Posts

Showing posts from February 24, 2023

दबंग ने गोली मारकर कर किशोर को किया घायल, इलाके में सनसनी, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बगथरी दबंग युवक द्वारा अपनी दबंगई दिखाने के लिए कट्टे गोली फायर कर एक युवक को घायल करते हुए इलाके में दहशत पैदा करने का काम किया है। हलांकि मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाते हुए दंबग की तलाश शुरू कर दिया है। मिली खबर के मुताबिक थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के ग्राम बगथरी निवासी 15 वर्षीय किशोर आदर्श यादव अपने साथी गुलशन सरोज के साथ एक मोटरसाइकिल से पास की बाजार से अपने घर को जा रहा था। रास्ते में एक प्राईमरी स्कूल के पास थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम खटहरा का निवासी दबंग युवक शैलेश यादव खड़ा था। शैलेश ने पहले आदर्श को रोका और गुलशन का गला दबाया फिर जब आदर्श और गुलशन जानें लगे तो शैलेश ने कट्टे से फायरिंग कर दिया गोली आदर्श को कन्धे के पास लगी। इसके बाद वह फरार हो गया। घटना की सूचना पर केराकत सीओ सहित थाने की पुलिस मौके पर गयी और घायल को पहले सीएचसी चोरसंड ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया की अभी तहरीर नहीं

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के इन 22 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खोली हिस्ट्रीशीट

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चोर, हत्यारा, रंगदारी, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित 22 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस अधीक्षक की यह कार्यवाई अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। आज 24 फरवरी को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना सरपतहां, खुटहन, शाहगंज, रामपुर, सिंगरामऊ, महराजगंज, मड़ियाहूँ, केराकत, जलालपुर के 22 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है- 1.मो0 सुजा पुत्र अब्दुल हलीम निवासी डकहा थाना सरपतहाँ जौनपुर। 2. शिवशंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी बरबसपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर। 3. शकील पुत्र जमीनल उर्फ बादशाह निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर। 4. सुफीयान उर्फ नाटे पुत्र मुमताज निवासी ब

डीएम के समक्ष बैठक में पूर्व सैनिको ने रखा जमीन की समस्या डीएम ने एडीएम को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जनपद के अवकाश प्राप्त सैनिको की समस्याओ के निदान हेतु कलेक्टेट स्थित सभागार में बैठक किया। बैठक में पूर्व सैनिको ने   जमीन से सम्बन्धित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल  विजय अहलावत को निर्देशित किया कि अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम अक्षयबर चौहान से मिलकर भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्या है उसका निस्तारण अवश्य करा दिया जाय। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिको ने कोई न तो समस्या बताया न ही किसी मुद्दे पर चर्चा किया गया। इससे स्पष्ट है कि पूर्व सैनिको को अब केवल जमीन चाहिए। इस अवसर पर सैनिक बंधु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

27 परवरी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय आयेगे केन्द्रीय मंत्री नितीन गटकरी, जानें क्या है कार्यक्रम

Image
  जौनपुर। भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितीन गटकरी 27 फरवरी को जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आ रहे है। प्रोटोकॉल अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत श्री गटकरी 27 फरवरी 23 को समय 01.10 बजे जनपद बलिया से उड़न खटोला से उड़कर 01.40 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचेगे। यहां पर इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात 03.40 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय से उड़ जायेगे और 03.50 बजे वाराणसी स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेगे।

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते समय डीएम का शख्त निर्देश कर्मचारी गण लगाये परिचय पत्र

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के द्वारा  यू०पी० बोर्ड परीक्षा-2023  के होरिल राव इण्टर कालेज कुॅवर पुर परीक्षा केंद्र का औचक  निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सी०सी०टी०वी० कक्ष  का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रुम सील होने की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि रुम सील करते समय हस्ताक्षर और दिनांक अवश्य लिखा जाये। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिको द्वारा आई कार्ड अवश्य लगाया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि सभी बच्चों की तलाशी अच्छे से की जाए। बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने कहा की विद्यार्थियो को किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।

डीजी जेल का आदेश, अब जेल के अंदर स्मार्ट वाच लगाना रहेगा प्रतिबन्धित, जानें कारण

Image
कारागार मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। मोबाइल की तरह इनका इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।  दरअसल, जेल मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि जेल अधिकारी एवं कर्मचारी सामान्य मैनुअल घड़ी की जगह स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल कर रहे है। ये डिवाइस मोबाइल से जुड़ने के बाद उसकी तरह काम करने लगते है। इसलिए इनका मोबाइल की तरह इस्तेमाल किए जाने की संभावना रहती है। इसी वजह से ऐसे डिवाइस को जेल के भीतर ले जाने और इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीजी जेल ने समस्त डीआईजी कारागार को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

विगत 250 सालों से यह मुस्लिम परिवार बनाता आ रहा है बाबा विश्वनाथ की पगड़ी जाने क्या है कहांनी

Image
शिवरात्रि के बाद अब काशी होली के रंग में रंगने जा रही है. बनारस में होली की शुरुआत रंगभरी एकादशी से शुरू होती है. इस दिन बाबाघ विश्वनाथ गौरा यानी मां पार्वती का गौना लेने जाते हैं. रंग- गुलाल के साथ काशीवासी बाबा के साथ होली खेलते हुए इस गौना में शामिल होते हैं. इस दौरान बाबा विश्वनाथ के रजत प्रतिमा को खादी का कपड़ा तो अकबरी टोपी पहनाई जाती है. बड़ी बात ये है कि इस अकबरी टोपी को पिछले 250 साल से बनारस का एक मुस्लिम परिवार तैयार करता है. जिसका वो मेहनताना भी नहीं लेते हैं. हर बार की तरह इस बार भी बाबा की खास पगड़ी तैयार हो रहा है, जिसकी तैयारी में मुस्लिम परिवार जुट गया है. बनारस की अल्हड़ता, भक्ति, संगीत और खानपान जितना प्रसिद्ध है, उतना ही प्रसिद्ध यहां का ताना- बाना. इस ताने-बाने में गंगा जमुनी-तहजीब की डोर काफी मजबूत मानी जाती है, क्योंकि इस डोर को बनारस के ङलल्लापुरा इलाके में रहने वाले ग्यासुद्दीन का परिवार मजबूती से पकड़े हुए हैं. ग्यासुद्दीन का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी बाबा विश्वनाथ के रजत प्रतिमा के लिए खास पगड़ी तैयार करता है. रंगभरी एकादशी को बाबा यही पगड़ी पहन कर अपने ससुराल

हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर लगायी सबील

Image
जौनपुर। हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ) के नवासे व हजरत अली (अ.स.) के पुत्र हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर शुक्रवार को नगर में कई स्थानों पर शरबत की सबील, कोल्ड ड्रिंक्स, मिठाईयां व अन्य सामान लोगों में वितरित कर आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ इमाम हुसैन का जन्मदिन मनाया। इसी क्रम में नगर के सिपाह चौराहे पर कैंप लगाकर हर राहगीरों को ठंडा पानी, शरबत, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई, फल, वितरित किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। आज उनका जन्मदिन हम लोग मना रहे हैं। ऐसे में उनके पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मकसद हम लोगों का है जिससे कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे।  इस अवसर पर मजहर हैदर, जीशान हैदर, इरफान हैदर, इशरत अली, फैज अब्बास, अर्शी हैदर, महशर अब्बास, हसन अब्बास सहित तमाम अनुयायी उपस्थित रहे।

जौनपुर की दुल्हन विन्ध्यवासिनी धाम से दूल्हे को दगा देते प्रेमी संग हुई फुर्र, अब पुलिस छानबीन में जुटी

Image
प्रेम कहानियों अजब गजब किस्से सामने आते है। अक्सर दुल्हन दूल्हे को दगा देकर अपने प्रेमी संग फुर्र हो जाती है। दूल्हा देखता रह जाता है फिर मामला पुलिस के पास पहुंच जाता है। ताजा मामला है जनपद जौनपुर की दुल्हन मिर्जापुर स्थित मां विन्ध्यवासिनी धाम से पति को दगा देकर प्रेमी संग फरार हो गयी। यहां पर शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हे को करार झटका लगा। मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने आई नई नवेली दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। दर्शन के पश्चात दुल्हन रेस्टोरेंट में परिवार के साथ भोजन करते समय वॉशरूम जाने के लिए पति से 10 रुपये मांग कर बाहर निकली थी।बाहर निकल कर वह अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार करता रहा। काफी देर तक दुल्हन नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दुल्हन किसी बाइक सवार के साथ बैठकर जाती हुई दिखाई दी। जनपद  जौनपुर निवासी एक परिवार के लोग मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन करने आए थे। कुछ दिन पहले हुई शादी के बाद दूल्हे के परिवार के साथ दुल्हन भी साथ आई थी। दर्शन पूजन करने के