Posts

Showing posts from January 11, 2026

आस्था और विकास का संगम बनेगा त्रिलोचन महादेव मंदिर”, 85 लाख से होगा भव्य कायाकल्प : जगदीश राय

Image
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक पहल के तहत ग्राम रेहटी स्थित प्राचीन एवं श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र त्रिलोचन महादेव मंदिर के सुंदरीकरण और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जफराबाद से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायणराय राय के सतत प्रयासों से पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के विकास के लिए लगभग 85 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा। परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था आवास एवं विकास परिषद, वाराणसी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। मंदिर परिसर के विकास से न केवल धार्मिक आस्था को नया आयाम मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है और ग्राम रेहटी सहित आसपास के क्षेत्रों की पहचान एक प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगी। विधायक जगदीश नारा...

जौनपुर के सभी बूथों पर पढ़ी गई मतदाता सूची, डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद जौनपुर के सभी मतदेय स्थलों पर शनिवार को गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आलेख्य मतदाता सूची का सार्वजनिक पाठन किया गया। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने ईआरओ/एईआरओ, सुपरवाइजरों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में ड्राफ्ट मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विधानसभा क्षेत्र 366 जौनपुर के बूथ संख्या 295 तथा विधानसभा क्षेत्र 365 शाहगंज के बूथ संख्या 48, 49 एवं 50 पर पहुंचकर मतदाता सूची पाठन की समीक्षा एवं निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर निर्वाचक नामावली की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। इसके तहत आज जनपद के सभी बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची को आमजन की उपस्थिति में पढ़ा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता...

लेखन कार्य करने वाला व्यक्ति हो जाता है अमर: जिलाधिकारी

Image
  डा. प्रदीप दूबे की रचित काव्य संग्रह जीवन उमंग का हुआ विमोचन सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित निवासी कवि, शिक्षक, पत्रकार डाॅ. प्रदीप दूबे द्वारा रचित काव्य संग्रह जीवन उमंग का विमोचन जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा किया गया। डाॅ. दूबे के निज आवास पर आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि दुनिया में सभी अमर होना चाहते है। अमरत्व प्राप्त करने का सबसे उच्च कोटि का माध्यम लेखन होता है। लेखन कार्य करने वाला व्यक्ति करना व्यक्ति अमर हो जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि डाॅ. दूबे की कवितायें समसामयिक होने के साथ हीं आज के लिए प्रेरणादायक है। मंचस्थ विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार अवनीश सिंह और नायब तहसीलदार राहुल जी ने काव्य विमोचन की बधाई दी। सम्प्रति डाॅ. दूबे राम चरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियाॅ सुलतानपुर में हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत रहने के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के माध्यम से हिन्दी साहित्य के उन...

40 की उम्र के बाद आंखों की अनदेखी बन सकती है अंधेपन की वजह : डॉ. देवेंद्र

Image
नौपेड़वा । बक्शा विकास खण्ड के कर्तिहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एम्स दिल्ली से प्रशिक्षित एवं निदेव नेत्रालय नईगंज के नेत्र सर्जन व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र कुमार यादव ने करीब 250 मरीजों की आंखों की जांच कर परामर्श दिया और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। शिविर में सबसे अधिक मोतियाबिंद के मरीज देखे गए। यहां डॉ. देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद आंखों की विशेष देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। समय पर जांच न होने से मोतियाबिंद जैसी बीमारियां अंधेपन का कारण बन सकती हैं। ऐसे में आवश्यकता होने पर समय रहते लेंस प्रत्यारोपण कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में आंखों की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है, जिससे ड्राई आई, एलर्जी, जलन, लाली और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ठंड में ब्लड प्रेशर बढ़ने से रेटिना से जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर लापरवाही न करें और तुरंत जांच कराएं। इस दौरान जनरल फिजिशियन डॉ. एसपी तथा चेस्ट व शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. ...

*सक्षम न्यायालय में ले जायेंगे मामला हमारा संघर्ष जारी रहेगा- विकास तिवारी*

Image
जौनपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ दायर आवेदन कोर्ट द्वारा तकनीकी आधार पर अस्वीकार* जौनपुर जिले में प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन/सिंथेटिक मांझा, प्लास्टिक तात धागा और सीसा लेपित धागे की बिक्री, भंडारण तथा उपयोग के खिलाफ दायर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित वाले आवेदन को माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, जौनपुर ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम इस आवेदन को सुनने के लिए सक्षम नहीं हैं, क्योंकि इसमें माननीय राज्यपाल तथा जिला मजिस्ट्रेट, जौनपुर को भी पक्षकार बनाया गया है। अतः आवेदन बनाए रखने योग्य नहीं माना गया। कोर्ट ने आवेदक को निर्देश दिया कि वे इस आवेदन को उचित एवं सक्षम न्यायालय या फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। यह आवेदन ग्राम कोड्डा,थाना जफराबाद, जौनपुर निवासी आशीष शुक्ल द्वारा दायर किया गया था। आवेदन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, मानव जीवन की सुरक्षा तथा पशु-पक्षियों की रक्षा था। आवेदक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्णयों, सरकारी ज्ञापनों, समाचार कटिंग्स तथा स्थानीय सर्वेक्षण के आधार पर ...