Posts

Showing posts from June 17, 2023

सड़क दुर्घनाओ में तीन की दर्दनाक मौत, पुलिस शवो का पोस्टमार्टम करते हुए छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में आजमगढ़ निवासी दो युवकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।  आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी शनि (18) पुत्र सुबेदार बीती रात शाहगंज रेलवे स्टेशन से घर जा रहा था। फैजाबाद रोड स्थित साउथ इंडियन स्कूल के समीप उसकी बाइक की चपेट में सब्जी लेकर घर पैदल जा रहे भादी निवासी त्रिपुरारी जायसवाल (55) पुत्र बाबूराम आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर त्रिपुरारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही त्रिपुरारी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल शनि का इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरकडीह गांव

बैंक के खाता धारको का केवाईसी अपडेट कराते हुए खातेदारो का शीघ्र भुगतान कराये - सहकारिता मंत्री

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री  जे0पी0एस0 राठौर ने खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव की उपस्थित में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ पी0डब्लू0डी0 के निरीक्षण भवन में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक की।  मंत्री द्वारा सहकारी समितियों के मॉडल बाइलाज (बी-पैक्स) के अनुसार समितियों का नाम लिखवाने में एकरूपता रखे जाने, खरीफ अभियान के दृष्टिगत सहकारी समितियों पर उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु पी0सी0एफ0 के बफर गोदाम में उर्वरक की प्रीपोजिसनिंग स्टाक भण्डारण पर जोर दिया गया साथ ही नैनो यूरिया एवं नैनो डी0ए0पी0 का वितरण बढ़ाये जाने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जुलाई माह में विकास खण्ड स्तर पर इससे सम्बन्धित गोष्ठियां आयोजित कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैंक के खाता धारको की के0वाई0सी0 अतिशीघ्र अपडेट कराते हुए उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस मद में पर्याप्त धनराशि बैंक को

युवा मोर्चा जौनपुर ने बाइक यात्रा निकाल बताईं मोदी की नौ साल की उपलब्धियां

Image
जौनपुर : मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा नीत सरकार के पूरे हुए नौ वर्ष के कार्यकाल में हुए तमाम कार्यों की जानकारी आम जनता को देने के लिए पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का शुभारंभ तिलकधारी सिंह महाविद्यालय से किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि स्वतन्त्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव विशिष्ट अतिथि बृजेन्द्र राय जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बाइक यात्रा नगर मंडल से शुरू होकर प्रत्येक मंडल में जाएगी। टी डी कालेज से शुरू होकर जेसीज चौराहा ओलदगंज चहारसू चौराहा से होते लाल किला वहां से कोतवाली चौराहा कुत्तुपुर से होते हुये खेता सराय पहुंची जहा पर आज भोजन  कर वहीं पर बाइक रैली करने वाले कार्यकर्ता रात्रि विश्राम करेगे। उसके बाद कल सुबह नाश्ते कर फिर से शाहगंज के लिये प्रस्थान करेंगी जो बदलापुर विधानसभा के महाराजगंज मंडल में विश्राम करेगी उसके उपरांत 19 तारीख को मूँगरा

समाधान दिवस पर जमीन,मार्ग, पीएम सम्मान निधि की समस्यायें अधिक,168 शिकायती पत्र में 08 निस्तारित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में तहसील मछलीशहर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस मे जिलाधिकारी ने बारी-बारी से शिकायतें सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 168 मामले आये जिसमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयबद्व तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया। ओमप्रकाश पुत्र अवध नारायण ग्राम बामी घिसुआ तहसील मछलीशहर द्वारा भूमि पर अवैध ढंग से अतिक्रमण करने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी मछलीशहर को अपने समक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।   इस प्रकार जिलाधिकारी के समक्ष जमीन विवाद, मार्ग, पीएम सम्मान निधि, अतिक्रमण सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने अधिकरियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांचकर उनको निस्तारित करें।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध

जी 20 देशो ने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के स्लोगन दिया है जिसकी मेजबानी कर रहा है भारत- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। जन भागीदारी जनपद स्तरीय शिक्षा गोष्ठी का आयोजन डायट सभागार जौनपुर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द यादव एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह (प्रिंसू) की उपस्थिति में आयोजित किया गया। संगोष्ठी में जी 20 जन भागीदारी के उद्देश्यों के प्रभावों एवं प्रतिफलों पर बेसिक शिक्षा की सहभागिता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। समस्त वक्ताओं द्वारा अपने विचार एवं बेसिक शिक्षा की आगामी कार्ययोजनाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार श्री यादव द्वारा जी 20 के सहयोग एवं एकजुटता की प्रशंसा की गई। उन्होने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना को इन जी 20 देशों द्वारा स्वीकार करते हुए ’’एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का स्लोगन दिया गया है। भारत में इसके आयोजन की मेजबानी पर हम सभी भारतीय को गर्व है। यह कार्यक्रम हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने एवं प्रत्येक विभाग व जनसमुदाय को एक जुट करने का भी कार्य करेगा एवं समस्त नागरिक अपनी-अपनी भूमिकाओं से अवगत होते हुए देश के आर्थिक विकास में एक नई दिशा का निर्माण करेगा

बिजली उपभोक्ताओ के लिए राहत भरी खबर, जानें यूपी सरकार का क्या है नया आदेश

Image
उत्तर प्रदेश के गरीब उपभोक्ताओं को पावर कॉरपोरेशन में तोहफा दिया है। तो अन्य उपभोक्ताओ के लिए भी राहत भरी खबर आई है। अब एक किलो वाट के घरेलू विद्युत कनेक्शन को जोड़ने एवं काटने (आरसी-डीसी) शुल्क को 31 जुलाई तक माफ कर दिया गाया है। उपभोक्ता अपने बकाया में सिर्फ 100 जमा कर कनेक्शन जुड़वा सकेंगे। इतना ही नहीं जोड़ने से पहले बकाए की राशि का न्यूनतम 25 फीसदी राशि जमा करने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। इसका करीब 43 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। प्रदेश में बिजली बकाया जमा कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने का नियम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की पहल पर अब घरेलू कनेक्शन धारियों को राहत देने का फैसला लिया गया है। इसके तहत इन उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटेगा उन्हें राहत देते हुए दोबारा जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन के नियमों के तहत बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। फिर बिजली कनेक्शन काटने एव

प्रो. रमेश मणि त्रिपाठी कला संकाय के संकायाध्यक्ष नामित

Image
जौनपुर। वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कुटीर महाविद्यालय चक्के के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी को कला संकाय का संकाय अध्यक्ष नामित किया गया है। यह  नियुक्ति चक्राक्रम और वरिष्ठता के आधार पर की गई है। इस आशय का पत्र कुलपति के आदेश के क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कार्यालय आदेश जारी किया है। इसके पूर्व प्रोफेसर त्रिपाठी को एनसीसी का डीजी अवार्ड में मिल चुका है। वर्तमान में वह विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य एवं कुटीर महाविद्यालय चक्के के प्राचार्य भी हैं। इसके  पूर्व विश्वविद्यालय की पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा के समन्वयक भी थे। और उन्होंने पारदर्शी ढंग से पूरे प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया को अंजाम दिया। प्रो. त्रिपाठी की सक्रियता को देखकर विश्वविद्यालय लगातार महत्वपूर्ण समितियों में उन्हें नामित करती आई है। गत सत्र में  बीएड  की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय के नोडल कोआर्डिनेटर भी रह चुके है

जौनपुर में अधेड़ द्वारा पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज, आरोपी दरिन्दे की तलाश शुरू

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र के पीरोसोपुर मुहल्ले से एक अंधेड़ द्वारा पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने की घटना प्रकाश में आते ही जहां मुहल्ले वासियों में नर पिचास दुष्कर्मी के प्रति जबरदस्त गुस्सा है वहीं पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वासना के नर पिचास की तलाश शुरू कर दी है। मिली खबर के अनुसार पीरोसोपुर मुहल्ला में शुक्रवार की सायं 04 बजे एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी कि पड़ोस के रहने वाले वासना के नर पिचास की कुनजर बच्ची पर पड़ गयी अपना वासना को शान्त करने के बच्ची को टाफी देने के बहाने अपने घर में ले गया फिर बच्ची के होंठ को चूसते हुए उसके गुप्तांग पर हाथ रखा फिर अपना गुप्तांग बच्ची के मुंह में जफरिया घुसाते हुए अपनी वासना को शान्त किया।  बच्ची रोती बिलखती घर जाकर अपनी मां पूरी घटना बताया परिजन उलाहना देने गये तो वासना के नर पिचास अमादा फौजदारी हो गया। इधर घटना मुहल्ले में वायरल होते ही मुहल्ले के लोगो में जनाक्रोश उपजा थाने पर पहुंच गये। थाना प्रभारी ने पीड़ित बच्ची के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया

परिषदीय विद्यालय मे सेवारत रसोइया के लिए ड्रेस कोड जारी, जानें कैसा होगा ड्रेस

Image
परिषदीय विद्यालयों में मीड-डे-मील का भोजन तैयार करने वाली महिला और पुरुष रसोइयों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। महिला रसोइया भूरे (ब्राउन) रंग की साड़ी पहनकर स्कूल आएंगी। वहीं, पुरुष भूरे (ब्राउन) रंग की पैंट और बादामी रंग की शर्ट पहनेंगे। जिले में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1468 प्राथमिक, 352 उच्च प्राथमिक एवं 449 कंपोजिट विद्यालय हैं। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय और सहायता प्राप्त 262 विद्यालयों सहित कुल 2531 विद्यालय हैं। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन बनाने के लिए 7044 रसोइयां कार्यरत हैं। रसोइयों के लिए अब यूनिफॉर्म निर्धारित की गई है, इससे वह अलग से पहचाने जा सकेंगे। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सात हजार से ज्यादा रसोइयों को साड़ी एवं पैंट-शर्ट खरीदने के लिए 500 रुपये प्रति रसोइया की दर से उनके खाते में भेज दिया गया है। रसोइया काफी समय से यूनिफॉर्म का बजट देने की मां

ट्रक और टैंकर के बीची सीधी जबरदस्त टक्कर से लगी आग में दो जिन्दा जलकर मरे घटनास्थल पर मचा कोहराम

Image
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या जनपद के रूदौली के पास स्थित रानीमऊ चौराहे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार की भोर करीब 2:40 बजे ट्रक व टैंकर के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई। ट्रैंकर में तारकोल भरा होने के कारण हादसे के बाद दोनों भारी वाहनों में आग लग गई। वाहनों पर सवार दो लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी व थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश सहित तीन थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के मुताबिक ट्रक संख्या आरजे 29 जीबी1563 नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रहा था। टैंकर संख्या यूपी 78 डीटी 8490 तारकोल लेकर शाहजहांपुर से बस्ती जा रहा था। दोनों वाहन रानीमऊ पहुंचे ही थे कि अचानक नेपाल से लौट रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को क्रास कर सामने से आ रहे टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैंकर में टक्कर लगते ही आग लग गई। तेज धमाके के साथ लोगों की नींद टूट गई। फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर आने में पौन घंटे से अधिक समय लग गया। तब जाकर राहत बचाव क