संदेश

जुलाई 2, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आखिर पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाश के पैर में ही गोली क्यों लगती है, सच क्या है

चित्र
अक्सर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगती है और पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर लेती इसके बाद ताल ठोंक कर बयान भी जारी करती है सवाल यह है कि पुलिस इतना सटीक निशाना लगाती है कि बदमाश के साथ मुठभेड़ के  दौरान गोली घुटना के नीचे पैर के पास ही लगती है शरीर के और किसी अंग पर नहीं लगती है या इसका सच कुछ और होता है।  ताजा मामला जनपद आजमगढ़ जिले का है यहां पर पुलिस के अनुसार मेंहनगर व पवई थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गए वहीं एक अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहा। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ मेंहनगर थाना क्षेत्र के करनेहुआ स्थित महादेव मंदिर के पास हुई। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरदह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बऊवापार में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी राजन सिंह पुत्र अशोक सिंह मेंहनगर क्षेत्र में है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इस सूचना पर एसओ बरदह विनय मिश्रा व एसओ मेंहनगर सुनील चंद तिवारी खरिहानी मार्ग पर पहुंच गए। बाइ

अब डीडीडीआर पेसमेकर की व्यवस्था जौनपुर में उपलब्ध - डॉ एच डी सिंह

चित्र
जौनपुर। डॉक्टर्स डे पर मरीजों को छुट्टी दे रहे हैं। जौनपुर में पहला डी डी डी आर पेसमेकर (उपलब्ध होने वाला नवीनतम कार्डियक पेसिंग मोड ड्यूल-चेंबर, रेट-मॉड्यूलेटेड मोड (डी डी डी आर के रूप में संदर्भित) है, जो साइनस नोड डिसफंक्शन और एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक वाले रोगियों में रेट रिस्पॉन्सिबिलिटी और एट्रियोवेंट्रिकुलर सिंक्रोनाइज़ दोनों को पुनर्स्थापित करता है) ,  उत्तर प्रदेश के यह कृष्णा हार्ट केयर सेंटर में किया गया है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एच.डी.सिंह और संदीप मिश्रा मरीज राम चंद्र यादव आयु-65 वर्ष/पूर्व वायु सेना के जवान 2 दिनों के लिए बेहोशी और उल्टी की शिकायत के साथ हमारे अस्पताल में आए थे, सीएडी के साथ सीएचबी एलवी डिसफंक्शन का निदान किया गया और बेहतर  परिणाम प्राप्त हुए और रोगी अच्छी तरह से मुस्कुराते और खुश हैं, यह पहली बार है कि पूर्वांचल जिलों के जौनपुर मे पहली बार हुआ इस काम को करने के लोगो को दूसरे शहरो मे जाने की जरुरत नही है। अब वाराणसी और इलाहाबाद जैसे स्थानों पर होने वाला उपचार आपके शहर जौनपुर मे उप्लब्ध हैं।

पीएसी और पुलिस बल के साये में जानें कैसे सम्पन होगा अध्यक्ष पद हेतु मतदान

चित्र
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को सम्पन कराने के लिए कलेक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा के कड़ा पहरा लगाया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहेगें। पूरा कलेक्ट्रेट  परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये है।  अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ संजय कुुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हुए शनिवार को शेखपुर तिराहे से लेकर अम्बेडकर तिरहा तक तथा लाइनबाजार चौराहा से लेकर कलेक्ट्रेट तिराहे तक का रोड आम लोगो के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। केवल मतदाता अम्बेडकर तिराहे से अपने वाहनों से कलेक्ट्रेट तिराहे तक आ सकते है। बंद किये गये रोड पर केवल चुनाव में लगे कर्मचारी, अधिकारी व अन्य लोगो को आने के लिए अनुमति होगी। सभी बैरियर प्वाइंट पर सीओ तैनात किये गये है। मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जुलूस व भीड़भाड़ को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। 

चकबन्दी अधिकारी लेखपाल से नाराज डीएम ने दी प्रतिकूल प्रविष्ट

चित्र
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड धर्मापुर की ग्राम पंचायत धर्मापुर (ठकुरची) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीताराम लिलावट हनुमान व्यायामशाला के पास खेल के मैदान हेतु जमीन देखी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी रवि सिंह को निर्देश दिया कि इस जगह को खेल के मैदान के रूप में विकसित करें। 400 मीटर का रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए, जिससे गाँव मे ही युवा खेल एवं दौड़ की तैयारी कर सकें।  जिलाधिकारी द्वारा गांव में धारा 52 के बाद कब्जा परिवर्तन न कराने पर चकबन्दी लेखपाल एवं ए.सी.ओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कल ही चकबन्दी की टीम भेजकर कब्जा परिवर्तन का कार्य शुरू कराया जाए।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, लेखपाल रिजवान अहमद, सचिव सरिता मौर्य उपस्थित रहे।

सरकार का फैसला जानें 05 जुलाई से क्या क्या खुलने जा रहा है

चित्र
कोरोना वायरस को मात देने में यूपी की योगी सरकार  ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सोमवार 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलने का फैसला लिया हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है. सीएम ने कहा कि कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है. कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिया कि कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के दृष्टिगत आगामी सोमवार, 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाए. कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है. उनकी जरूरतों/समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए.

आखिर जनपद प्रतापगढ़ में नौकरी करने से क्यों घबराते है आईपीएस अधिकारी ?

चित्र
उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां सिर्फ लोगों को नहीं आईपीएस अधिकारियों को भी जाने में डर लगता है. ज्यादातर आईपीएस अधिकारी इस जिले की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं. हम बात कर रहे हैं प्रतापगढ़ जिले की. ये वो ही प्रतापगढ़ है जहाँ सीओ जिया उल हक़ की हत्या तक कर दी गई थी. हालत ये है कि योगी सरकार में ही इस जिले के 10 आईपीएस बदले जा चुके हैं और मौजूदा कप्तान भी फिलहाल लम्बी छुट्टी पर हैं. यूपी का आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग के मामले में हमेशा ही खराब रिकॉर्ड रहा है. उत्तर प्रदेश के अगर किसी जिले में सबसे ज्यादा बार एसपी हटे या हटाए गए हैं तो वो जिला प्रतापगढ़ ही है. कई दफा ऐसा भी हुआ है कि किसी आईपीएस अधिकारी ने पोस्टिंग होने के बाद चार्ज नहीं लिया, तो ऐसा भी हुआ की कोई कप्तान 5 दिन बाद बदल दिया गया है. कई बार तो ऐसा भी हुआ की कप्तान ने कुछ महीने कप्तानी करने बाद ही जिला छोड़ दिया हो. मौजूदा दौर में भी प्रतापगढ़ का यही हाल है. मौजूदा कप्तान आकाश तोमर पहले 9 दिन से छुट्टी पर गए. और अब फिर लम्बी छुट्टी ले ली है. डीजीपी ऑफिस के लिए सिर दर्द बना प्रतापगढ़ प्रतापगढ़  जिले में पु

मतदान के 24 घन्टे पहले जानें कैसे अपना दल एस जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई से हो गई बाहर

चित्र
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एनडीए गठबन्धन को लड़ाई से बाहर होते ही अब जंग त्रिकोणीय होने के साथ ही धन बल पर आकर टिक गई है। कौन प्रथम नागरिक का ताज ग्रहण करेगा यह गणना के बाद ही तय होगा लेकिन सरकार में रहने के बाद भी एनडीए को लड़ाई के बाहर होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। आज सभी प्रत्याशी गण जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत लगाये हुए है तो सदस्य भी सबको खूब खेलाते हुए धनोपार्जन में जुटे नजर आ रहे है।  यहां बता दें कि अपना दल और भाजपा के बीच एनडीए गठबन्धन के तहत जौनपुर सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट को भाजपा ने अपना दल के खाते में दे दिया। प्रदेश सरकार में अपना दल भी शामिल है। यहां पर अपना दल से टिकट पाने के लिए धनन्जय सिंह अपने पत्नी श्री कला सिंह रेड्डी को प्रत्याशी बनाने के लिए आवेदन किया था। अपना दल ने इनको टिकट न देकर अपनी पार्टी की रीता पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। खबर यह है कि जिसे अपना दल ने प्रत्याशी बनाया वह खुद एक दूसरे प्रत्याशी से अपनी जेब गरम कर चुका है। दूसरी ओर भाजपा से टिकट चाहने वाली नीलम सिंह पत्नी रमेश सिंह

डीएम ने जल जीवन अभियान की समीक्षा में जानें क्या दिया निर्देश

चित्र
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में 439 विद्यालय जिसमें 22 आगनबाडी विद्यालय भी सम्मिलित है, को स्वच्छ जल उपलब्ध खाने का लक्ष्य रखा गया था परंतु 267 विद्यालय जिसमें दो आगनबाडी सम्मिलित है, स्वच्छ जल उपलब्ध कराया गया। इस संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह का समय देते हुए शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने को कहां गया। उन्होंने टी.पी.आई. को निर्देश दिया कि कार्यों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में जल अधि.अभि. जल निगम को निर्देशित किया गया कि जिन 32 परियोजनाओं का पुनर्गठन किया जा रहा है, उसे शीघ्रता से पुर्ण कर ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र डीपीआरओ संतोष कुमार यूपीपीसीएल के जेई और टीपीआई के सदस्य उपस्थित रहे

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए जानें कैसे मतदान करेंगे मतदाता,कैसे होगी पहचान

चित्र
जौनपुर । अपर जिला मजिस्ट्रेट/सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्त संबंधित को अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले प्रपत्रों की सूची उपलब्ध कराई गई है तथा मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान के संबंध में विकल्प उपलब्ध कराया गया है, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्रदान किए गए पहचान पत्र तथा मतदाता पहचान पत्र (एपिक), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, पैन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस इत्यादि है। सभी जिला पंचायत सदस्यों को मतदान हेतु अपने साथ निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र मूल रूप में लाना अनिवार्य होगा। मतदान एवं मतगणना परिसर में मतदाताओं (सदस्य जिला पंचायत) के द्वारा मोबाइल, कैमरा, पेन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर अथवा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। संदेह होने पर तलाशी भी ली जा सकती है। कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना एवं कोविड डेस्क पर परीक्षण कराकर ही मतदान कक्ष में प्रवेश अनुमन्य होगा।

आईये जानते है पति ने पत्नी को सीकड़ से बांध कर क्यों दे रहा था यातनाएं

चित्र
केन्द्र की सरकार महिलाओ के सुरक्षा से लेकर घरेलू हिंसा को रोकने के लिए कानून तो बना रही है लेकिन उसका असर आम जन मानस के बीच नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला राजस्थान के जनपद प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना प्रकाश में आयी है जो मनवता को पूरी तरह से शर्मसार करती है। हलांकि मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। जांच पड़ताल चल रही है।  खबर है कि यहां पर एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो उसने पत्नी को तीन महीने तक तीस किलो वजनी लोहे की जंजीरे बांधकर यातनाएं दी । इस कार्य में उसके बेटे और परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोग कर रहे थे । भारत में एक तरफ जहां महिलाओं की पूजा की जाती है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के प्रतापगढ़ से मानवता को शर्मशार करने वाली धटना सामने आई है । जहां एक पति ने अपनी पत्नी को तीन महीने तक 30 किलो वजनी जंजीरों में बांध कर रखा था । ऐसा इसलिए क्योंकि महिला के पति को उसे चरित्र पर शक था । वहीं इस घिनोनी घटना में महिला का बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे ।   बता दें, यह पूरा मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र का ह