Posts

Showing posts from July 11, 2025

शव रखकर सड़क पर जाम : थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर खुला जाम

Image
थरवई / पड़िला में बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में युवक की मौत को लेकर परिजनों ने सड़क पर शव रख कर आवागमन को किया बाधित मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स। मामला थाना क्षेत्र थरवई के पड़िला गांव में बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में गांव के ही विनोद कुमार पुत्र द्वारिका  उम्र करीब 37 वर्ष की मौत हो गई थी। जिसमें सूचना मिलने पर थरवई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को शव घर पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने पड़िला महादेव मंदिर बाबा बैज नाथ निकट पुलिया तिराहे के पास अपनी मांग को लेकर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।  जाम करीब एक घंटे तक रहा इस दौरान यातायात प्रभावित हुआ जिसके कारण जाम दूर तक लगा रहा परिजनों एवं मृतक की बेटी रिया बार बार मांगकर रही थीं की गाड़ी चला रहा साथी घटना स्थल से मौके से फरार है उसकी गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाए। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद गौतम के आश्वासन दिया गया की उसकी गिरफ़्तारी कर कार्यवाही की जायगी। उनके इस थाना प्रभारी के इस आश्वासन मिलने पर शव अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया पत्नी गुड़िया बेटा ऋषभ सभी का रो रो कर बुरा हाल रहा।  ...

श्रावण मास हुआ प्रारम्भ : दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

Image
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही एक्टिव थरवई /  11 जुलाई से श्रावण मास हुआ प्रारम्भ। जिसमें सुबह भोर से ही श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का क्रम जारी रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मौजूद रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे । मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम अपनी टीम के साथ  सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे। वही पैदल गस्त कर संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की विशेष नजर रही। श्रावण मास के प्रथम दिन श्रद्धालु बड़े श्रद्धा भाव के साथ  दर्शन के लिए आते रहे और दर्शन कर  अपनी श्रद्धा रखी।  पैदल गस्त में मौजूद रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक संजीव कुमार, सोनू कुमार, राधे श्याम, महिला सब इंस्पेक्टर प्राची यादव, रिचा वर्मा व हेम कुमार, अमित कुमार सहित समस्त पुलिस टीम में रहे। मेले में किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को समस्याएं ना हों जिसके लिए एक स्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है जिसमें पड़िला मेले में ...

*जौनपुर के तेजीबाजार पुलिस का सरहनीय कार्य दो घंटे में गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*

Image
*जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाने की पुलिस टीम सरहनीय कार्य करते हुए बीते दिनों गोली मारकर हत्या करने वाले 03 नामजद अभियुक्तों को घटना के 02 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार-* *घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक-10.07.2025 को थाना तेजीबाजार पर सूचना प्राप्त हुई कि बरईपार सिकरारा मेनरोड पर ग्राम सकरदेल्हा पाइप फैक्ट्री के पास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, प्राप्त सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर मय पुलिस टीम, थाना तेजीबाजार पुलिस टीम एवं अन्य टीमें पहुँची, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान सरोज पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक नि0 हरिगांव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर(जो बरईपार में गैरेज में काम करते थे, काम करके घर लौट रहे थे) के रुप में हुई, घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनो को सूचना दी गई, मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर मु0अ0सं0-111/2025 धारा-103(1) BNS बनाम 03 नामजद व कुछ अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर नामजद तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  *गिरफ्तारी अभ...

*पिता ने बेटी की पीठ पर मारी तीन गोली: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या*

Image
गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे पूर्व राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने गोली मार दी।  *पीठ पर मारी तीन गोली* मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जोकि अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 में रहती थी। मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी) टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नही थे, मृतका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते गुरुवार को राधिका यादव के पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसको तीन गोली उसकी पीठ में मार दी। घटना के बाद राधिका को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। *आरोपी पिता गिरफ्तार, हथियार बरामद* पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को निजी अस्पताल से युवती को गोली लगने की सूचना मिली तो सेक्टर-56 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच

प्रा० वि० मोहनगंज में तहसील स्तरीय तीरंदाजी एवं शूटिंग खेल प्रतियोगिता हुआ आयोजित

Image
सोरांव / गुरुवार को तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज में आयोजित हुआ। बी०एस०ए० प्रयागराज देवव्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मऊआइमा विनय यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक होलागढ़, प्रवीण पटेल ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कौड़िहार एवं विनीत सिंह के सहयोग से तीरंदाजी और शूटिंग की प्रतियोगिता संपन्न हुई शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बालक वर्ग में प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहरी प्रथम एवं शोभित कंपोजिट विद्यालय गोहरी द्वितीय तथा बालिका वर्ग में सबरीन कंपोजिट विद्यालय गोहरी प्रथम एवं रिया कंपोजिट विद्यालय गोहरी द्वितीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी, सी बी सिंह, राजीव राय,  सावित्री यादव एवं माया रहीं। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज की प्रधानाध्यापिका विभा मिश्रा एवं समस्त सहायक अध्यापिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई गुरु पूर्णिमा

Image
प्रयागराज/ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति विद्यालय में गुरुवार को  विद्यालय के सरस्वती सभागार मनाई गयी गुरु पूर्णिमा। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं महर्षि वेदव्यास के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती मां की वंदना की गई । इस अवसर में विद्यालय के आचार्य एवं मुख्य वक्ता विनोद ने महर्षि वेदव्यास के जीवन के सार को बताने के साथ-साथ युग और सभी युगों में गुरु की महत्ता से सभी को अवगत कराया और विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख प्रीति शर्मा ने भी गुरु पूर्णिमा पर अपने विचार व्यक्त किया। आगे इसी क्रम में  प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को गुरु-शिष्य परंपरा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य बताते हुए प्रथम गुरु माँ के महत्व को रेखांकित करते हुए भैया बहिनों को बताया कि अपने माँ की प्रतिदिन चरण वंदना करें|  कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख विजय अभिनंदन, प्रमुख ज्योति जी, धर्मेंद्र, वंदना प्रमुख शैल जी, आराधना, मुस्कान एवंभैया बहिन व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। ...

गुरु पूर्णिमा पर जिलाध्यक्ष गंगापार ने पडिला महादेव की पूजा

Image
 थरवई बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने पांडेश्वर नाथ धाम पांडिला महादेव में पूजा  अर्चना की और सबके लिये मंगल कामना किया इस दौरान  भाजपा युवा नेता उमेश तिवारी,संगीता पटेल, बृजेश त्रिपाठी, शिवबाबू मोदनवाल महेश माली गुड्डू राजा पांडेश्वर नाथ मण्डल अध्यक्ष महेंद्र गिरि, देवेन्द्र गिरी,अनिल प्रजापति विपिन यादव आदि मौजूद रहे   कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम

Image
श्रावण मास हुआ प्रारम्भ : सुरक्षा व्यवस्था पर रही पुलिस की विशेष नजर  थरवई / श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है जिसमें भक्त विशेष रूप से सोमवार को व्रत और पूजन करते हैं। यह माह आध्यात्मिक उत्थान, मनोकामना पूर्ति और शिव कृपा प्राप्ति का शुभ समय माना जाता है। जिसमें काँवारियों का भोर से ही आना जाना प्रारम्भ हो जाता है साथ ही श्रद्धालु बड़े का श्रद्धा भाव के साथ पड़िला के प्रसिद्ध मंदिर पांडेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक का क्रम जारी हो जाता है। जिसमें पूरे श्रावण मास तक श्रद्धालु  दर्शन के लिए आते रहते हैं। वहीं कांवरियों का भी जल लेकर आने का क्रम जारी रहता है। उसी क्रम में पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था की किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम द्वारा पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर जायजा लेते हुए मुख्य मुख्य स्थान पर बैरियर व बैरिकेडिंग सुनिश्चित करते हुए एवं जगह जगह पर पुलिस फोर्स ...

प्रजापति समाज ने मनाया महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती

Image
फाफामऊ। गुरुवार को प्रजापति धर्मशाला पांडेश्वर नाथ धाम पडिला में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती मनाई गई महाराजा भगवान दक्ष प्रजापति सभी के आराध्याय हैं यह भगवान ब्रह्मा जी के सातवें मानस पुत्र थे सृष्टि का निर्माण भगवान दक्ष प्रजापति से हुआ प्रजापति सृष्टि के पहले राजा थे माता सती के पिता और भगवान शिव शंकर भोले बाबा के ससुर थे महाराजा दक्ष प्रजापति जी की जयंती पांडेश्वर नाथ धाम पाडिला के प्राचीन प्रजापति धर्मशाला पर प्रजापति समाज की तरफ मनाई गई समाज  एकत्रित होकर महाराजा दक्ष प्रजापति जी के चित्र पर माल्या अर्पण पुष्प अर्पित कर के महाराजा दक्ष प्रजापति जी की जयंती मनाई गई इस मौके भाजपा नेता त्रिभुवन नाथ प्रजापति रामकुमार प्रजापति अधिवक्ता उच्च न्यायालय पूर्व ग्राम प्रधान गद्दोपुर राममूर्ति प्रजापति अनिल प्रजापति नीरज प्रजापति महेश प्रजापति राम सिंह प्रजापति शिवकुमार प्रजापति सोनू प्रजापति कृष्ण प्रजापति टिड्डू प्रजापति राम पूजन प्रजापति भादू प्रजापति संदीप प्रजापति अनिल प्रजापति नेता पिंटू प्रजापति दिनेश प्रजापति बल्लू प्रजापति उमेश तिवारी गौतम गिरी गुड्डू राजा अखिलेश ग...