Posts

Showing posts from November 7, 2023

व्यक्तित्व विकास का माध्यम है प्रतियोगिताः कुलपति

Image
  विद्यार्थी मेधा के माध्यम से तय करें आगे का सफरः कुलसचिव दीक्षोत्सव समारोह का हुआ समापन, प्रतिभागी सम्मानित जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे दीक्षोत्सव समारोह  का समापन मंगलवार को हुआ। प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भईया संस्थान  के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो.  वंदना सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई भी दी। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता पर विवेकानंद के दर्शन को समझाया। कहा कि विद्यार्थी मेधा के माध्यम से आगे का सफर तय करें। वित्त अधिकारी उमाशंकर ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिवावकों के सपने को साकार कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।   प्रो. बी. बी. तिवारी एवं प्रो. मानस पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. मिथिलेश यादव को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया. कुलाधिपति एवं राज्यपाल  श्रीमती आनंदीबेन पटेल  की प्रेरणा से दी

पीयू के दीक्षांत में मो. हसन पीजी कॉलेज के छह छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय,ने 09 नवंबर को वाले दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी तेज कर दी गई है। दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मेडल पाने वाले छात्रों की सूची भी विश्वविद्यालय की तरफ से जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में नौ नवंबर को कार्यक्रम होना है। इसमें विश्वविद्यालय परिसर तथा विवि से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर खान ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए बताया कि हमारे कॉलेज से अर्थशास्त्र विभाग से ऋचा सिंह, शिक्षा विभाग से मौसम सिंह, म्यूजिक एवं गायन विभाग से बृजेश कुमार गौतम, गृह विज्ञान विभाग से खुशबू चौरसिया, मध्यकालीन एवं प्राचीन इतिहास विभाग से प्रतिमा यादव और गणित विभाग से शुभांगिनी गिरी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

उज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस दिये जाने हेतु समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए यह निर्देश

Image
जौनपुर।प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद अनुभाग, उ0प्र0, शासन, लखनऊ एवं आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है, जिसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक जनसुनवाई कक्ष में सोमवार देर सायं सम्पन्न हुई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बैठक में शासन एवं आयुक्त महोदय द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश के प्राविधानों से समिति को विस्तार से अवगत कराया गया। जनपद के नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 392089 उज्ज्वला कनेक्शन निर्गत है, जिनमें से 350695 लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक है तथा अवशेष 41394 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक कराने की कार्यवाही की जा रही है। निःशुल्क गैस सिलेण्डर

महाठग की गिरफ्तारी के बाद परामर्शदात्री समितियां जानें क्यों की गई भंग

Image
उत्तर रेलवे का जोनल सदस्य बनकर ठगी के मामले में अनूप चौधरी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समितियों (जेडआरयूसीसी) को भंग कर दिया गया है। वहीं, अन्य जोन और मंडल में भी इसकी तैयारी चल रही है। समिति में शामिल लोगों का नए सिरे से सत्यापन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति गोरखपुर भी समय पूरा होने से पहले ही भंग हो गई है। अयोध्या के पिलखुआ निवासी अनूप चौधरी पर पूर्व में मुकदमे दर्ज थे। इसके बावजूद उत्तर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने सत्यापन नहीं कराया और क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत कर दिया। धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य आरोपों में अनूप चौधरी की गिरफ्तारी के बाद समिति भंग कर दी गई। इस घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडल स्तर पर सदस्यों का नए सिरे से सत्यापन कराने का आदेश दिया है। जांच में पाया गया कि गोरखपुर का रहने वाला एक युवक गलत तरीके से सदस्य बन गया था। इसके बाद समिति भंग करनी पड़ी। इसी वर्ष मई में समिति गठित हुई थी। उत्तर रेलवे के नामित सदस्य शिशिर सि

जानिए आखिर जौनपुर के डीआईओएस जानें क्यों किए गए निलम्बित, इन क्या है आरोप

Image
जौनपुर। उच्च न्यायालय लखनऊ की खण्ड पीठ  के आदेश का अनुपालन न करने के आरोप में जनपद जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान को शासन ने निलम्बित करते हुए तत्काल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस कार्यवाई के पीछे जो मामला सामने आया है उसके अनुसार नगर पालिका इन्टर कालेज से अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रकाश  के जीपीएफ और अन्य सेवा निवृत्त देयों को लेकर उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी देयो के भुगतान जल्द कराए जाए। न्यायालय के आदेश के क्रम में विशेष सचिव आलोक कुमार ने 06 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान को पत्र जारी कर राम प्रकाश की पत्नी आशा देवी की याचिका पर न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए तीन पत्र जारी करने का हवाला देते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोई रिपोर्ट नहीं दिया । इसके बाद आशा देवी ने सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को पार्टी बनाते हुए आवमानना याचिका दाखिल कर दिया। इसकी भी सूचना डीआईओएस ने दिया जाना उचित नहीं समझा। इन्ही सब लापरवाहीयों को लेकर सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश से निलम्बित करते ह