Posts

Showing posts from September 19, 2025

जौनपुर में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में विद्युत समिति की बैठक संपन्न

Image
जनप्रतिनिधियों ने दी बिजली और टोल प्लाजा के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, जर्जर तार-खंभे बदलने और टोल प्लाजा पर सुविधाएं सुधारने के दिए कड़े निर्देश जौनपुर। सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद/विधायक निधि से चल रही अपूर्ण परियोजनाओं और विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सांसद/विधायक निधि से दिए गए बजट का उपयोग प्राथमिकता तय कर समयबद्ध तरीके से किया जाए। जहाँ भी ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जर्जर तार और खंभों को तुरंत बदला जाए ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे। नगर क्षेत्र में खुले तार के बाक्स को भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर सिस्टम में दर्ज हों और उनका फोन हर हाल में उठाया जाए। शिकायत की स्थिति में अगली बैठक में कड़ी कार्...

पैसे बचाने के लिए लगाई गई कम कीमत की टाइल्स : बृजेश पाठक

Image
जौनपुर  ।  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को जौनपुर के पुलिस पुलिस लाइन परिसर में बन रहे ट्रांजिस्ट हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान टाइल्स देख कर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पैसे बचाने के चक्कर में कम कीमत की टाइल्स लगाई गई है। उन्होंने बिजली के काम को देखा, साथ ही आईएसआई मार्का का ही सामान उपयोग में लिया गया है की नहीं, के बाबत जानकारी हासिल की, साथ ही संबंधित एक्सपर्ट से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।    उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक  के शुक्रवार को जनपद आगमन पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह "प्रिंशू", विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री ने मतापुर मलिन बस्ती का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता...

चोरों ने चाकू से वार करके युवक को किया घायल

Image
  दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में मचा हड़कम्प सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव में दिनदहाड़े चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी को चाकू से वारकर घायल करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस मामले के संदिग्ध बताकर छानबीन में जुटी हुई है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी सत्यदेव मिश्रा घर पर अकेले थे। पिता रोजी—रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहते है। परिवार के अन्य सदस्य कहीं बाहर गये थे जबकि उनकी पत्नी जो शिक्षिका है। वह विद्यालय गई हुई थी। पीड़ित ने बताया कि वह घर में मौजूद था तभी मकान के पीछे से सेंध लगाकर अज्ञात चोर मकान में दाखिल हो गये और अन्दर ताला तोड़कर घर का सामान समेटने लगे, गृहस्वामी के विरोध करने पर चोरों ने चाकू से हमलाकर उन्हे घायल कर दिया। उनके बेहोश होने पर चोर घर का सारा सामान लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना देकर युवक को उपचार हेतु अस्पताल ले गये जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल होने के साथ ही दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में हड़कम्प...

विश्वकर्मा पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन पर हुआ भव्य कार्यक्रम

Image
जौनपुर। शिल्पकारों के देवता भगवान विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों का समागम एवं सम्मान समारोह, शिल्पकार भगवान जी की जयन्ती एवं मूर्ति विसर्जन पर भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन लाल स्वर्णकार एडवोकेट प्रदेश चेयरमैन एवं जिलाध्यक्ष आल इण्डिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा एवं राकेश मौर्या सपा जिलाध्यक्ष रहे। मंचासीन अन्य अतिथियों में उमाकान्त विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, इन्द्रजीत विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, जगदीश मौर्य, राम प्रताप सोनी संरक्षक, श्याम बाबू वर्मा जिला महामंत्री स्वर्णकार समाज, दिनेश वर्मा, सुरेन्द्र प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति समाज जौनपुर, अरूण प्रजापति संरक्षक प्रजापति समाज, हरिद्वारी विश्वकर्मा संरक्षक विश्वकर्मा समाज, जितेन्द्र गुप्ता, शिवेन्द्र गुप्ता, रामू कलवार, साहब लाल गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक विश्वकर्मा ने किया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोहन लाल स्वर्णकार ...

सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से करे मुक्त: अमित सिंह

Image
सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से करे मुक्त: अमित सिंह  टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।  प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।  जौनपुर । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में उमड़े शिक्षकों ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए परिसर में जमकर नारेबाजी की। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्बंध में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पहले से ही तय कार्यक्रम के तहत दिन में दो बजे से ही शिक्षकों का जमावड़ा शुरू...

जौनपुर दौरे पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक: विकास कार्यों का लिया जायजा, श्रमिकों और मरीजों से की सीधी बातचीत

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को जौनपुर दौरे पर रहे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसु, बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण स्वागत के बाद उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, विद्युत उपकरणों, लिफ्ट और टाइल्स की फिनिशिंग का बारीकी से जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मलिन बस्ती भ्रमण और संवाद इसके बाद उन्होंने मतापुर मलिन बस्ती का दौरा किया। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सं...

उप मुख्यमंत्री ने रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया

Image
जौनपुर। शुक्रवार को विभिन कार्यक्रमों में सहभागिता करने जौनपुर पहुँचे  सूबे के उप मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश रेडक्रास के चेयरमैन ब्रजेश पाठक का रेडक्रास सोसायटी  के जौनपुर इकाई के सचिव डा.मनोज वत्स के द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया ।  उपमुख्यमंत्री द्वारा रेडक्रास जौनपुर इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की  गई तथा निरन्तर और बेहतर मानवीय कार्यो के प्रति प्रेरित  किया गया ।  उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करना मानवता की सेवा से बढ़कर है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री  द्वारा रेडक्रास की तरफ़ से बड़ी संख्या में क्षय रोगियों को पोषण  पोटली किट का वितरण  भी किया । कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी बृजेश सिंह ' प्रिंशू' ,  जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,जिलाधिकारी  दिनेश चंद्र, सीडीओ ध्रुव खड़िया,  एसपी डा. कौस्तुभ,  सीएमओ डॉ लक्ष्मी  सिंह, बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल,  धनंजय सिंह,रवि सिं...

अपहरण के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,खेतासराय रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी

Image
खेतासराय, जौनपुर। अपहरण के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक अपराधी को खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया, जब वह खेतासराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर कहीं भागने की फिराक में था। थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम सभा दरना निवासी आदित्य गौतम पुत्र अरूण गौतम के खिलाफ खेतासराय थाना में अपहरण का एक मुकदमा दर्ज है। मुकदमा अपराध संख्या-183/25 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बधित यह वाछित अपराधी पिछले काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस इसकी तलाश में निरंतर दबिश दे रही थी लेकिन यह हाथ नहीं लग रहा था। थाना प्रभारी श्री राय को मुखबिर ने बताया कि उक्त अभियुक्त खेतासराय रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। कोई ट्रेन पकड़कर महानगर जाने की फिराक है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल पाठक, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी, बृकेश यादव के साथ स्टेशन पर छापेमारी करके अभियुक्त आदित्य गौतम पुत्र अरून कुमार निवासी ग्राम दरना थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इसके बाद विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्...

परमहंस आश्रम के संत राजनदास महाराज से मिले उपमुख्यमंत्री, अगले दौरे पर आश्रम आने का दिया आश्वासन

Image
जफराबाद। जमैथा गांव स्थित आदि गंगा गोमती तट पर बने  बाबा परमहंस आश्रम  में शुक्रवार को संत  राजनदास महाराज  ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक  से भेंट की। इस दौरान संत राजनदास ने उन्हें आश्रम का प्रसाद भेंट कर अगली बार आश्रम आने का आमंत्रण दिया। उपमुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द ही परमहंस आश्रम आने का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने जिले के समग्र विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयासों का भरोसा भी दिलाया। संत राजनदास ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर परिसर और आने–जाने वाले मार्ग समेत अन्य विकास कार्य पूरे होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

जौनपुर दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कांग्रेस-सपा पर बड़ा हमला

Image
जौनपुर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुक्रवार को जौनपुर दौरे के दौरान अधिकारियों संग बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि “राहुल गांधी सत्ता के लिए तड़प रहे हैं। चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। जब ये चुनाव जीतते हैं तो आयोग की तारीफ करते हैं, लेकिन संभावित हार देखकर तरह-तरह के आरोप लगाने लगते हैं। यदि कोई शिकायत है तो उसे लिखित रूप से चुनाव आयोग को दें, मीडिया के जरिए जनता को गुमराह करना बंद करें। जनता इन्हें नकार चुकी है।” सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जब-जब ये सत्ता में आते हैं तो गुंडे और माफिया सक्रिय हो जाते हैं। जबकि योगी सरकार में गुंडा-माफिया देश प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं। जनता अब पूरी सच्चाई समझ चुकी है।”

खेल के जुनून से लेकर कला की कल्पना शक्ति तक चमके विद्यार्थी"

Image
"दीक्षोत्सव-2025 : दूसरा दिन खेल ,  कला और साहित्य की प्रतिभाओं के नाम" जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  जौनपुर में आयोजित दीक्षोत्सव-2025 का दूसरा दिन उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। खेल गतिविधियों में आज खो-खो (बालक वर्ग) और कबड्डी (बालिका वर्ग) प्रतियोगिता संपन्न हुईं। बालकों की खो-खो प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने रोमांचक मुकाबला किया। फुर्ती ,  रणनीति और टीम भावना के अद्भुत प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। बालिकाओं ने जुझारूपन और दृढ़ निश्चय का परिचय देकर खेल मैदान को उत्साह से गूंजा दिया। चारों ओर गूंजते नारों और तालियों ने वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। काव्य लेखन प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने  “ ए.आई. बनाम मानव बुद्धि ”, “ प्राकृतिक सौंदर्य ”  और  “ देश-भविष्य ”  जैसे विषयों पर अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं। प्रतिभागियों की कविताओं में समाज की संवेदनाएँ ,  सृजनात्मक दृष्टि और भविष्य की गहरी समझ झलकती रही। कार्यक्रम स...

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की रही खास भूमिका, टीबी मरीजों को मिला संबल

Image
जौनपुर, 19 सितंबर। उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे  “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान  के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति का योगदान सराहनीय रहा। समिति ने महिलाओं को स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया और यक्ष्मा (टीबी) मरीजों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री  ए.के. शर्मा  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य योजनाओं—आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत और टीबी मुक्त भारत—की सराहना की। इस दौरान उनके हाथों समिति द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को  पोषण पोटली  वितरित की गई। संस्था की संस्थापिका  डॉ. अंजू सिंह  ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस का उत्सव नहीं बल्कि समाज में सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उनके स्वास्थ्य और आत्मबल दोनों को मजबूती मिलती है। साथ ही अभियान के तहत  रक्तदान शिविर  का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ...

आम के आम गुठलियों के दाम , साबित हो रहा किसानों के लिए, कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं किसान

Image
नैनो उर्वरक का प्रयोग जौनपुर -नैनो जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के महाराजगंज विकास खंड अंतर्गत आधा दर्जन ग्रामीण बाजारों में किसान सभा का आयोजन किया गया। यहां मौजूद किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के बेहतर गुण बताए गए। किसान भी नैनो उर्वरक का प्रयोग कर आम के आम गुठलियों के दाम वाली कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ करने में लगे हैं। महराजगंज में ई बाजार हरित हरिकेश, राजा बाजार में आयोजित किसान सभा में उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर और जलविलेय उर्वरक के प्रयोग करने के तरीकों को बताया गया। इस दौरान किसानों ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय यादव के साथ खाद बीज के छिड़काव और कीटनाशक के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां पर भी चर्चा की। श्री यादव ने बताया कम लागत में छोटे किसान किस प्रकार से अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं । उसके बारे में किसानों को अधिक से अधिक टिप्स दिए गए। किसानों को आधुनिक उर्वरक प्रयोग से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में किसानों को समझाया। मंच संचालक विवेक बरनवाल ने छिड़काव की छोटी मशीन को कि...