Posts

Showing posts from September 24, 2024

चालक की लापरवाही से ट्रक ने पांच छात्राओ को कुचला एक के मौत एक ट्रक में फंसी तीन का उपचार जारी पुलिस कार्रवाई शुरू

Image
प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर ओवरलोड ट्रक ने मंगलवार की सायंकाल स्कूल से लौट रही पांच छात्राओं को कुचला दिया। इस दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। एक ट्रक के नीचे फंसी है। तीन छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार है। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं कठौली स्थित काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज से पढ़ाई कर साइकिल से लौट रही थी।

कक्षा सात की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला मौके पर दर्दनाक मौत, ग्रामीण जनो ने किया चक्का जाम, पुलिस भी पिटी

Image
वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक ओवरलोड ट्रक ने मंगलवार को कक्षा 7 की छात्रा को कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और भटौली-हथिवार मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान सिविल ड्रेस में पहुंचे हरहुआ पुलिस चौकी के एक कांस्टेबल को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी। उसके बाद थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडेय, चौकी प्रभारी हरहुआ शिवानंद सिसोदिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। उसके बाद बालिका का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के बेरवां गांव निवासी चंद्रमा प्रसाद की पुत्री मंदिरा राव उर्फ पलक (12) कम्पोजिट विद्यालय भटौली में कक्षा सात की छात्रा थी। मंगलवार को वह पढ़ने के लिए स्कूल गई थी और मध्यावकाश के समय दवा खाने के लिए स्कूल से घर के लिए निकली थी।  घर लौटते समय भटौली-हथिवार मार्ग पर विपरीत दिशा से एक ट्रक आता दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा साइकिल लेकर सड़क क

श्री करुणेश्वर महादेव डीह बाबा के भण्डारे में जयकारे के साथ श्रद्धलुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

Image
पहड़िया स्थित सुरभि चैरिटेबल ट्रªस्ट और अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की ओर से सुरभि इंटरनेशनल होटल के समक्ष श्री करुणेश्वर महादेव ^डीह बाबा* के आर्शिवाद से विशाल भण्डारे का आयोजित किया गया। भण्डारा शुरु होने से पूर्व मंदिर के महंत श्री हीरा लाल मौर्य ने डीह बाबा के बारे में जानकारी दी और बताया कि श्री करुणेश्वर महादेव की कृपा से सभी भक्तों के काम सकुशल संपन्न होते हैं । लोगों की इनके प्रति प्रबल आस्था के कारण इनके भक्त बिना बाबा के दर्शन पूजन के अपना कोई भी शुभ कार्य शुरु नहीं करते हैं।   माह के अंतिम मंगलवार को डीह बाबा की आरती व भोग के पश्चात् भण्डारे का अयोजन किया गया बडे उत्साह के साथ हजारों भक्तों ने भण्डारे में बाबा का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के अलावा होटल सुरभि इंटरनेशनल एवं अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के कर्मचारियों ने भी भण्डारे में प्रसाद वितरण के लिए अपनी भागीदारी निभाई जिसमें ई0 अंकित मौर्य डा0 अमित मौर्य आकाश मौर्य सहित मौर्य परिवार के अन्य सदस्यों ने

लेखपाल और उसके परिवार के अपहरण का असली सच क्या है ? सीओ कहते है घटना हुई,अपर पुलिस अधीक्षक कहते है नहीं हुई

Image
जौनपुर। जिले के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में कारसवार बदमाशों द्वारा लेखपाल सहित उसकी पत्नी और ससुर के अपहरण की घटना वायरल होते ही पुलिस जनो सहित राजस्व विभाग के अन्दर हड़कंप मच गया बदमाशों ने बच्चों को छोड़ दिया। हलांकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने घटना को झूठा करार देते हुए चन्द घन्टो के बीच अनावरण का बयान दिया है। यहां बता दें कि जनपद के बदलापुर तहसील में तैनात लेखपाल वीरपाल अपने परिवार के साथ मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जयपालपुर गांव में किराए के मकान में रहते है। लेखपाल के परिवार से खबर वायरल की गई कि पिता,पति-पत्नी को कार सवार बदमाशों नेअपहरण कर लिया इस घटना की खबर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं बदमाशों ने बच्चों को छोड़ दिया। तत्काल कई थानो की पुलिस छानबीन में जुट गयी।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह का बयान आया कि घटना झूठी थी जब पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो लेखपाल के पिता और परिवार के लोग घर के पिछले हिस्से में छिपे मिले और लेखपाल तथा उनकी पत्नी प्रयागराज के सारन नामक अस्पताल में भर्ती मिले दोनो एक दुर्घटना में घा

पीयू में स्वच्छता ही सेवा थीम पर मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

Image
एनएसएस के माध्यम से स्वच्छ भारत का निर्माण: डॉ. राज बहादुर जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो वंदना सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना कार्यक्रम मंगलवार को मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता, सेवा समर्पण की प्रतिमूर्ति शांति नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न मदर टेरेसा एवं स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर विशिष्ट अतिथि स्वयंसेवक के रूप में आमंत्रित अभिनव कीर्ति पांडेय एवं महक बानो अपना अनुभव साझा किया।  स्वयंसेवक अभय दुबे, अभिषेक यादव, प्रभात तिवारी, प्रियांशी मौर्या, प्रिया मौर्या, संस्कृति यादव ने स्वच्छता पर भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुमित सिंह ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम सम

सात वर्षों से लंबित मामले का जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर महज 2 घंटे में किया निस्तारण

Image
जौनपुर। प्रेमचंद पुत्र सुंदरी प्रसाद निवासी पोखरियापुर जो जनसुनवाई कक्ष में 24 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष उपस्थित हुए और अवगत कराया कि उनकी माता धर्मा देवी पत्नी सुंदरी प्रसाद के मृत्यु के पश्चात वरासत में उनके एकमात्र पुत्र प्रेमचन्द्र के स्थान पर त्रुटिवश ओमप्रकाश, जयप्रकाश पुत्र कुबेर दर्ज हो गया था। शिकायतकर्ता विगत 7 वर्षों से वरासत में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रयास कर रहा था। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने गम्भीरतापूर्वक प्रकरण का सन्दर्भ लेते हुए नायब तहसीलदार से प्रकरण के सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त की और इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं शिकायतकर्ता प्रेमचन्द्र के घर मौके पर पहुचकर खुली बैठक में तस्कीद कराते हुए प्रेमचंद पुत्र सुंदरी प्रसाद का नाम दर्ज कराने हेतु तहसीलदार और लेखपाल को निर्देशित किया कि नाम दर्ज करने के साथ ही तत्काल खतौनी उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पोखवरियापुर के मृतक रमाशंकर और रामदुलार की जगह उनके वारिसों के नाम दर्ज करने के साथ ही उन्हें भी खतौनी देने के निर्देश दिए तथा लेखपाल को निर्देशित किया क

बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण, 2 शिक्षक हुए निलम्बित कईयों का रोका वेतन

Image
    जौनपुर। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था किस तरह चल रही है, इसकी पड़ताल के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को विकास खण्ड सुजानगंज एवं मछलीशहर के स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बौराई में कार्यरत शिक्षक दिनेश शर्मा के 21 सितम्बर 2024 से निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा सम्बंधित शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार एवं सहायक अध्यापक सुदीश चन्द्र एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण में बीआरसी पर गये थे। विद्यालय में बना हुआ मध्यान्ह् भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया एवं विद्यालय प्रांगण अत्यन्त गन्दा पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय कर दिया गया। कम्पोजिट विद्यालय बौराई का निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक बृजेश कुमार एवं शिक्षामित्र मंजू देवी एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण में बीआरसी पर गये मिले। शेष समस्त कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये।

सभी विभागो में रिक्त पदो पर होगी भर्ती सीएम ने दिया आदेश आधियाचन सम्बन्धित विभाग को जल्द भेजा जाए

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रियाओं के संबंध में सभी आयोग के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी विभागों में खाली पदों का भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) जल्द संबंधित आयोग को भेजा जाए। आयोग इससे जुड़ी भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। मुख्यमंत्री ने किसी भी विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई प्रस्ताव लंबित न रखने की हिदायत भी दी है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों के संबंध में जानकारी ली और सभी बोर्ड व आयोगों को निर्देश दिया कि खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व समय से पूरा कराया जाए। पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल में ही आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया व संचालन के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने हाल में हुई उप्र पुलिस भर्ती की परीक्षा की उदाहरण देते हुए सभी भर्ती आयोगों को भी इसी मॉडल को अपनाने को कहा है। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के संबंध में सभी बोर्ड व आयोग के अध्यक्ष मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करें। परीक्षा में ऑर्टिफिशियल इंटेल

पुलिस की हत्याकांड के अभियुक्त एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया

Image
गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार / मंगलवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा टीम और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अंतर्राज्यीय बदमाश को पुलिस ने मार गिराया है।वहीं इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा बाजार निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में गत 19 अगस्त की रात आरपीएफ के दो सिपाही जावेद खान और प्रमोद कुमार शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस पर अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के बदमाशों ने दोनों सिपाहियो को वीभत्स तरीके से मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। इसके चलते दोनों आरक्षियों की मौत हो गई थी। इस मामले में छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू का नाम प्रकाश में आया था। जाहिद की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया