जौनपुर में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में विद्युत समिति की बैठक संपन्न
जनप्रतिनिधियों ने दी बिजली और टोल प्लाजा के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, जर्जर तार-खंभे बदलने और टोल प्लाजा पर सुविधाएं सुधारने के दिए कड़े निर्देश जौनपुर। सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद/विधायक निधि से चल रही अपूर्ण परियोजनाओं और विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सांसद/विधायक निधि से दिए गए बजट का उपयोग प्राथमिकता तय कर समयबद्ध तरीके से किया जाए। जहाँ भी ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जर्जर तार और खंभों को तुरंत बदला जाए ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे। नगर क्षेत्र में खुले तार के बाक्स को भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर सिस्टम में दर्ज हों और उनका फोन हर हाल में उठाया जाए। शिकायत की स्थिति में अगली बैठक में कड़ी कार्...