार सुबह से ही बैरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जाम से बचने के लिए कई चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गए। आड़े-तिरछे वाहन खड़े होने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसी जाम में मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी मरीज चांद (7) को एंबुलेंस में लेकर परिजन वाराणसी जा रहे थे। जाम के कारण मारकुंडी घाटी में एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही। लगातार एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन उसे निकलने

यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का बहिष्कार करेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ,बनी रणनीति

Image
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आन्दोलन की राह पर निकले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी यूपी बोर्ड की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के बहिष्कार की रणनीति को अम्लीजामा पहनाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक बैठक सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में संपन्न हुई। बैठक में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करने के प्रांतीय संगठन एवम् अन्य संगठनों की समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया। जौनपुर में सभी 6 मूल्यांकन केंद्र पर  सक्रिय सदस्यों की एक टोली बहिष्कार को सफल बनाने हेतु सक्रिय योगदान देगी। जिसका अध्यक्ष जिला स्तर का एक पदाधिकारी टीम का सदस्य अवश्य मौजूद होगा। जनक कुमारी इंटर कालेज में प्रभारी दिनेश चक्रवर्ती,नगर पालिका इंटर कॉलेज में जयप्रकाश सिंह, मोहम्मद हसन इंटर कालेज में डा. प्रविंद सिंह,शिया इंटर कालेज में धर्मेंद्र शुक्ला तथा राजेश यादव, टी0 डी0 इंटर कालेज  में रामप्रकाश सिंह एवम् जीजीआईसी में आंदोलन के  प्रभारी ब्रह्मदेव

यूपी निकाय चुनाव से पहले प्रदेश के नौकरशाही में बड़े फेरबदल की संभावना, इन जनपदो के डीएम एवं कमिश्नर होगे प्रभावित

Image
प्रदेश की नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी है। आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्दी ही वे डीएम और कमिश्नर हटाए जा सकते हैं, जो चुनाव आयोग के तीन साल के प्रावधान के दायरे में आएंगे। ऐसे में वर्ष 2020 और 2021 में तैनाती पाने वाले 23 डीएम और 6 कमिश्नर की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा। अप्रैल-मई में नगर निकाय चुनाव होने की उम्मीद है। जैसे ही आचार संहिता लगेगी, चुनाव आयोग तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात डीएम और कमिश्नर को हटाने पर विचार करेगा। लोकसभा चुनाव से पहले भी आमतौर पर आयोग ऐसे अधिकारियों की सूची मांग लेता है। इसलिए उच्चस्तर पर निर्णय लिया गया है कि पहले ही ऐसे मामलों पर विचार कर लिया जाए। निकाय चुनाव के मद्देनजर वर्ष 2020 से तैनात अधिकारियों को हटाना होगा। वहीं, लोकसभा चुनाव उस क्षेत्र को समझने वाले डीएम व कमिश्नर की देखरेख में हों, इसके लिए यह जरूरी माना जा रहा है कि उन्हें तब तक उस मंडल या जिले में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो चुका हो। इस लिहाज से वर्ष 2021 में तैनात किए गए अधिकारियों को अभी से हटाना जरूरी होगा। उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो ये