महिलाओ को अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना होगा - मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर
कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ हक की बात जिलाधिकारी के साथ का आयोजन जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में ’’हक की बात जिलाधिकारी के साथ"आयोजित कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रुणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तथा सुझाव, सहायता व कानूनी सहायता आदि विषयों को लेकर पारस्परिक संवाद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रुण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा एवं सहायता हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें जागरूक करना था। जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं के प्रश्नों को सुनते हुए बड़े ही शालीनता से जबाब देते हुए कहा कि अत्याचार सहेंगे तो बढ़ता चला जाएगा। अपने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना पड़ेगा। सभी अभिभावकों से कहा कि आवाज उठाने के लिए बच्चियों को प्रोत्साहित करें, उनका आत्मबल मजबूत करने की आवश्यकता है। ताकि घर, स्कूल, मोहल्ला, कार्यालय कहीं पर भी कोई उत्पीड़न न हो। उन्हों...