Posts

Showing posts from June 2, 2022

महिलाओ को अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना होगा - मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ हक की बात जिलाधिकारी के साथ का आयोजन  जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में ’’हक की बात जिलाधिकारी के साथ"आयोजित कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रुणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तथा सुझाव, सहायता व कानूनी सहायता आदि विषयों को लेकर पारस्परिक संवाद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रुण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा एवं सहायता हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें जागरूक करना था। जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं के प्रश्नों को सुनते हुए बड़े ही शालीनता से जबाब देते हुए कहा कि अत्याचार सहेंगे तो बढ़ता चला जाएगा। अपने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना पड़ेगा। सभी अभिभावकों से कहा कि आवाज उठाने के लिए बच्चियों को प्रोत्साहित करें, उनका आत्मबल मजबूत करने की आवश्यकता है। ताकि घर, स्कूल, मोहल्ला, कार्यालय कहीं पर भी कोई उत्पीड़न न हो। उन्हों

आज देश के जनमानस में यह धारणा बनी है कि मोदी है तो मुमकिन है: सीमा द्विवेदी

Image
8 वर्ष की यह यात्रा देश से भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद को खत्म करने की यात्रा है: राकेश त्रिवेदी जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने केन्द्र सरकार के 08 साल की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि आज देश के अन्दर मोदी है तो मुमकिन है का नारा साकार हो रहा है। मीडिया से जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी और राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने संयुक्त रूप बताया कि 8 वर्ष की यह यात्रा देश की सोच  बदलने की यात्रा है पहले सरकार जनता से कहती थी कि हुआ तो हुआ, अब जनता कह रही है जो कभी नहीं हुआ वह मोदी जी के शासनकाल में हुआ। 8 वर्ष की यात्रा वंशवाद में योग्यता सिद्धि, निर्णय लेने की जड़ता से साहसी निर्णय लेने और सरकार के परिवार के प्रति समर्पित होने से लेकर देश के समर्पित होने तक की यात्रा है। उन्होंने आगे बताया कि 8 वर्ष की यह यात्रा जातिवाद परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के बंधन से दंश से ग्रसित देश की राजनीति पर सर्व-स्पर्शी एवं सर्व-समावेशी विकासवाद की जीत की अविरल यात्रा है। यह गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं समाज में हासिये पर खड़े हर व्यक्ति क

वृक्ष प्रकृति का सौंदर्य है हर हाल में वृक्षारोपण का लक्ष्य को पूरा किया जाये- मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जनपद में वर्षात शुरू होने से पहले आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपड़ समिति की सम्पन्न हुई। जिसमें वर्ष 22 -23 में जनपद का कुल 53 लाख 12 हजार 72 पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति का सौंदर्य होता है अतः वृक्षारोपण करने के साथ लगाए गए सभी पौधों की देखभाल करने की भी जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है। वृक्षारोपण के इस अभियान में आम जनमानस को भी जोड़ा जाए, जिससे पौधों की देखभाल सुनिश्चित हो और पर्यावरण समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जहां पर वृक्षारोपण किया जाए, संबंधित स्थानीय लोगों को ही पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाये। यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों ने अभी अपनी- अपनी कार्य योजना नहीं दी है तत्काल दे दे। जनपद को हरा-भरा किए जाने के सभी तरह के प्रयास किए जाए।पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाईवे की सड़कों पर वृहद रूप से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य मुख्य सड़कें भी चिन्हित कर

वर्षात के पहले नगर की साफ सफाई हो दुरूस्त लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Image
जौनपुर । खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के ओलन्दगंज मोहल्ले में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। राज्यमन्त्री ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा व सफाई इस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव को कड़ी फटकार लगाई राज्यमंत्री ने कहा बरसात के मौसम को देखते हुए नगर छोटे बड़े सभी नाला व नालियों शीध्र सफाई  करने का निर्देश दिया और सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।  इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता , सभासद सतीश सिंह त्यागी, सभासद बसन्त प्रजापति ,  आलोक मिश्रा बुल्ली, सतेन्द्र सिंह मुन्ना , महेद्र सोनकर , संदीप जयसवाल , डॉ रोहित सिंह , रिंकू मौर्य , ओपी सिंह , मनोज तिवारी ,नगर उपाध्यक्ष  राजेश कन्नौजिया , धर्मपाल कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव , नगर मंत्री  दीपक मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, आयुष अस्थाना, पवन मौर्या व अन्य प्रमुख कायकर्ता गण मौजूद रहे।

तीन भ्रष्टाचारी दरोगा हुए निलंबित विभाग में हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा तीन उ0नि0 को पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने व लापरवाही, अकर्मण्यता, अनुशानहीनता के आरोप में निलंबित किये जाने की कार्रवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है। थाना चन्दवक पर तैनात उ0नि0 विजय बहादुर सिंह द्वारा वादिनी के तहरीर पर पंजीकृत कराए गए एनसीआर की विवेचना सम्पादित की जा रही थी कि उक्त एनसीआर के सम्बन्ध में हुई वार्ता के क्रम में इनका आडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें इनके द्वारा इस एनसीआर में अभियुक्त पक्ष का बचाव किये जाने हेतु रुपये-पैसों की मांग की जा रही है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई। उक्त आडियो को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा  तत्काल प्रभाव से उ0नि0 विजय बहादुर सिंह निलम्बित किया गया है।  दिनांक-31मई 22 को उ0नि0 हैदर अली थाना सुरेरी जौनपुर, थाना सरपतहाँ पर पंजीकृत आर्म्स एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित माल मुकदमाती लेकर अभियोजन स्वीकृति हेतु कार्यालय जिलाधिकारी जौनपुर रवाना हुए थे, जिन्हे शिकायकर्ता महातिम पाण्डेय के मुकदमें में नाम निकालने के लिए 10000/ रुपया लेते हुए एंटी करेप्सन

गला रेत कर सिपाही की हत्या, पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच पड़ताल में जुटी

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात को एक सिपाही की गर्दन रेतकर निर्मता से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मूलरूप से फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न निवासी 30 वर्षीय सिपाही देशदीपक कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2019 से तैनात है। पुलिस ने बताया कि आज गुरुवार को सुबह सिपाही के परिजनों ने कोतवाली में सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन बुधवार रात से स्विच ऑफ है। परिजनों ने जब मकान मालिक रमेश चन्द से संपर्क किया तो उसने भी बाहर से ताला पड़े होने व घर के अंदर पंखे चलने की आवाज आने की सूचना दी।         मौके पर पहुंची पुलिस ने अनहोनी की आशंका से कमरा खुलवा कर देखा तो चारपाई पर लहूलुहान हालत में सिपाही का शव पड़ा था। उसके गले पर धारदार हथियार से जख्म के निशान मिले। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम के सदस्य घटना की पड़ताल कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है       उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के अनुसार मकान मालिक रमेश चन्द निवासी ब्रह्म नगर बिल्हौर से कांस्टेबल देशदीपक के कमरे की बंद होने