Posts

Showing posts from April, 2023

प्रांतीय सिविल सेवा संघ ने 80 लाख रुपए की सहायता राशि दी पीसीएस अधिकारी स्व राज बहादुर यादव के परिवार को

Image
उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ (कार्यकारी शाखा) के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महासचिव वैभव मिश्रा ,उपाध्यक्ष विश्व भूषण मिश्रा तथा उपाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा स्व बीर बहादुर यादव पी सी एस , जिनकी 42 वर्ष की अल्पायु में असामयिक मृत्यु दिनांक 18-04-23 को हो गई थी, के परिजनों को आज दिनांक 30-04-2023 को तेरहवीं के दिन उनके निवास स्थान ग्राम कोपा पोस्ट लतीफ़पुर जनपद जौनपुर जाकर संघ के 1300 सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र की गई 80 लाख (अस्सी लाख) सहयोग राशि का चेक प्रदान किया।    स्व बीर बहादुर यादव अंतिम समय जनपद ग़ाज़ीपुर की कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। जनपद ग़ाज़ीपुर में तैनात कई विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पृथक से 12 लाख की सहयोग राशि उनके परिजनों को दी गई है। स्वर्गीय बीर बहादुर के पी सी एस बैच (परीक्षा वर्ष 2014) द्वारा अतिरिक्त रूप से 13 लाख का सहयोग उनके परिवार के लिए किया गया हैप्रांतीय सिविल सेवा संघ ने 80 लाख रुपए की सहायता राशि दी पीसीएस अधिकारी स्व राज बहादुर यादव के परिवार को  उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ (कार्यकारी शा...

आंगनबाड़ी केन्द्रो को यह सुविधाएं मुहैया कराने को सीएम योगी का शख्त निर्देश

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को बिजली, पेयजल, शौचालय और रसोई घर में सिंक के साथ नल से जलापूर्ति जैसी व्यवस्था करने में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाली गर्भवती महिलाओं, बच्चों समेत अन्य लाभार्थियों को कोई दिक्कत न होने पाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों की अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाने और उसे मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में विभाग ने प्रथम चरण में आठ आकांक्षात्मक जिलों में स्थित 2,349 आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन करने की कार्ययोजना तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई थी। इसके लिए धनराशि मंजूर कर दी गई है। वहीं, दूसरे चरण में 38,120 आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन करने के लिए भी कार्ययोजना केंद्र सरकार को भेजी गई है। उम्मीद है इसके लिए जल्द ही धनराशि जारी की जाएगी। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

जौनपुर: खुटहन बाजार में दिन दहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, बाल बाल बचे प्रबंधक,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित खुटहन बाजार रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। एक चाय की दुकान पर पर बैठे इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर बाइक सवार दो नकाबपोश हौसला बुलन्द बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। संयोग रहा कि गोली किसी को नहीं लगी। इंटर कॉलेज के प्रबंधक की जान बाल- बाल बची। गोलीबारी की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। इस घटना पुलिस की धमक पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर  दिया है। मौके पर लोगों के जुटने से पहले बाइक सवार हमलावर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।क्षेत्र के चंद्रा इंटर कॉलेज के प्रबंधक पप्पू यादव खुटहन चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर अपने कुछ मित्रों के साथ बैठे थे। तभी सफेद रंग की बाइक से आए दो बदमाशों ने प्रबंधक को टारगेट कर फायरिंग झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बेंच पर बैठे लोग जमीन पर लेट गए। गोली चलने की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।  उधर, बदमाश मल्हनी की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। फायरिंग क्यों की गई इसका भी कारण नहीं पता चल पाया। थाना प्र...

निकाय चुनाव: जाने किसके बीच है कांटे की टक्कर,उड़ रही है आचार संहिता की धज्जियां, बिक रहे है वोट तो खरीददार भी पीछे नहीं

Image
जौनपुर। प्रथम चरण में निकाय चुनाव के मतदान की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रचार अभियान भी अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया है। चुनाव की जंग में कूदे सभी प्रत्याशी गण अपने परिवार और पार्टी की पूरी टीम के साथ मतदाताओ के चौखट पर वोट के  लिए दस्तक देते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। हलांकि निष्पक्ष और आयोग के नियमानुसार चुनाव कराने के लिए बनायी गयी व्यवस्थायें कागज के पन्नो तक सिमट कर रह गयी है। प्रेक्षक नियुक्त हो गये है और प्रशासन द्वारा नियम का पाठ भी पढ़ाया गया लेकिन इस चुनाव में उसका किसी भी स्तर से अनुपालन होता नजर नहीं आ रहा है। जनपद मुख्यालय के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव की बात करे तो यहां पर  मतदाता सभी प्रत्याशी को अश्वासन की घुट्टी भले पिला रहा है लेकिन वह भी समय देखकर अपने मत की कीमत वसूलने को तैयार बैठा है तो चुनाव लड़ने वाले भी आदर्श आचार संहिता की सीमा रेखा को लांघते हुए वोटो को खरीदने की पूरी कोशिश कर रहे है। यदि कहा जाये कि निकाय के इस चुनाव में वोट बिक रहा है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। व...

जौनपुर: मुख्यालय पर सीएम के कार्यक्रम के चलते 01मई को वाहनो के पार्किंग और रूट की जानें क्या है व्यवस्था

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने 01मई 23 को रोड व पार्किंग व्यवस्था करते हुए वाहनो के रूट को परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी देते यातायात निरीक्षक बताया है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए उपरोक्त व्यवस्था बनायी गई है। 1. कार्यक्रम स्थल बीआरपी मैदान में आयोजित सभा में शामिल होने वाले समस्त वीआईपी जैसे सांसद गण, विधायक गण, संगठन के पदाधिकारी व ब्लाक प्रमुख इत्यादि की गाड़ियां जेसीस चौराहे के पास स्थित ग्राउंड में  पार्किंग की जाएंगी 2 - बदलापुर की तरफ से, सिकरारा की तरफ से ,मड़ियाहूं की तरफ से ,तथा बनारस की तरफ से आने वाले सभी बड़े वाहन (बस इत्यादि) वाजिदपुर तिराहातिराहा के निकट टीडी कॉलेज के बड़े ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे  3 - आजमगढ़ रोड की तरफ से शाहगंज रोड की तरफ से वह केराकत की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन (बस इत्यादि) शास्त्री पुल से पहले राज्यमंत्री कार्यालय के सामने स्थित बड़े ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे 4 - उपरोक्त रोड से आने वाले सभी छोटे वाहन शास्...

पुलिस का बड़ा खुलासा: कांग्रेस के इस नेता की मदद से दिल्ली में अतीक ने बनाई करोड़ो की प्रापर्टी

Image
दिल्ली में कांग्रेस नेता अफरोज की मदद से माफिया अतीक अहमद ने आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में विवादित संपत्तियों को खरीदा था। इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है, जिनका पूरा ब्योरा एसटीएफ जुटा रही है। ये संपत्तियां दिल्ली के शाहीनबाग के अलावा ओखला, साउथ दिल्ली और बहुचर्चित बाटला हाउस आदि इलाकों में हैं। अतीक की इन संपत्तियों के बारे में केवल उसके करीबी परिजनों को ही जानकारी थी। एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि अफरोज के दोनों बेटों की दोस्ती अतीक के बेटों उमर, अली और असद के साथ थी। उमर और अली ने दिल्ली में अफरोज के ठिकानों पर पनाह ली थी। अतीक के सांसद बनने के बाद अफरोज का प्रयागराज में उसके पास लगातार आना-जाना रहा। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का तीसरा बेटा असद दिल्ली में अफरोज के घर पर नहीं रुका था।  दरअसल, दो साल पहले अफरोज का कोविड संक्रमण से निधन हो गया था। इसी वजह से अतीक और अशरफ ने असद को छिपने के लिए अफरोज के घर पर नहीं भेजा था। एसटीएफ इसकी तस्दीक कर रही है कि कहीं असद को दिल्ली में छिपने के लिए अफरोज के बेटों ने मदद तो नहीं की थी। ...

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में पांच लोंगो की हुई मौत, घटना से मचा कोहराम

Image
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मार्ग पर बीती रात आजमगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें पांच  लोंगो की मौत हो गई है। मिली खबर के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली खबर के अनुसार, लखनऊ से आ रही बोलेरो की शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उसे वाराणसी  रेफर कर दिया गया। एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल द्वाराजारी बयान के मुताबिक, शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास रात साढ़े 11 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं एक महिला किरन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस...

अतीक अशरफ हत्याकांड: दो शूटरों का मिला मोबाइल नंबर, सीडीआर के सहारे साजिश कर्ता का जानें कैसे होगा भंडाफोड़

Image
अतीक-अशरफ हत्याकांड की विवेचना में जुटा विशेष जांच दल (एसआईटी) को शूटरों के चार मोबाइल नंबर का पता चल गया है। इनमें लवलेश तिवारी व अरुण मौर्य का मोबाइल नंबर शामिल है। इन नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मिल गई है और अब अफसर इसके जरिए साजिश का भंडाफोड़ करने में जुटे हैं। पुलिस सीडीआर के जरिए पता लगाने में जुटी है कि वारदात से पहले शूटरों ने किससे कितनी बार बात की। कौन से ऐसे नंबर हैं, जिनसे शूटर लगातार संपर्क में रहे। यह भी देखा जा रहा है कि शूटरों ने किसे फोन किया और उनके पास किसकी कॉल आई। सीडीआर के विश्लेषण से ही इन सवालों का जवाब मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही पता चला कि हत्याकांड के पीछे कोई साजिश है या नहीं। दरअसल हत्याकांड को 13 दिन बीतने के बाद भी एसआईटी अब तक हत्या की मूल वजह का पता नहीं लगा पाई है। विवेचना के क्रम में उसके पास अब तक शूटरों का बयान ही है, जिसमें उन्होंने खुद से ही वारदात अंजाम देने की बात कही है। विवेचना के क्रम में एसआईटी अब तमाम उन लोगों के बयान दर्ज करने में जुटी है, जो केस से संबंधित हैं। इसके तहत ही 24 अन्य लोगों को नोटिस जा...

जेस्ट परीक्षा पास करने पर कुलपति ने दी बधाई

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के भौतिक विज्ञान विभाग के दो विद्यार्थी वैशाली सिंह तथा कायनात फातिमा ने भौतिक विज्ञान विषय में साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 80वीं तथा 121वी रैंक प्राप्त की है।  इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में देश भर से लगभग भौतिकी विषय के 50, 000 छात्र समलित हुए थे। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी देश के प्रतिष्ठित शोध संस्थान जैसे आईआईएससी बैंगलोर, टीआईएफआर मुंबई, एच आर आई प्रयागराज, समस्त आई आई एस ई आर, एन आई एस ई आर, आर आर आई बैंगलोर इत्यादि में पीएचडी हेतु प्रवेश ले सकेंगे । इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।  यह उम्मीद जताई की इसी तरह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय तथा अपने संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे।  इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह,  डॉ प्र...

मतदान स्थलो पर मिली कमियों को तत्काल दूर करे सेक्टर मजिस्ट्रेट - अनुज कुमार झा

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान स्थलों के ए.एम.एफ के सम्बंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्प्पन हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मतदान स्थलों में कमियां पाई गई है उन्हें अविलंब दूर करता ले। उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप की समुचित व्यवस्था रहे। आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल शौचालय एवं छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराए। हैंडपंप खराब हो तो जल्द से जल्द टीक करा लें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटो को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  सभी का महत्वपूर्ण कार्य है, अपने-अपने मतदान स्थलों पर सभी प्रकार की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे ले। लोगों से बातचीत कर संवेदनशीलता का आकलन कर ले।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

कृत्रिम बुद्धिमता से संचालित हो रहे हैं उद्योग - प्रो नागवेनी

Image
जौनपुर।जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शनिवार को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर पाइथन फ़ॉर इंजीनियर्स विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ए० एम०सी० इंजीनियरिंग कॉलेज बेंगलुरु के प्रो नागवेनी ने कहा कि पाइथन प्रोग्रामिंग एवं डाटा कम्प्यूटर साइंस स्ट्रक्चर की अभियांत्रिकी हमारे जीवन में बहुत तरीके से प्रभाव डालती है। कहा कि अधिकांश उद्योग मशीन लर्निंग एवं कृत्रिम बुद्धिमता से संचालित हो रहे है । इसके डिजाइन एवं विकास में पाइथन प्रोग्रामिंग मे महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमता से बहुत सारे क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेगा।विशिष्ट वक्ताअंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बंगलुरु के प्रो० नन्दनी ने सोशल मीडिया में इस तकनीकी के उपयोग की विस्तार से चर्चा की। विषय प्रवर्तन प्रो. बी.बी. तिवारी ने किया।कहा कि बैंगलोर के विशेषज्ञों द्वारा पठन-पाठन एवं शोध हेतु पाइथन एवं सम्बधिंत डाटा स्ट्रक्चर पर  चर्चा शिक्षक और विद्यार्थियों के...

बीआरपी इन्टर कालेज अधिकतम अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ये छात्र हुए पुरस्कृत

Image
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक जौनपुर (मुख्य शाखा) द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड की परीक्षा 2023 मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटर के बच्चों आकाश यादव 92% विवेक मौर्य 91.2% साक्षी यादव 90% अनुज यादव 87.2% नितिन यादव 83%आदित्य मौर्य 82.6% सुधांशु श्रीवास्तव 81% अंकित यादव 80% (इंटर),उत्कर्ष प्रजापति 88.33%आनंद 85.5% अशोक गुप्ता 85.5% आरुषि84.5 जिज्ञासु गौतम84.16% प्रिया 83% ज्योति सोनकर80% (हाई स्कूल) को माल्यार्पण करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैंक मैनेजर रवि मेहरोत्रा और डिप्टी मैनेजर योगेश कुमार पाठक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बैंक द्वारा शिक्षक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए दी जा रही बेहतर सुविधाओं के विषय में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय का रिजल्ट जनपद में बेहतर आने के लिए उत्कृष्ट एवं सरल सुबोध शिक्षण तकनीक से श्रेष्ठ परिणाम देने में सहायक सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी बच्चों को भविष्य म...

अफजाल अंसारी की सांसदी होगी खत्म,अंसारी बन्धुओं को मिली गयी कोर्ट से सजा

Image
गैंगस्टर केस में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मुख्तार को  दस साल की सजा और पांच लाख रुपये से जुर्माने से दंडित किया। जबकि अफजाल अंसारी को चार साल की सजा के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। चार साल की सजा होने के साथ ही अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता जानी तय है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दर्ज केस के आधार पर अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा की हत्या के मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। दोनों भाइयों के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में 2007 में क्राइम नंबर 1051 और 1052 दर्ज हुआ था।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सरजू पांडेय सरीखे नेता के मार्गदर्शन में राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले अफजाल अंसारी छह बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए। सांसद अफजाल अंसारी ने सियासत का आगाज अपने गृहगृक्षेत्र गाजीपुर के मुहम्मदाबाद से किया। वामपंथ राजनीति ...

शूटर गुड्डू मुस्लिम के लेकर पुलिस का नया खुलासा, एक बड़े राजनैतिक दल से जुड़ा रहा बमबाज

Image
उमेश पाल की हत्या के आरोपी और माफिया शूटर गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गुड्डू मुस्लिम को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आई है। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें खाक छान रही हैं, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है।  माफिया मृतक अतीक अहमद गिरोह के सबसे खतरनाक शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीबी आसिफ उर्फ मल्ली की एसटीएफ सरगर्मी से तलाश कर रही है। गुड्डू के फरार होने के बाद मल्ली भी प्रयागराज से गायब हो चुका है। वहीं, गुड्डू के आर्थिक मददगार नैनी निवासी मुकेश श्रीवास्तव की भी तलाश की जा रही है।  आशंका जताई जा रही है कि मल्ली और मुकेश कई दिनों से फरार पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता को संरक्षण देने वालों में भी मल्ली का नाम एसटीएफ के दस्तावेजों में दर्ज हो चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक प्रयागराज के धूमनगंज का रहने वाला आसिफ उर्फ मल्ली माफिया अतीक अहमद के साथ लंबे समय से जुड़ा है और उसके हर अपराध में भागीदार रहा है। तीन वर्ष पूर्व प्...

सिलेण्डर की कालाबजारी करने वाले के खिलाफ हुआ एफआईआर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर अशोक कुमार, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक, वि0ख0- जलालपुर, आशुतोष त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक करंजाकला, राकेश कुमार पूर्ति निरीक्षक मड़ियाहूँ, रत्नेश कुमार पूर्ति निरीक्षक सिरकोनी द्वारा हरिपुर डीह, वि0ख0 - जलालपुर निवासी अजय दूबे पुत्र सुधाकर प्रसाद दूबे, थाना- जलालपुर, तहसील- केराकत के हरिपुर ऊदपुर मार्ग पर सैय्यद बाबा मजार के पास स्थित पाही/ पर छापे मारी की गयी।  इस दौरान अजय दूबे की पाही उपरोक्त पर तीन कमरों में कुल 277 खाली एवं भरे घरेलू तथा कामर्शियल व 05 किग्रा0 के सिलेण्डर पाये गये। पाये गये उक्त सिलेण्डरों में से 28 घरेलू खाली सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी) गाड़ी संख्या- यू0पी062 बी0टी0 7930 पर लदे पाये गये। मौके पर पाये गये। समस्त सिलेण्डरों के विषय में संतोषजनक उत्तर तथा अभिलेख प्राप्त न होने से स्पष्ट है कि अजय दूबे द्वारा गैस सिलेण्डरों का उक्त स्थल पर अवैध भण्डारण, बिक्री का कार्य किया जाता है। अजय दूबे का उक्त कृत्य द्रवित पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 यथा संशोधित प्राविधानों...

डे केयर सेंटर से कामकाजी महिलाओं को मिलेगी सहूलियत- प्रो. निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर।वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रांजिट छात्रावास में  शुक्रवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया। डे केयर सेंटर में विश्वविद्यालय की कामकाजी महिलाओं के बच्चों की  देखभाल की जाएगी। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में बने डे केयर सेंटर से कामकाजी महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी। वह  दिन में  अपने बच्चों को डे केयर में छोड़ सकती है उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।डे केयर सेंटर में बच्चों के खेलने, मनोरंजन के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।सुरक्षा की दृष्टि है सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए बच्चों की देखभाल बहुत संवेदनशील विषय है. विश्वविद्यालय के इस केंद्र में बच्चों के देखभाल के साथ ही साथ खेल कूद की एक्टिविटी भी कराई जाएगी.  कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने केंद्र के उद्घाटन में पूर्व बच्चों को जूस, टॉफी और बिस्किट अपने हाथों से दिया। अतिथियों का स्वागत समन्वयक  डॉ. झांसी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय,...

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकाली गई विकास रथ यात्रा,जानें कौन कौन थे शामिल

Image
जौनपुर। हर पल चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा विरोधियों के लिए स्थानीय निकाय चुनावों में भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए विकास रथ यात्रा निकाली जो जौनपुर नगर निकाय में भ्रमण किया जिसमें उपस्थित भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या को विजयी बनाने की अपील किया। विकास रथ यात्रा सुबह 9 बजे से भण्डारी स्टेशन से शुरू हुआ। रथ पर भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी पूर्व सांसद के पी सिंह महाराष्ट्र के भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह पूर्व विधायक हरेन्द्र सिंह जिला महामंत्री द्वय पीयूष गुप्ता सुनील तिवारी मीडिया प्रभारी आमोद सिंह आई टी संयोजक रोहन सिंह शोशल मीडिया संयोजक सिद्दार्थ राय रहे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोरमा मौर्या का और उनके पति रामसूरत मौर्या का और रथ का जगह जगह स्वागत किया गया और जगह जगह फूलों की वर्षा की गई। बीच बीच में विकास रथ यात्रा का शंख बजाकर स्वागत किया गया।इस आशय ...

रिस्ता हुआ शर्मसार जब मां मजदूरी करने घर से बाहर जाती थी तो बेटी को अकेला पाकर पिता करता था शारीरिक शोषण

Image
यूपी के जनपद सोनभद्र में दुष्कर्म की एक ऐसी घटना सामने आई है जो रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता पर ही नाबालिग सगी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप है। महीनों से वह अपनी ही नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी गर्भवती हुई। किशोरी की मां ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसकी तलाश की जा रही है।  पुलिस के मुताबिक एक गांव निवासी महिला  अपनी बेटी (16) के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि पति पिछले कई माह से बेटी का शारीरिक शोषण करता था। जब वह मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर जाती, तब बेटी को अकेला पाकर वह उसके साथ जबरदस्ती करता था। बेटी गर्भवती हो गई। गर्भनिरोधक दवा खिला देने के कारण उसकी पुत्री को मृत बच्ची पैदा हुई थी। मृत नवजात बच्ची को उसके पति ने झाड़ियों में फेंक दिया था। ये सब होने के बाद आरोपी नहीं सुधरा। उसने फिर से बेटी से जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। विवश होकर बेटी ने मां को घटना की जानकारी दी।मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई। सीओ अमित कुमार, एसओ संजय पाल, चौकी इंचार्ज योग...

स्व राजेंद्र सोनी ग्रामीण परिवेश में रहकर एक पत्रकार के रूप में जन समस्याओ की अलख जगाते रहे

Image
जौनपुर। खेतासराय के वरिष्ठ पत्रकार स्व राजेन्द्र सोनी का तीसरी पुण्यतिथि केडी इंटर कालेज में मनाई गई। दिवंगत पत्रकार को लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर पत्रकारों की अधिकार की अलख जगाई, इस चुनौती पूर्ण कार्य को बख़ूबी निर्वहन किया । आयोजित पुण्यतिथि में समारोह को सम्बोधित करते हुए पत्रकार यूसुफ खान ने कहा कि दिवंगत एक राष्ट्रीय अख़बार में तीन दशक से ज़्यादा बतौर संवाददाता रहे, जिले भर में पत्रकारों और पीड़ितों की आवाज़ रहे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में रहकर सूबे भर में पत्रकारों की समस्या को लेकर अग्रणी रहे । उनकी प्रखर लेखनी को प्रशासन भी लोहा मानता रहा । जनपद भर के सामाजिक संगठन और राजनीतिक जनप्रतिनिधि उनके मुरीद रहे । वरिष्ठ पत्रकार डॉ कुँवर यशवंत सिंह ने कहा कि राजेंद्र सोनी का शिक्षा से अधिक लगाव था । उन्होंने ने अपनी माँ की स्मृति में भव्य इंटर कालेज की स्थापना की । वे हमेशा इतिहास के पन्नों में अमर रहेंगे । पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष अजीम सिद्दीकी ने कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी । इस अवसर पर प्रमुख र...

निकाय चुनाव में सपा के प्रचार में आये विश्वकर्मा जानें क्या कह गये

Image
जौनपुर। निकाय के चुनाव में अब प्रदेश स्तरीय नेता मतदाताओ को रिझाने के लिए आने लगे है इस क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य मंत्री राम आसरे विश्कर्मा नगर पालिका के चुनाव में सपा के केन्द्रीय कार्यालय पर विश्कर्मा समाज का बैठक कर उनसे सपा को वोट करने की अपील किया विश्वकर्मा समाज की संख्या कितनी थी इसी से इनके आने की सार्थकता सिद्ध होगी। इसके बाद कुछ मीडिया के लोंगो से बात किया जैसा कि सपा की विज्ञप्ति से संकेत मिलता है।  मीडिया से बात करते हुए विश्वकर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी नगर पालिका नगर पंचायत का चुनाव बहुत मजबूती से लड़ रही है जिस तरह भाजपा सरकार में लगातार व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न हुआ है उससे आज व्यापारी बहुत नाराज हैं वह अपने आप को सुरक्षित करना चाहता है व्यापारी वर्ग ने इस बार नगर पालिका के चुनाव में जिस तरह समाजवादी पार्टी का समर्थन सड़क पर आकर कर रहा है यह एकता पहली बार देखने को मिली है।भाजपा सरकार जब से बनी है तभी से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। उनके ऊपर इतने टैक्स लगा दिए गए हैं व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पा रहा है सारा टैक्स में...

पोषण समिति की बैठक में बाल विकास अधिकारी रामपुर के खिलाफ हुई कार्यवाई

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार देर सायं सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा पर्यवेक्षित पोषण टै्रकर ऐप के 0 से 06 वर्ष के बच्चों की वजन-लम्बाई, खाद्यान वितरण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा प्रत्येक माह किये जा रहे गृह भ्रमण की समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किये गये गम्भीर कुपोषित बच्चों, वर्ष 2020-21 में निर्माणाधीन 11 ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा दी जाने वाली शाला पूर्व शिक्षा, आगनबाडत्री केन्द्रों पर आयोजित की जानी वाली सामुदायिक आधारित गतिविधियों, आकाक्षात्मक विकासखण्ड में विभाग की प्रगति एवं आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी। पोषण टै्रकर ऐप पर विकास खण्ड रामपुर की फीड़िग की स्थिति खराब होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर को ...

संगीता फोगट की एलगार दोषी को सजा मिलने तक जारी रहेगा पहलवानो का प्रदर्शन

Image
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन पर बैठे हैं. पहलवानों ने सिंह पर कई खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इसी बीच बजरंग पुनिया की पत्नी और उभरती हुई भारतीय पहलवान संगीता फोगट ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को कहा कि वह दोषी को सजा मिलने तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों लगाते हुए पहलवान उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनके इस विरोध प्रदर्शन में विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कई अन्य पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं। समर्थन में उतर कपिल देव और नीरज चोपड़ा पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी उतर आए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर पूछा, क्या इनको कभी न्याय मिलेगा? तो वहीं देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी एक बयान जारी कर कहा, यह देखकर बहुत दुख होता है कि देश के लिए मेडल जीतने वाले आज सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। चोपड़ा ने आगे कहा, हमारे खिलाड़ी देश के लिए मेडल...

पेंशन की टेंशन है तो याद रखें हर महीने की 27 तारीख

Image
अशोका इंस्टीट्यूट में ईपीएफओ के ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम में हितधारकों की समस्याओं का निराकरण वाराणसी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पहड़िया में आयोजित ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस मौके पर ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त (द्वितीय)  पवन कुमार सिंह ने कहा कि नियोक्ताओं, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कर्मचारियों को  अगर पेंशन को लेकर किसी तरह का टेंशन है तो महीने की हर 27 तारीख को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शरीक हों और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा कराएं। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। अशोका इंस्टीट्यूट में ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय आयुक्त ने कहा कि 27 जनवरी, 2023 को भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से लॉन्च किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य हर महीने एक ही दिन देश के सभी जिलों तक पहुंचना ह...

बदलापुर पुलिस ने मुठभेड़ के साथ असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर के पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर की पुलिस ने एक मुठभेड़ के साथ असलहा तस्कर को पैर में गोली मारते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से 04 तमन्चा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतुस .315 बोर , 02 खोखा कारतुस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर और 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर एवं 1460 रूपया नकदी बरामद करते हुए उसके विरुद्ध मुअसं 114/23 से 307 भादवि सहित 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कहांनी के अनुसार बलिया जिले से असलहा लेकर जौनपुर में बेचने के लिए जाते समय दो बदमाशों की गुरुवार की रात में सरोखनपुर अंडरपास के समीप पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चार तमंचा, तीन कारतूस, कुछ नकदी बरामद किया गया। हालांकि रात का समय होने के कारण  एक बदमाश फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में फोरलेन बाईपास के नीचे अंडरपास से पहले रात करीब 11 बजे पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलिया जनपद के जजौली निवासी संतोष...