Posts

Showing posts from June 1, 2023

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति पत्र को किया निरस्त , कार्यवाहक अध्यक्ष पद से हटे अजय

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जनपद जौनपुर में बनाये गए कार्यवाहक अध्यक्ष अजय सोनकर की नियुक्ति को एक सप्ताह के अन्दर रद्द करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को कहा कि उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष के  अनुमोदन के बगैर वैध नहीं है। इस तरह राष्ट्रीय महासचिव के हस्तक्षेप के बाद अब अजय सोनकर कार्यवाहक अध्यक्ष नहीं रहेगे। जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज कार्य करते रहेगें। अब सवाल यह है कि अजय सोनकर को कैसे कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था इसके पीछे की सियासत किसके इर्द-गिर्द घूम रही है यह तो जांच के बाद पता चलेगा।

पत्रकार सहित तीन लोगों पर आधा दर्जन बदमाशों द्वारा धारदार हथियारों और राड जानलेवा हमला

Image
घटना में पत्रकार चंचल जायसवाल  सहित मास्टर संतोष की हालत गम्भीर,  ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी में चल रहा उपचार  जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला श्रीरामपुर रोड निवासी जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज तहसील के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल पत्रकार के छोटे भाई चंचल कुमार जायसवाल पत्रकार के आवास अयोध्या फैजाबाद रोड पर स्थित सेन्ट जार्ज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पर बुधवार की शाम बदमाशो ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। वह अपने विद्यालय के कार्यालय में एक अध्यापक मित्र संतोष कुमार पुत्र राम अधार 40 वर्षीय निवासी बंजारेपुर सर्की थाना केराकत व विद्यालय का एक कर्मी अंशदीप गौतम के साथ बैठ कर कुछ  काम कर रहे थे, कि एक युवक एवं युवती ऐडमिशन के लिए आए जिनसे चंचल जायसवाल अपने कार्यालय में बात कर रहे थे कि विद्यालय के पिछले गेट से घुसे आधा दर्जन से अधिक संख्या में हौसला बुलंद बदमाशों ने विद्यालय के मुख्य गेट को अंदर से बंद करने के बाद कार्यालय में पहुँच कर चंचल जायसवाल व अध्यापक संतोष, स्कूल कर्मी अंशदीप पर अचानक धारदार हथियार व राड से हमला कर दिये। यह घटना को देख स्कूल कर्मी अंशदीप अपने आपको

जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Image
जौनपुर।जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट जेएफएस एमके कार्थिकेयन के प्रथम आगमन पर उनका व उनके साथ आए मण्डल अध्यक्ष जेएफपी अभिनव चौरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष षएचजीएफ विशाल धोणा व जेएफएस गौरव मेहरोत्रा का जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह ने संस्था के सदस्यों के साथ कुत्तूपुर तिराहे पर ढोल नगाड़ा व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उसके उपरांत जेसीआई के वेलकम बोर्ड का अनावरण किया। उक्त अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधे रमन जायसवाल व आलोक सेठ उपस्थित रहे। तत्पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर हबच्चों के लिए नि:शुल्क चलाए जा रहे जेसीआई के स्कूल जेसीज एससीएफ बालवाड़ी जूनियर हाई स्कूल प्राइमरी सेक्शन के नवीनीकरण का कार्य जो मनीष नारायण चौरसिया के सहयोग से जेसीआई जौनपुर ने कराया का लोकार्पण चेयरमैन राकेश  कुमार श्रीवास्तव व पूर्व अध्यक्ष गण शशांक सिंह रानू, कृष्ण कुमार जायसवाल, संदीप पाण्डेय, गौरव सेठ हकी उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसी क्रम में राजेपुर धर्मापुर स्थित तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम का स्वागत टीडीएमसी स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर

पहली घटना की जांच टीम का सदस्य निकला दूसरी घटना का प्रोफेसर एक सप्ताह के अन्दर दुष्कर्म की दो घटना टीडी कॉलेज सवालो के घेरे में

Image
              दुष्कर्मी प्रोफेसर गण  जौनपुर। जो टीडी पीजी कॉलेज कभी पूर्वांचल में शिक्षा और अनुसाशन के लिए सुर्खियों में रहा करता था आज शिक्षको के सेक्स और दुष्कर्म को लेकर चर्चाओ में चल रहा है। यहां एक बड़ा सवाल यह है क्या शिक्षा के इस मन्दिर की स्थापना इसी दिन के लिए महापुरुष स्व. तिलक धारी सिंह ने किया था। अभी तक तो इस कालेज के दो प्रोफेसर (शिक्षको) की गंदी करतूत ने कालेज की गरिमा को तार-तार कर दिया है। आखिर क्या अब इस कालेज में गुरू और शिष्य की पवित्र परम्परा को खत्म कर दिया गया है।अब इस कालेज के शिक्षक समाज के लोगो से छात्र और छात्राएं सुरक्षित नहीं रह सकेगी। यहां बता दें कि बीते 26 मई को टीडी पीजी कॉलेज मे प्राचीन इतिहास के प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके द्वारा कालेज परिसर स्थित अपने कार्यकाल में एक छात्रा को अच्छा नम्बर दिलाने और प्रेटिकल में पास कराने का प्रलोभन देते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था।वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर और कालेज की थूथू होने लगी छात्र संगठन के लोग विरोध करने पर आये तो कालेज प्रशासन ने जरिए चौ

भ्रष्टाचारी मोतवल्लियो पर होगी कड़ी कार्यवाही : अली ज़ैदी

Image
जौनपुर । हजरत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के मौके पर समाजसेवी मिर्जा जावेद सुलतान द्वारा नगर के एक मैरेज लान में जश्ने इमाम रज़ा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी , अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद , हुसैनी टाइगर के मुखिया शमिल शमशी सहित धर्मगुरुओं के साथ साथ देश के विख्यात शायरो ने शिरकत किया ।  इस मौके पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने वक्फ़ की जमीनों में भ्रष्टाचार कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि वक्फ़ की संपत्तियों में अगर किसी ने भी भ्रष्टाचार किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा । अली ज़ैदी ने कहाकि पिछली सरकार में भ्र्ष्टाचार में लिप्त मुतवल्लियों और प्रशासकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है , भरष्टाचारी कितना भी बड़ा रसूखदार हो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा । महफिल की अध्यक्षता करते हुए मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहाकि आज जरूरत है की समाज के लोग इमाम रज़ा अलैह

मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए किया समग्र विकास : दिनेश प्रताप सिंह

Image
जौनपुर। केन्द्र सरकार का कार्यकाल अब एक वर्ष शेष है और चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है इसी के तहत अब भाजपा नेतृत्व ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए मंत्रियों सहित संगठन के लोगे को लगा दिया है। इसी कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को   प्रदेश सरकार के उद्यान,कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जौनपुर के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह जौनपुर पहुंचे और एक होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कागजी बाजीगरी का पहाड़ा पढ़ते हुए केन्द्र सरकार के कार्यो का खूब बखान किया। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार श्री सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद आज देश के हर क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है, मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है बल्कि देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान, महिलाओं समेत सभी वर्गों का समान विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की विरासत को सम्मान मिला

साक्षी के हत्यारे साहिल को फांसी दो : राजेश कुमार

Image
जौनपुर। राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से बीते दिवस रात को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था।  इस जघन्य अपराध को लेकर आरोपी साहिल को जहां कड़ी सजा देने की  मांग अब देश भर के कोने कोने से उठ रही है। देश के कोने कोने में लोग कैंडल मार्च निकालकर जस्टिस फॉर साक्षी के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।इसी क्रम में जौनपुर जिले में भी नगर के चर्चित समाजसेवी व व्यवसाय प्रबंधन विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असि. प्रोफेसर राजेश कुमार द्वारा राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों  का स्कूल  एवं पुनर्वास केंद्र के बैनर तले नगर क्षेत्र में शांतिपूर्वक अनेक युवक युवतियों के साथ हाथ में कैंडल लेकर  मृतक बेटी साक्षी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपराधी साहिल को फांसी देने की मांग की।नगर के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सलमान शेख ने भी इस  घटना की घोर निंदा करते हुए, आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव' दीपक' ने भी इस हृदय विदारक घटना की निंदा करते हुए कहा ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले हैं। शाहबाद की घटना के आरोपी को

भाई ने अपनी ही सगी बहन को फावड़े से काट कर उतारा मौत के घाट, खुद हुआ पुलिस हिरासत में

Image
जौनपुर। थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित सराय भोगी गांव में गुरुवार की सुबह एक सिरफिरे भाई ने फावड़ा से प्रहार कर अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। जब तक शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सरायभोगी निवासी श्रद्धा (17) पुत्री स्व. नन्हकूराम पटेल सुबह करीब छह बजे घर के बाहर बर्तन साफ कर रही थी। कुछ ही दूरी पर उसका भाई पवन जो मानसिक रूप से कमजोर है वह फावड़ा लेकर टहल रहा था। अचानक उसने अपनी बहन श्रद्धा पटेल पर फावड़े से हमला कर दिया। उसने श्रद्धा के ऊपर कई वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को लेकर थाने आई। मृतक के परिवार में उसकी माता और एक छोटा भाई और है। मृतक श्रद्धा के दो भाई हैं जिसमें आरोपी बड़ा है जबकि एक छोटा भाई है। श्रद्धा कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। इकलौती बहन होने के नाते घर का सब कामकाज भी करती थी। माता सावित्री की हालत खराब है। थाने पर माता सावित्री ने तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि उसका बड़ा बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसी ने बेटी को फावड़े से काटकर मार डाला। प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज सैय्यद हुसैन मु

यूपी में पांच आइएएस अधिकारियों का फिर हुआ तबादला

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। आयुष घोटाले में नाम आने के बाद अपर मुख्य सचिव वित प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटाया गया है। वह आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे। इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है। सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव कृषि के पद पर नियुक्त किया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम अब कानपुर के मंडलायुक्त होंगे। महाराष्ट्र से प्रतिनियुक्ति से वापस लौट कर तैनाती का इंतजार कर रहे ऋषिकेश भास्कर यशोद को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इस पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए संजय कुमार को प्रबंध निदेशक प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के पद पर तैनात किया गया है।