Posts

Showing posts from May 17, 2019

बचपन बचाओ आंदोलन के तहत किशोर न्याय बोर्ड की गोष्ठी

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था व बचपन बचाओ आंदोलन के तहत बीआरपी इंटर कॉलेज में ’’किशोर न्याय अधिनियम विषय’’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुभाष सिंह प्रधानाचार्य व प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।       संचालन सभाजीत द्विवेदी ’प्रखर’ ने किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने बाल श्रमिकों को पाए जाने पर जेजे एक्ट के तहत बाल न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यवाही की जाएगी। इस आयोजन का मकसद बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार संवाद सद्भाव पूर्वक कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की जाएगी। किशोर पुलिस यूनिट प्रभारी विशिष्ट अतिथि सीओ सदर/उपाधीक्षक नगर सुशील कुमार ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु को बालक कहेंगे परंतु विधि विपरीत बच्चों के मामलों में जघन्य अपराध कारित होने पर मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर किशोर न्याय बोर्ड यह निर्णय कर सकता है कि बालक का मुकदमा सामान्य व्यक्ति की तरह ही चलेगा। बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सुरक्षा संबंधी सवाल किये जिस पर पुलिस के अधिकारियों ने सम्मुचित उत्