आखिर पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाश के पैर में ही गोली क्यों लगती है, सच क्या है
अक्सर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगती है और पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर लेती इसके बाद ताल ठोंक कर बयान भी जारी करती है सवाल यह है कि पुलिस इतना सटीक निशाना लगाती है कि बदमाश के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली घुटना के नीचे पैर के पास ही लगती है शरीर के और किसी अंग पर नहीं लगती है या इसका सच कुछ और होता है। ताजा मामला जनपद आजमगढ़ जिले का है यहां पर पुलिस के अनुसार मेंहनगर व पवई थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गए वहीं एक अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहा। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ मेंहनगर थाना क्षेत्र के करनेहुआ स्थित महादेव मंदिर के पास हुई। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरदह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बऊवापार में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी राजन सिंह पुत्र अशोक सिंह मेंहनगर क्षेत्र में है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इस सूचना पर एसओ बरदह विनय मिश्रा व एसओ मेंहनगर सुनील चंद तिवारी खरिहानी मार्ग पर पहुंच गए। बाइ