Posts

Showing posts from December 1, 2022

जौनपुर नगर परिषद वार्डो के आरक्षण की सूची जारी, देखे सूची

Image
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए शासन स्तर से वार्डो के आरक्षण की सूची जारी कर दिया है जौनपुर नगर परिषद के आरक्षण की सूची निम्नवत है देखे सूची। 

चालक की लापरवाही के कारण रोडवेज बस ने तीन लोंगो को रौंदा एक की घटनास्थल पर मौत दो पहुंचे अस्पताल

Image
जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र स्थित लखनीपुर गांव के पास वाराणसी- लखनऊ एन एच हाईवे पर आज बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे एक रोडवेज बस ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया। उनकी मांग रही कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी बस चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। करीब तीन घंटे हाईवे जाम रहा इसके बाद आवागमन चालू हो सका। ग्रामीणों के मुताबिक खुशालपुर निवासी गुणवान (28) व रोहित उर्फ साहुल यादव (30) वाराणसी जाने के लिए घर से निकले थे। सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने पुलिया में टक्कर मारते हुए दोनों को रौंद दी। मॉर्निंग वॉक पर निकले चुरावनपुर निवासी मनोज सिंह को भी रौंद दिया। इस हादसे में साहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कर

सीआरओ के स्थानांतरण को लेकर वकीलों का प्रदर्शन,मानव श्रृंखला बना कर घेरा कलेक्ट्रेट

Image
सीआरओ के स्थानांतरण की मांग को लेकर जनपद आजमगढ़ के अधिवक्ता काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आधे घंटे तक न ही अधिवक्ताओं ने किसी को अंदर जाने दिया और ना ही बाहर आने दिया। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर आधे घंटे तक अधिवक्ताओं के कब्जे में रहा। जनपद में उस समय काफी अजीबो गरीब परिदृश्य सामने नजर आने लगा जब हजारों की संख्या में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर न्याय के रखवाले उतर आए और जमकर नारेबाजी की। सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर लिया। हजारों अधिवक्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी की गई। सीआरओ पर न्यायिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर इस विरोध प्रदर्शन को किए। अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साथ ही दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं सहित जनपद की समस्त आठो तहसीलों के अधिवक्ताओं ने शामिल होकर सीआरओ

बिजली विभाग निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी,कभी भी कट सकती है विद्युत

Image
जौनपुर।  निजीकरण के विरोध में  सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार का तीसरा दिन जारी है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कर्मचारियों ने धरना दिया। पूरे दिन प्रदर्शन के बाद चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।  इस मुद्दे पर कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि लखनऊ में बैठे विभाग के शीर्ष अधिकारी लगातार कर्मचारी विरोधी काम कर रहे है।विभाग का निजीकरण करने के साथ ही तमाम कर्मचारी विरोधी काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारीयों को आन्दोलन की राह पर जाने से कई स्थानो पर विद्युत सप्लाई का संकट चल रहा है सरकार ने जल्द हमारी सभी मांगो को नहीं माना तो दो तीन दिन के बाद आन्दोलन की गति तेज करते हुए बिजली का संकट पैदा करने का काम संभावित है। यहां बता दे कि संयुक्त संघर्ष समिति लखनऊ के आह्वान जिला संयोजक निखिलेश सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मियों ने काम करना बन्द कर दिया है और अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन कर्

थाने के गेट से पुलिस का सरकारी वाहन उठा लेगये बेखौफ चोर,सुरक्षा व्यवस्थाओ पर सवाल

Image
जौनपुर। जौनपुर पुलिस को लेकर आज सुबह से एक चर्चा जबरदस्त है कि जब पुलिस अपने सामान की सुरक्षा नहीं कर पा रही और अपराधी थाने से उन्ही के सरकारी वाहन को उड़ा ले जारहे है और पुलिस बेखबर रहती है तो यह पुलिस आम जन की सुरक्षा क्या कर सकती है। इसी के साथ थाने से सरकारी वाहन की चोरी की घटना यह भी संकेत करती है कि पुलिस का कोई खौफ अब अपराधियों में नहीं है इसका कारण लोग पुलिस को ही मान रहे है। यहां बता दें कि बीते 30 नवंबर को लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास थाना के मुख्य गेट पर खड़ी पुलिस की सरकारी गड़ी यूपी 62 0420  जिससे स्वंय थाना प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण करते थे। हौसला बुलंद बदमाश चोर गाड़ी लेकर वाराणसी की ओर भाग गया और घन्टो थाने की पुलिस बेखबर रही।काफी समय बाद जब गाड़ी थाने पर खड़ी नहीं मिला तब जा कर पुलिस के होस उड़ गये। हलांकि घटना के बाद जौनपुर से वाराणसी तक चुपचाप पुलिसिया जाल बिछाया और एक दिसम्बर की दोपहर गाड़ी के बरामदगी का दावा करती रही लेकिन गाड़ी उपरोक्त समाचार प्रेषण तक थाने पर नहीं नजर आ रही थी इसके कारण पुलिस के दावे पर विश्वास करना कठिन प्रतीत हो रहा था। इस घटना के सम्बन्ध में पुलि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन की डीएम ने हरी झन्डी दिखाकर किया रवाना

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद के सभी विकास खंडों में जाकर किसानों को जागरूक करेगी कि किसान अपनी फसलों का अधिक से अधिक बीमा कराएं। फसल का बीमा कराने से दैवीय आपदा की स्थिति में बीमा कंपनी के द्वारा नुकसान की भरपाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि किसानों के लिए एक टोल फ्री नंबर (18002660700) नंबर जारी किया गया है जिस पर किसान अपने क्लेम का दावा कर सकते हैं। 31 दिसम्बर 2022 तक रबी फसलों का बीमा कराया जा सकता है।इस अवसर पर एचडीएफसी एग्रो कंपनी के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर विनय यादव, भानु प्रताप तिवारी, स्नेह चन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

संयम,वफादारी एवं जागरूकता एड्स से बचाव के लिए जरूरी: प्रो. रमेश चंद्र सिंह

Image
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 1 दिसंबर,2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि संयम, वफादारी एवं जागरूकता से ही हम एड्स से बच सकते हैं।उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों का आहवान किया कि अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में बताएं।प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने एड्स के बारे में विस्तार से बताया। समन्वयक,राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने भारत में एड्स प्रसार एवं सरकार द्वारा बचाव हेतु किये जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालमणि प्रजापति एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने किया।इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार मिश्रा,डॉ पंकज सिंह, डॉ नीलमणि सिंह,डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ नीलम सिंह, डॉ विष्णुकांत त्रिपाठी,डॉ विकास कुमार यादव, डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ नीलू सिंह, डॉ सत्यप्रकाश स

समस्या खत्म करने के लिए सद्भाव जरूरीः प्रो. नरेश चंद्र गौतम

Image
सभी के चेहरे पर मुस्कान से ही सद्भाव संभवः प्रो. निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रकोष्ठ एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से सात दिवसीय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का समापन कार्यक्रम रंगारंग समारोह के साथ आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को मनाया गया l कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि समाज में जिस दिन सद्भावना आ जाएगी उस दिन समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी। व्यक्ति में सकारात्मक सोच होना जरूरी है। इसी से उसका व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिसके पास अभिमान नहीं है वहीं सद्भावना का द्योतक है, कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव से ही देश का अस्तित्व है l उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को चुनें विकल्प को नहीं। विकल्प चुनने वाला कभी लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने देश की विभिन्

पीएच.डी. शोध के लिए आवेदन की तिथि 15 दिसंबर तक

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पीएच.डी. शोध 2022 के अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 1 दिसंबर 2022 से 15 दिसंबर तक समस्त निर्धारित प्रपत्रों की छाया प्रति के साथ संस्थानों से संबंधित विभागों में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक से अधिक महाविद्यालयों/ संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं। शोध प्रवेश परीक्षा के निदेशक प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी कहा कि विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंधित महाविद्यालयों द्वारा 24 दिसंबर 2022 तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया डीआरसी द्वारा संपन्न करा दी जाए। इसके बाद विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य अपने माध्यम से (अंशकालीन/ पूर्णकालिक पीएच.डी. ) समस्त प्रपत्र सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय में 5 जनवरी 2023 तक कुलसचिव कार्यालय को प्रेषित करेंगे। संस्थानों में विभागवार गठित डीआरसी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर अपनी संस्तुति विश्वविद्यालय में संबंधित विषय की आरडीसी (शोध उपाधि समिति) को अग्रसारित करेगी‌। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा 6 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक आरडीसी की प्रक्रि

पीयू के इनडोर स्टेडियम में जनवरी 23 से शुरू हो सकती है प्रतियोगिताएं

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इनडोर स्टेडियम के अभाव में प्रतियोगिताओं को अब स्थगित नहीं करना होगा लगभग पांच करोड़ की लागत से यहां बन रहे इनडोर स्टेडियम में जनवरी से प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी। यह स्टेडियम क्षेत्र का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसमें क्रिकेट, हाकी और फुटबाल को छोड़कर लगभग 20 प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जा सकेंगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एकलव्य स्टेडियम के सामने एक इनडोर स्टेडियम का निर्माण दो दशक पहले शुरू हुआ, जो नींव पड़ने के बाद ही ठप पड़ गया। विश्वविद्यालय खेल विभाग को खराब मौसम के समय वालीबाल, बास्केटबाल, हैंडबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, जूडो, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बक्सिंग, वूसू, ग्रेपलिंग आदि प्रतियोगिताएं कराने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। खेल विभाग को प्रतियोगिता कराने के लिए पुरुष छात्रावास तो कभी महिला छात्रावास का प्रयोग करना करने पड़ते थे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ खिलाड़ियों को भी काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए खेल विभाग ने कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य को इ

युवक की पिटाई कर वीडियों वायरल करने पर पुलिसिया कार्यवाई शुरू जानें कारण

Image
आजमगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक मिलकर एक युवक को डंडों और बेल्ट से पीट रहे हैं। मामला अहरौला थाना क्षेत्र के सोफीगढ़ गांव के सिवान का है। जहां तीन चार दिनों पहले एक युवक को उसके दोस्तों द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी अनुराग आर्य ने अहरौला थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही आरोपी युवकों की तलाश में टीम लगा दिया है। सोफीगढ़ गांव निवासी सत्यम राजभर व मेहदवारा गांव निवासी मिंटू व करन आपस में दोस्त थे। सत्यम ने अपने किसी दोस्त के बहन का नंबर किसी और को दे दिया। जिसकी जानकारी होने पर उसके दोस्त मिंटू व करन को हो गई। इसके बाद मिंटू व करन ने सत्यम को सोफीगढ़ गांव के सिवान में तीन-चार दिन पूर्व पकड़ लिया और जम कर लाठी-डंडे से पिटायी कर दिया। इतना ही नहीं उसके कपड़े तक उतरवा कर दोनों युवकों ने सत्यम को लाठी से जम कर पीटा। जिसका वीडियो किसी ने बना दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर युवक के पिटायी का वीडियो वायरल होते ही उसे एसपी अनुराग आर्य ने संज्ञान में लिया और एसओ अहरौला को मुकदमा पंजीकृत

ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते एनटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Image
विकास कार्य के भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। गोरखपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को उसे विकास भवन के पास से बीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। टीम उसे अपने साथ शहर कोतवाली ले गई। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि रतनपुरा ब्लाक के इटौरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के तहत लाखों रुपये का कार्य कराया था। इसके भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह से कहा। भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी ने कमीशन मांगा। इस पर अश्वनी कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से शिकायत की। बुधवार को गोरखपुर से आए एंटी करप्शन के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को पाउडर लगे नोट देकर भेजा। योजना के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी को विकास भवन के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे बुलाया गया। जहां एंटी करप्शन टीम ने उसे बीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। जब पानी में उसके हाथ धुलवा गए तो पानी का रंग बदल गया। ग्राम