Posts

Showing posts from February 16, 2025

प्रयागराज में भारी भीड़ के मद्देनजर 20 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल,

Image
महाकुंभ 2025 –  महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. गंगा, जमुना और सरस्वती के त्रिवेणी के संगम पर अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में लगातार आ रही भारी भीड़ की वजह से आठवीं तक के स्कूल अब 20 फरवरी तक बंद रहेंगे.   कल देर शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज प्रशासन और सतर्क हो गया है. इसी क्रम में प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किये हैं. इस आदेश के बाद सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी.  डीएम ने दिए ये निर्देश प्रयागराज डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. पिछले तकरीबन एक महीने से प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल ऑनलाइन मोड में ही चल रहे हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. भीड़ से ट्रैफिक जाम महाकुंभ में भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जकता है कि यहां तिल रखने की जगह नहीं है. महाकुंभ में आ रही भाई भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है. स्कूलों के खुलने से...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल

Image
नई दिल्ली स्टेशन हादसा : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर 12131415 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। बता दें लोग महाकुंभ मेले में जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। केंद्र ने जांच के आदेश दिए।