Posts

Showing posts from November 4, 2025

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

Image
गंगा ऋषिकुलम स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया जागरूक  बच्चों ने हेल्प लाइन नंबरों को पोस्टर द्वारा प्रतुतियों के माध्यम से जागरूक किया फाफामऊ / आज बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और निडरता के साथ घर से बाहर निकल रहीं हैं और अपनी शिक्षा की ओर अग्रसर हो रही हैं। बेटियों की सुरक्षा व सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा। जिसके लिए प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है जिममें महिला पुलिस बीट अधिकारी नियुक्त की गई हैं। आज वर्तमान में मिशन शक्ति अभियान सफल साबित पाया जा रहा। मंगलवार को फाफामऊ स्थित गंगा ऋषिकुलम स्कूल में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बड़े ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में रहे एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा सहित सभी अतिथियों का बैज एवं अंगवस्त्र के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं छात्राओं ने मिशन शक्ति पर बड़े ही भव्य तरीके से अपनी मधुर मधुर प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं बच्चों ने हिन...

थरवई पुलिस ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा

Image
पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर रही पुलिस की पैनी नजर थरवई / मगलवार को थरवई थाना क्षेत्र पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थरवई पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था की दृष्टिगत पैदल गस्त किया। इस दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की पैनी  नजर रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन मानस में सुरक्षा का माहौल बनाना और अपराधियों में भय पैदा करना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।  इस पैदल गश्त से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होती है , जिससे लोगों का पुलिस पर विश्वास  बढ़ता है। गस्त के दौरान  उप निरीक्षक अंकित कुमार यादव, अमित कुमार यादव, जितेंद्र नाथ सिंह, सोनू कुमार आदि पुलिस टीम में मौजूद रहे।  कृष्णा मोहन मौर्या ( ...

कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले सई-गोमती संगम स्थल पहुंचे डीएम-एसपी, दिए सख्त निर्देश

Image
जफराबाद।  सिरकोनी विकास खंड के सई-गोमती नदी संगम स्थल राजेपुर पर मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रामेश्वरम मंदिर में जलार्चन व पूजन-अर्चन करेंगे। इस पौराणिक व आध्यात्मिक स्थल के महत्व को देखते हुए डीएम और एसपी ने घाट व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। डीएम ने सीडीओ और बीडीओ को घाट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती करने को कहा। एसपी कौस्तुभ ने थाना प्रभारी गजानंद चौबे को पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर शुरू करा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।