Posts

Showing posts from November 8, 2022

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदियों में श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी,पूजन अर्चन के साथ किया दान

Image
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर मंगलवार को गोमती व सई नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर परिवार की सलामती के लिए पूजन अर्चन किया और दान आदि किया। आदिगंगा गोमती स्थित सूरजघाट व राजेपुर स्थित सई-गोमती के संगम पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान-पुण्य किया। पिलकिछा घाट पर भी काफी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस तैनात की गई थी। शहर के पंचहटिया स्थित सूरज घाट पर मेले का षषआयोजन हुआ। गोमती नदी में स्नान कर लोगों ने दान-पुण्य किया। तत्पश्चात मेले में खरीददारी की। मेला सूरजघाट से लेकर पचहटिया, सेन्ट पैट्रिक स्कूल के सामने व राजा साहब के पोखरे तक फैला हुआ था। पूर्णिमा के मौके पर मेले के चलते भीड़ का आलम यह था कि जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर सिपाह से लेकर पचहटिया तक जाम की स्थिति बनी रही। मेला में लाई, चूड़ा, रेवड़ा, मिठाई, खिलौने तथा कृषि व घर-गृहस्थी से सम्बंधित सामनों की के लगी थीं। महिलाएं सूप, दौरी, चलनी तो पुरुष कृषि के सामान हल चलाने का जुआ, हंसुआ, खुरपी, कुदाल, फावड़ा, सिंचाई में प्रयोग होने वाला लकड़ी क

जौनपुर के आशीष पाठक अमृत गुजरात व राजस्थान में बिखेरेंगे अपने सुरों का जादू

Image
जौनपुर। जनपद में भक्ति गीतो के जरिए विख्यात हो चुके भजन गायक आशीष पाठक अमृत कोटा राजस्थान में महावीर नगर में दंडवीर मंदिर पर भजन गाने के लिए आमंत्रित किया गया है विदित हो की श्री पाठक का एक सुपर हिट गीत टी सीरीज कंपनी से राम की नगरिया हिट व वायरल हो रहा है। इसी भजन को गाने के लिए आयोजको ने श्री पाठक को आमंत्रित किया है।आयोजक राम गोपाल यादव व रमेश शर्मा ने श्री पाठक को  आमंत्रित किया है।इससे पहले श्री पाठक के कई हिट गीत हे जग जननी (राम की नगरिया)माई हमके मिला दा काली माई से ममता की धार ... सेहरे में दूल्हे राजा टी सीरीज से यू ट्यूब पे रिलीज हो चुके हैं... श्री पाठक को राजस्थान में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी  सम्मानित भी कर चुके हैं।इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश के साथ साथ जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त  है।

मुख्यमंत्री का निजी सलाहकार बनाकर 79 लाख रुपए की ठगी,मुकदमा दर्ज

Image
प्रदेश की राजधानी स्थित पीजीआई के हैवतमऊ मवैया निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी व कारोबारी मनोज शर्मा से 79 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जालसाज ने खुद को मुख्यमंत्री का निजी सलाहकार बताया था और खनन के लिए बनाई फर्म में साझीदार बनाने का झांसा दिया था। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, मनोज ने बताया कि कुछ दिन पहले बिजनौर के इंद्र बहादुर सिंह से मुलाकात हुई थी। उसने खुद को मुख्यमंत्री का निजी सलाहकार बताया था। साथ ही बताया कि वह अब मुख्यमंत्री का निजी सचिव भी बन गया है। नवंबर 2018 में आरोपी ने मनोज की मुलाकात तेज बहादुर राय से कराई। जो रामेश्वर माइनस चलाने का दावा करता था। उसने बताया कि खलीलाबाद में करीब आठ बीघा जमीन है। आवास विकास से कॉमर्शियल प्रोजेक्ट अलॉट कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मोटी रकम की जरूरत है। खनन फर्म का पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगों ने मनोज से 79 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो ठगों ने 20-20 लाख के दो चेक दे दिए जो बाउंस हो

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में फिरकावाद शिया सुन्नी जैसी कोई बात नहीं- स्वामी मुरारीदास

Image
जौनपुर मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात, सिपाह, जौनपुर में जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, जामिया नगर, सिपाह के चेयरमैन जनाब मौलाना अनवार अहमद ने "मुस्लिम राष्ट्रीय मंच(MRM)" की बैठक किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि– स्वामी मुरारीदास जी महाराज(सह-संरक्षक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच), विशिष्ट अतिथि– क़ानूनविद, स्लामिक स्कॉलर, सामाजिक कार्यकर्ता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक जनाब सैय्यद रज़ा हुसैन रिज़वी साहब रहे। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिती मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय संयोजक, पूर्वी उत्तर प्रदेश जनाब मोहम्मद अजहरुद्दीन साहब की रही। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने एक सुर में मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया। जनाब सैय्यद रज़ा हुसैन रिज़वी साहब ने क़ुरान की रौशनी में आज हो रहे रिसर्चों पर प्रकाश डाला और बताया कि जो आज लोग रिसर्च कर रहे हैं उसका ज़िक्र क़ुरान शरीफ़ में बहोत पहले हो चुका है। मुख्य अतिथि परम् पूज्य स्वामी मुरारीदास जी महाराज ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में फिरकावाद या शिया-सुन्नी जैसी कोई बात नहीं है और यह सबको साथ लेकर और अपने-अपने धर्म,

आखिर मेडिकल कॉलेज कब पूर्ण रूप से बनकर जनपद वासियों मेडिकल सुविधा प्रदान कर सकेगा ?

Image
जौनपुर। जनपद में बन रहा मेडिकल कॉलेज निर्माण और चालू होने के मामले में 25 सितम्बर 2014 से आज तक कागजी बाजीगरी का मात्र खेल बन कर रह गया है। लगभग आठ वर्ष बीतने के बाद भी जौनपुर का उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज आज तक न तो पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो सका न ही यहां पर शैक्षिक गतिविधियों के साथ स्वास्थ्य आदि की व्यवस्थाओ की गतिविधियां ही शुरू हो सकी है। मेडिकल कॉलेज की सभी व्यवस्थायें भले ही धरातल पर दृष्टिगोचर नहीं है लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर प्रदेश की सरकार इस मेडिकल कॉलेज को लेकर कागजी बाजीगरी का खेल करते हुए खुद अपनी पीठ थपथपा रही है।  यहां बता दे की 25 सितम्बर 14 को जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधार शिला पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखते हुए ऐलान किया था कि प्रत्येक दशा में राजकीय मेडिकल कॉलेज 2017 के पहले आम जनता के लिए काम करने लगेगा और मेडिकल के पढ़ाई का भी काम शुरू हो जायेगा। इसके निर्माण के लिए  554 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 100 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दिया। मेडिकल कॉलेज निर्माण का ठ

फौजी पर छेड़खानी का आरोप,पहले पुलिस ने की आनाकानी फिर पीड़िता बैठी धरने पर, अब कार्यवाई का भरोसा

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की एक युवती सोमवार की शाम को एक सेवानिवृत्त फौजी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सिद्धीकपुर में लुंबिनी-दुद्धी मार्ग धरने पर बैठ गई। करीब 45 मिनट के बाद पुलिस ने समझाकर उसे उठाया और मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। युवती का आरोप है कि गांव के पड़ोसी एक रिटायर्ड फौजी शाम करीब छह बजे घर के पास हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया। युवती किसी तरह से हाथ छुड़ाकर भागी। उसने तत्काल 112 नंबर फोन करके जानकारी दी। युवती का आरोप है पुलिस पहुंची और आरोपी पक्ष से पैसा ले देकर लौट गई। जिसके बाद नाराज युवती और उसके परिजन मुख्य सड़क पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने युवती के परिजनों को समझाया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद मामला शांत हुआ।

आयुष कालेजों के एडमिशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सीएम हुए शख्त जांच अब सीबीआइ के पास

Image
मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा में शामिल हुए बगैर कई छात्रों के एडमिशन आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथ कालेजों में कराने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है। सरकार ने प्रदेश के आयुष कालेजों में हुए इन फर्जी दाखिलों की जांच सीबीआइ से कराने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत यह निर्णय किया है। शासन ने केंद्र सरकार से सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी है उत्तर प्रदेश के आयुष कालेजों में हुए फर्जी दाखिलों की सीबीआइ जांच होगी। इस मामले की शुरुआती पड़ताल में गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की सीबीआइ जांच कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद गृह विभाग ने केंद्र सरकार को प्रकरण की सीबीआइ जांच कराए जाने संबंधी पत्र भेज दिया है। माना जा रहा है कि जल्द सीबीआइ मामले की पड़ताल अपने हाथ में लेगी, जिसके बाद फर्जी दाखिलों में खेल में शामिल रहे बड़ों तक पर कानूनी शिकंजा कसेगा। उत्तर प्रदेश के आयुष कालेजों में पिछले शैक्षिक सत्र 2021 में कुल 891 फर