Posts

Showing posts from January 14, 2024

भीषण ठंड और गलन के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 16 जनवरी बन्द रहेगे - बीएसए

Image
जौनपुर।  कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के चलते अब बीएसए जौनपुर ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलो को 16 जनवरी तक के लिए बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है।बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकरियों को निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी  सी बी एस ई /आई सी एस ई /उ 0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, एवं मदरसा,परीषदीय एवँ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण दिनांक 15 एवँ 16 जनवरी  2024 को बंद रहेंगे !इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। अवहेलना करने वालो के खिलाफ विधिक कार्यवाई करें।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जौनपुर

जानिए मौसम का हाल,रविवार सबसे कोल्ड डे घोषित,घरो दुबकने को लोग रहे मजबूर, अलाव की व्यवस्थाएं रही नाकाफी

Image
जौनपुर। भीषण शीतलहर और गलन के इस मौसम में 14 जनवरी रविवार को सुबह से शाम तक कोहरे की चादरो से ढका सूरज दिखाई तक नही दिया। गलन ठिठुरन से लोग कांपते नजर आए इसका व्यापक असर मकर संक्रांति के पर्व पर नजर आया है बाजारो चहल-पहल कम नजर आयी। जन मानस हाड़ कपांने वाली इस ठंड और ठिठुरन से बचने के लिए लगभग पूरे दिन घरो में दुबके रहे। हलांकि भीषण शीतलहर ठंड और ठिठुरन के बाद भी बहन बेटियों के लिए आम जन लाई चूरा आदि लेकर शीतलहर की परवाह किये बगैर पहुंचाने को भी मजबूर नजर आए।  मौसम विज्ञानी के अनुसार रविवार का दिन इस शीतलहर का सबसे अधिक ठंडा दिन रहा है।तापमान का पारा दिन में 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। शहर से लेकर बाजार और गांव तक लोग पूरे दिन अलाव जला कर ठंड और ठिठुरन से बचने का प्रयास करते नजर आए। शहर में तो जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से कुछ सार्वजनिक स्थानो पर अलाव जलाने की व्यवस्थायें तो दिखाई दी लेकिन ग्रामीण इलाको में सरकारी स्तर पर किसी तरह की कोई भी अलाव जलाने की व्यवस्था नही नजर आयी है। कड़ाके की ठंड और गलन के कारण अब तो गरीब श्रमिक परिवारो में फांकाकसी की नौबत आने ल

शासनादेश के पालनार्थ जिले के हुक्मरान मन्दिरो में भजन कीर्तन कराने में जुटे, जानें कब तक चलेगा यह कार्यक्रम

Image
जौनपुर। आज से पहले जिला प्रशासन को विकास कार्यो को गति देने के लिए शासन से आदेश आता रहा है और जिले के हुक्मरान सड़क नाली खड़ंजा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भाग दौड़ करते थे लेकिन अब शासन से गांव गांव गली गली मन्दिरो पर पूजा-पाठ करने का आदेश आ रहा है। हलांकि शासन के आदेश सवालो के कटघरे में खड़े हो रहे है। सरकारी स्तर से जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि शासन द्वारा भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद में उत्तरायण/ मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से 22 जनवरी 24 तक जिले के सभी प्रमुख श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर तथा वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश के तहत जनपद जौनपुर में तहसीलवार चयनित मंदिरों में सूचना विभाग तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन रामकथा आदि कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा सुबह से ही मंदिरो की साफ सफाई के साथ ही सजावट का काम किया गया। राम अभिलाख यादव द्वारा तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर बदलापुर, चिंटू सरगम राम जानकी मंदिर

यूपी बोर्ड की परीक्षा में शक्ती,कक्ष निरीक्षको को जारी होगा बार कोड के साथ पहचान पत्र

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों पर तैयारियां तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा सचिव ने डीआईओएस को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर चल रही तैयारी का निरीक्षण करें। जिन केंद्रों पर तैयारी अभी पूरी नहीं हुई है उसे जल्द पूरा कराने का निर्देश दें। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बारकोड युक्त पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। जिले में 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर दिन एक क्षेत्र में केंद्रों की जांच की जा रही है। सचिव को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है उन्हें ऑनलाइन पहचान पत्र भी जारी किया जा रहा है। बोर्ड ने 20 फीसदी अतिरिक्त पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया है। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की अलग से ड्यूटी लगाई जा सकेगी। बार कोड पर शिक्षक का पूरा डिटेल दर्ज रहेगा। बोर्ड परीक्षा में इस बार एक लाख 61 हजार 789 छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें हाईस्कूल में 84 हजार 570 व इंटर में 77 हजार

मामूली विवाद में हुई मारपीट, एक व्यक्ति की मौत,गिरफ्तार के सवाल पर पुलिस की शिथिलता पर लगा प्रश्न चिह्न

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम भटपुरा में मामूली बात विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल वृद्ध धनई बिन्द की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। खबर मिलने पर पुलिस थाना खुटहन अस्पताल पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है और दर्ज मुकदमें धारा 302 को बढ़ा दिया है। बता दे विगत 07 जनवरी 24 को रात के समय गांव के दबंग अरविंद लक्ष्मी एवं बृजेश बिन्द शराब के नशे में धनई बिन्द और उनके परिवार को गालियां दे रहे थे। गाली की शिकायत ग्राम प्रधान से करने पर दबंग लगभग 15 की संख्या में रात को लगभग 08 बजे के आसपास धनई के परिवार पर हमला बोल दिया और धनई बिन्द सहित उनकी पत्नी कैलाशी, पुत्र धर्मेंद्र एवं अनीता और अमित, अभिषेक को बुरी तरह से मारा पीटा पीड़ित परिवार थाने पर गया तो पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजते हुए तहरीर पर मुअसं 07 /24 धारा 147, 232, 504, 506, 427, 452 भादवि के तहत दर्ज कर लिया। घायलो को उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था 14 जनवरी को उपचार के दौरान घायल धनई बिन्द की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच

कोचिंग से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ विरोध करने पर दबंगो ने पीटा, छात्रा झूली फांसी पर,उपचार जारी दबंग गिरफ्तार

Image
वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित एक कोचिंग से पढ़कर घर जा रही छात्रा के साथ दो दबंगों ने छेड़खानी की। छात्रा ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध छात्रा ने घर पहुंचकर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों की नजर छात्रा पर पड़ी तो उसे फंदे से नीचे उतार कर उपचार के लिए सातोमहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर बड़ागांव थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि वह किराये पर मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा है। घटना से पहले हरहुआ स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी। आरोप है कि घर लौटते समय जमालपुर गांव निवासी अखिलेश और संतोष यादव ने उसे रोक लिया, फिर छेड़खानी करने लगे। बेटी ने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे पीट दिया। घटना से क्षुब्ध होकर वह घर पहुंची और फंदा लगा लिया।  उधर, डॉक्टर का कहना है कि छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध में बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया

घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार गिरी नहर में कार में सवार दो युवको की पानी में डूबने से मौत, एक शव मिला दूसरे की तलाश जारी

Image
बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार शारदा नहर में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को रात में बाहर निकाल लिया। एक युवक का शव मिला है जबकि दूसरा युवक पानी में लापता है। एनडीआरएफ की टीम स्टीमर से खोजबीन में लगी है। माना जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब 10:00 बजे लखनऊ के बख्शी का तालाब के पांच युवक होंडा इमेज कार से देवा कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर गांव में आयोजित किसी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लखनऊ लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार देवा कुर्सी मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास सीधे शारदा नहर में जा गिरी। उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर रात करीब 11:00 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। तीन युवकों को निकाल लिया गया। जबकि देर रात नितिन मिश्रा (35) का शव एक किलोमीटर दूर नहर में मिला। देवा के कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लापता हुए युवक की तलाश नहर में चल रही है। एनडीआरएफ को बुलाया गया है। रेगुलेटर से नहर का पानी बंद करवा दिया गया है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर

पीसीएस 2024 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित,जानें पूरे साल का क्या है परीक्षा कैलेन्डर

Image
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 17 मार्च को और मुख्य परीक्षा सात जुलाई से आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में 16 परीक्षाएं शामिल की गईं। कैलेंडर संकेत दे रहा है कि आयोग एक साल में दो पीसीएस परीक्षाओं का चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है। पीसीएस-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। आयोग ने लक्ष्य निर्धारित किया था कि पीसीएस-2023 का अंतिम चयन परिणाम प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर देगा। पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई और आयोग अब अपना लक्ष्य पूरा करने की ओर है। अगर इसी तरह पीसीएस-2024 का चयन परिणाम भी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर दिया जाता है तो पीसीएस-2024 का परिणाम भी इसी वर्ष जारी हो जाएगा, जो आयोग के लिए नया रिकॉर्ड होगा। आयोग ने कई परीक्षाओं के लिए

मौसम का हाल: कोहरे की घनी चादर में लिपटा प्रदेश,जानें कौन शहर है सबसे ठंडा,इन जिलों के लिए जारी है अलर्ट

Image
रविवार के दिन की शुरुआत कोहरे की घनी चादर और भीषण गलन ठिठुरन के साथ हुई। दृश्ता करीब-करीब शून्य रही। कोहरे के साथ-साथ गलन और ठिठुरन से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।  पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक रविवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कहीं-कहीं पर विजबिलटी शून्य जैसी रही। सड़के शांत रहीं। वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ गलन का भी असर रहा।  इसके पहले शनिवार को भी शीतलहर ने पूरे प्रदेश को चपेट में लिया। शनिवार को इसका दायरा बढ़ा और कानपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ भीषण चपेट में रहे। शेष इलाकों ने गलन भरी ठंड की मार झेली। लुढ़कते पारे के साथ मुजफ्फरनगर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक इलाके शनिवार को घने कोहरे की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कानपुर में न्यूनतम तापमान स्थिर बना रहा, यहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री ही रहा। मेरठ में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई। यह 4.8 के 3.4 डिग्री तक लुढ़क गया। बरेली में न्यूनतम तापमान में