Posts

Showing posts from April 2, 2021

पंचायत चुनावः डीएम का आदेश टोकेन के जरिए नामांकन फार्म करें वितरित

Image
 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा कार्यालय, खंड विकास अधिकारी, मुंगराबादशाहपुर का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया कि टोकन के माध्यम से नामांकन फार्मो का वितरण कराया जाए। नामांकन फॉर्म खरीदने आए लोगों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करे। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नामांकन कक्ष में घड़ी, सीसीटीवी कैमरा एवं इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी  द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सार्वजनिक महाविद्यालय, मुंगराबादशाहपुर एवं बिहारी महिला महाविद्यालय, मछलीशहर, इंद्राजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, ताहिरपुर, सिकरारा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतगणना स्थल आईपी तकनीकी पर आधारित सीसीटीवी कैमरा लगाए।

कांग्रेस पूरे दमखम से लड़ेगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- संजय ठाकुर

Image
जौनपुर । आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कार्यकारिणी की बैठक त्रिस्तरीय चुनाव के संदर्भ में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय ठाकुर ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष मजबूती से अपने-अपने वार्डों में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को पूरे दमखम से जिताने का काम करें वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि पार्टी का हर एक पदाधिकारी, जिला से ब्लॉक स्तर तक हर एक कार्यकर्ता साथ खड़े होकर पार्टी को पंचायत चुनाव में मजबूत करने के साथ-साथ हर स्तर पर प्रत्याशियों  की जीत सुनिश्चित करेंगे । बैठक में उपस्थित रायपुर छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष उद्धव राव वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस के जीत का तोहफा हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर श्रीमती प्रियंका गांधी जी को सौंपेंगे । उक्त बैठक में आरसी पांडे, रामचंद्र मिश्रा, सुरेंद्र सिंह बाबा, हीरालाल पाल, अजय सोनकर, डॉक्टर संतोष गिरी, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद सिंह, शिखर द्विवेदी, राकेश सिंह,पंकज सोनकर, राजन तिवारी, शार्दुल सम्राट, बबलू गुप्ता, मुकेश पांडे , आजम जैदी, तोकिर खान,प्रभात विक्रम सिंह, शैलें

कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव शिक्षा में आश्चर्य की बात - डाॅ जे पी सिंह

Image
 जौनपुर। बसपा के जिला सचिव डाॅ जे पी सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बन्द किये गये शिक्षण संस्थानों को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण का सर्वाधिक प्रभाव सरकार शिक्षा पर डाल रही है।  कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में तथा कई राज्यों के पंचायती चुनावों में तथा उनकी बड़ी से बड़ी राजनीतिक रैलियों में , सम्मेलनों में, धार्मिक स्थानों आदि पर करोना का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता है। न तो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री और न ही टेलीविजन न्यूज़, प्रेस मीडिया ,प्रिंट मीडिया आदि करोना के बढ़ते भयंकर प्रभाव से संक्रमित लोगों के पॉजिटिव होने या मरने की खबर दिखाते हैं।  यहां तक की केंद्र सरकार की सोच में अदूरदर्शिता का आलम यह है कि कम रेलगाड़ियों तथा कम से कम बसों आदि को चलाने से भीड़ कम होगी। जब कि परिणाम ठीक इसके विपरीत देखने को मिल रहें हैं कि आवागमन तथा रोजमर्रा के जनता के आवश्यक कार्य हेतु आपाधापी में साधनों के कमी के नाते और भीड़ बढ़ जा रहे हैं जिसके नाते कोरोना गाइडलाइन का बिल्कुल पालन नहीं हो पा रहा है और प्राइवेट  साधनों, सरकारी बसों तथा रेलगाड़ियों

जिला पंचायत के सभी वार्डो से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी, जाने कौन कहां से है मैदान में

Image
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी गयी है। जिसमें सभी वार्डो से चुनाव लड़ने वालों को अधिकृत कर दिया गया है। हलांकि पार्टी का सिम्बल नहीं होगा लेकिन भाजपा के लोग सूची में शामिल नाम वाले प्रत्याशीयों के साथ रह कर वोट दिलाने का काम एवं प्रचार आदि करेंगे ऐसा पार्टी का निर्देश जारी किया गया है। महामंत्री सुशील मिश्रा के अनुसार पिछड़ी जातियों को अधिक तरजीह दी गयी है ।इस तरह यदि कहा जाये कि 2022 का रिहल्सल है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा।  सूची निम्नवत है 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बन्द

Image
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र सहित सात राज्यों में संक्रमण में जबरदस्त वृद्धि हुई है और सरकारों को सख्ती बरतनी पड़ी है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों समेत तमाम शिक्षा संस्थानों को बंद किए जाने की स्थिति में पहुंचा दिया है। कोरोना के घटते मामलों के बीच इन्हें खोला गया था। अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फरवरी महीने से शिक्षण संस्थानों को खोलना शुरू किया था, लेकिन अब फिर से बंद करना पड़ गया है। जबकि कई राज्यों में स्कूल और बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

पुलिसिया कार्यवाही आश्चर्य जनक: दुर्दान्त अपराधी, हिस्ट्रीशीटर को दिया सुरक्षा गनर

Image
पुलिस के भी खेल निराले हैं शरीफो पर कानून का डन्डा चलाती है तो अपराधियों की सुरक्षा गनर के जरिये करने में जरा भी संकोच नहीं करती है। जी हां प्रयागराज की पुलिस ने जिस अतीक अहमद व उसके गिरोह के खिलाफ अब  हाल ही में चन्द दिवस पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई किया। उसी के सबसे कुख्यात शूटर आबिद को पुलिस ने सरकारी गनर उपलब्ध करा दिया है। जो प्रयागराज के चर्चित राजूपाल, अल्कमा-सुरजीत दोहरे हत्याकांड समेत 36 मुकदमों के इस आरोपी है और एच एस मजारिया है को अधिकारियों ने सशस्त्र पुलिसकर्मी प्रदान किया है जो 24 घंटे उसकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। पुलिस अफसरों की दलील है कि उसकी जान को खतरा है और इसी को देखते हुए ऐसा किया गया है।  बता दे कि मरियाडीह निवासी आबिद उर्फ प्रधान पुत्र अनवारुल हक उर्फ बच्चा मुंशी अतीक अहमद गैंग का शॉर्प शूटर है। राजूपाल हत्याकांड, मरियाडीह दोहरे हत्याकांड समेत कई सनसनीखेज वारदातों में वह अतीक के साथ सहअभियुक्त है। वह धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसका हिस्ट्रीशीट नंबर 121ए है। बीते 23 दिसंबर को माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत विकास प्राधिकरण ने उसके अवैध रूप

बेरोजगारो के लिए खुश खबरी: जल निगम में जेई से लेकर क्लर्क तक की होने जा रही है बड़ी भर्ती

Image
जल निगम में तकनीकी स्टाफ की बड़ी कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। अभियंताओं के 740 व लिपिक संवर्ग 100 पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यह भर्तियां उप्र लोक सेवा आयोग व उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएंगी। जल निगम में कुल 13,317 पदों में 4,300 पद खाली चल रहे हैं। इसमें ज्यादातर अभियंताओं, लिपिकीय वर्ग व वित्त विभाग के पद हैं। सबसे ज्यादा कमी अवर अभियंताओं की है। कुल 2,517 पदों में 1,544 खाली पड़े हैं। महज 953 अवर अभियंता ही कार्यरत हैं। सहायक अभियंताओं के 797 पदों में 209 खाली हैं। इसी तरह अधिशासी अभियंता के 194 में 88 व अधीक्षण अभियंताओं के 151 पदों में 116 पद रिक्त पड़े हैं। अगले पांच वर्षों में 2,045 पद और रिक्त हो जाएंगे। इससे तकनीकी स्टाफ की और कमी हो जएगी। जल निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार (तृतीय) ने बताया कि तकनीकी स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए वर्ष 2021-22 के लिए सहायक अभियंता (सिविल) के 80 व सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) के 18 कुल 98 पदों तथा अवर अभियंता (सिविल) के 518 व अवर अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) के 124 पदों कुल

जेल से धनन्जय सिंह की रिहाई: पुलिस पर उठे सवाल, जाने अब अधिकारीयों की क्या है रणनीति

Image
  फतेहगढ़ की सेन्ट्रल जेल जमानत पर पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को रिहा होने के बाद से अब पुलिस पर सवाल उठने लगा है। मऊ के जेष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह को फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल से  जमानत पर रिहा होने  के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिस धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस छापेमारी कर रही थी, उसके प्रयागराज की कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद भी पुलिस ने वारंट बी दाखिल क्यों नहीं किया। खास बात यह है कि पुलिस ने धनंजय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। अजीत सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी और छिपे हुए रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए पुलिस की टीमों ने पूर्व सांसद के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी थी। इस सबके बावजूद पुलिस ने वारंट बी दाखिल कर आरोपित को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने का प्रयास नहीं किया। पुलिस की इस कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं। धनंजय ने पांच मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में समर्पण किया था और 31 मार्च को जमानत पर रिहा हुए। पुलिस अगर प्रयास करती तो इस अवधि में आगे की कार्यवाही कर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आन-लाइन कक्षायें चलाने का फैसला कुलपति पर

Image
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय और कालेजों में अब भौतिक रूप से कक्षाएं चलाने की बजाए ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का फैसला कुलपति पर छोड़ दिया गया है। कुलपति की संस्तुति पर जिलाधिकारी स्थिति का आकलन कर कैंपस बंद करने का निर्णय लेंगे। दोनों की आपसी सहमति से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने अप्रैल में उच्च शिक्षण संस्थानों के संचालन के लिए गुरुवार को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। इसके तहत कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपायों के साथ लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 से 31 मार्च तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद भौतिक रूप से कैंपस में कक्षाएं चलाए जाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय में छह से ज्यादा शिक्षक संक्रमित हो गए, जबकि एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर की मौत हो गई। लखनऊ में ही एक निजी विश्वविद्यालय में भी संक्रमण ने पांव पसार दिए। ऐसे में इन परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन कक्

लापता दो बच्चियों को होटल में मिलने पर पुलिस ने होटल जाने क्यों किया सील

Image
लखनऊ। कृष्णा नगर से गुरुवार को लापता हुई दो बच्चियां नाका के मंगलम होटल में मिलीं। दोनों विदेश जाने के लिए घरवालों को बिना बताए निकली थीं। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि उनके पास मोबाइल फोन है। सर्विलांस के जरिए पुलिस नाका के मंगलम होटल पहुँची तो दोनों बच्चियां वहां एक कमरे में ठहरी हुई मिलीं।  एसीपी कृष्णा नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के लापता होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर दोनों की तलाश की जा रही थी। छानबीन में दोनों बच्चियां मंगलम होटल में पाई गईं। दोनों ने आधार कार्ड दिखाकर एक कमरा बुक कराया था। दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजन को सौंप दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नाबालिग बच्चियों को बिना छानबीन किए कमरा देने पर होटल मंगलम को सील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियां विदेश जाने की फिराक में थीं परिवार जन ने दोनों के सकुशल बरामद होने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस होटल के मैनेजर व अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्