Posts

Showing posts from September 2, 2025

जौनपुर में शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान, पेट्रोल पंपों पर लगाए गए पोस्टर

Image
जौनपुर। शासन के निर्देश पर जनपद में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक  “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान  चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि परिवहन आयुक्त के आदेश के क्रम में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का सख्त पालन कराया जाएगा। सोमवार को खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों ने जनपद के लगभग 50 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान पंप स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वे पंप परिसर में  “नो हेलमेट, नो फ्यूल”  के स्लोगन वाले बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करें। साथ ही मौके पर मौजूद वाहन चालकों को भी हेलमेट की अनिवार्यता और इसके महत्व के बारे में बताया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति सजग करना है।

राजकीय महाविद्यालय गहमर, गाजीपुर के छात्रों को राहत: पूर्व सत्र के अनुसार पूरी होगी स्नातक शिक्षा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सदस्य शामिल हुए। बैठक में राजकीय महाविद्यालय, गहमर (गाजीपुर) के पठन-पाठन से संबंधित विषय पर छात्रहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कार्य परिषद ने तय किया कि सत्र 2024-25 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनकी शेष दो वर्षों की स्नातक शिक्षा उसी महाविद्यालय से पूर्व सत्र के अनुसार पूरी करने की अनुमति दी जाएगी। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सत्र 2025-26 से यह महाविद्यालय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित होगा। इसके पूर्व यह विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय था। डॉ. सिंह ने बताया कि जिन विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम शासन द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है, उनके विद्यार्थियों के लिए पूर्व में अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेने का निर्णय लिया गया था। लेकिन छात्रों द्वारा अन्य महाविद्यालय में स्थानांतरण न करने का अनुरोध किया गया। उनके शैक्ष...

एक माह से जला है ट्रांसफार्मर |

Image
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दलित बस्ती के पास लगा ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जल गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित व ऑनलाइन कर दिया। बावजूद इसके नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका। गांव के रोहित गुप्ता ने बताया कि गत पहली अगस्त को अचानक ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसकी शिकायत ऑनलाइन व ऑफलाइन किया गया। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि जेई को बार-बार फोन किया जा रहा है, लेकिन बात ही नहीं कर रहे हैं।

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

Image
जौनपुर। दिनदहाड़े बैंक से पैसा निकालकर निकले एक बुजुर्ग प्रोफेसर की जेब से दो महिलाओं ने 45 हज़ार रुपये उड़ाकर सनसनी फैला दी। यह वारदात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, सिविल लाइन में हुई, जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खुल गई। नगर के राजकालोनी निवासी तथा टी.डी. पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसे निकालने पहुंचे थे। कैश काउंटर से 45 हज़ार रुपये निकालकर जैसे ही उन्होंने अपने कुर्ते की जेब में रखे और बाहर की ओर कदम बढ़ाया, तभी पहले से घात लगाए बैठी दो महिलाओं ने फिल्मी अंदाज़ में पूरी साजिश को अंजाम दे डाला। सूत्रों के मुताबिक, बैंक के गेट पर एक महिला ने प्रोफेसर को आगे से रोकने की कोशिश की, जबकि दूसरी महिला पीछे से उनके बिलकुल करीब आ गई। कुछ ही सेकंड में चतुराई से जेब में रखा नगद पार कर दोनों महिलाएं तेजी से गेट से बाहर निकल गईं। बाहर पहुँचते ही जब राघवेन्द्र ने जेब टटोली तो उनके होश उड़ गए—45 हज़ार रुपये गायब! घबराए प्रोफेसर ने तुरंत बैंक अधिकारियों को...

रेस्क्यू किया गया सारस पूरे क्षेत्र में बना है चर्चा का विषय

Image
जौनपुर। जंघई से मछलीशहर जाते समय मछलीशहर  ब्लाक मुख्यालय के पास आते - जाते राहगीरों को मछलीशहर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास सहसा एक सारस विचरण करते  दिख जाता है।सारस को देखते ही काफी लोग ब्रेक मार देते हैं और सोचते हैं कि क्यों न इसकी एक सेल्फी ले ही ली जाये। वास्तव में यह सारस वन विभाग के कर्मचारियों को घायल अवस्था में मिला था लेकिन रेंज में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने न केवल इसका इलाज किया बल्कि उन्होंने इसे अपने परिवार की भांति देखभाल की। फिर क्या यह सारस रेंज के कर्मचारियों के साथ घुल-मिल गया और रेंजर कार्यालय को ही अपना घर मान बैठा। रेंजर कार्यालय में ही पौधशाला भी है जिस कारण इसे काफी सीमा तक प्राकृतिक आवास भी मिल गया है।सारस के पास जाने पर यू के जी के छात्र साहस सिंह फूले नहीं समा रहे हैं और करीब से देखकर कहते हैं कि सारस से मैं बहुत छोटा हूं। आपको बताते चलें कि प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर में ही बड़े चिड़ियाघर हैं। तीनो शहर जौनपुर से काफी दूर हैं। ऐसे में जनपद के आठ-दस लाख बच्चों की आंखें  जंगली जीव जंतुओं और पक्षियों को देखने के लिए ...

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

Image
  मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुटी पुलिस पीड़ितों सहित परिजनों में है दशहत का माहौल मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में स्थित प्रेमशंकर दूबे इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य की करतूत से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहीं कक्षा 8 की छात्राएं अपने साथ हुई घटना को लेकर दहशत में हैं। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रहे हैं, वहीं उनके ही शासनकाल में स्थित मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में स्थित इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद दूबे बेटियों को इज्जत तार—तार करने में लगे हुये हैं जो शासन के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा गर्त में पहुंचाने का काम कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह प्रेमशंकर दुबे इण्टर कालेज में छेड़खानी से पीड़ित बेटियों के घर मीडिया ने दस्तक दिया तो परिजन प्रधानाचार्य विनोद दुबे की आदमी आने की आशंका से घरों में घुस गये और दहशत से दरवाजा बंद कर लिये।...

कोतवाली चौराहा पर गणपति पूजा महासमिति के नियंत्रण कक्ष का हुआ उद्घाटन

Image
जौनपुर। बीते सोमवार को शहर के कोतवाली चौराहा स्थित श्री गणपति पूजा महासमिति द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ पूरे विधि-विधान के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी  दिनेश चंद्र सिंह , पुलिस अधीक्षक  डॉ. कौस्तुभ , मुख्य विकास अधिकारी  ध्रुव खड़िया  एवं एडवोकेट  मनोज मिश्र  ने पंडित अवधेश चतुर्वेदी के सानिध्य में भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने फीता काटकर नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों—अध्यक्ष  दीपक जावा , महासचिव  पवन दुबे , कोषाध्यक्ष  विशाल खत्री , कॉर्डिनेटर  संजय जांडवानी  एवं संयोजक  नवीन बसगोटी  ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के इस मौसम में सर्वप्रथम गणेश पूजा की जाती है। प्रतिमा विसर्जन में बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाएगी और किसी भी समस्या पर सीधे महासमिति से संपर्क किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में ...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक पवारा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Image
जौनपुर। थाना पवारा पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के आराध्य श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवारा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त  विशाल पुत्र रामलाल निवासी ग्राम सजईकला खुर्द, थाना पवारा  को उसके घर से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ  मु0अ0सं0-122/2025 धारा-299 बीएनएस  में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे: उ0नि0 बीरेन्द्र प्रताप गौड़ हे0का0 शेषनाथ

शो पीस बने गांवों में बने सामुदायिक शौचालय |

Image
खुटहन, जौनपुर। स्वच्छ भारत महाभियान के तहत एनआरएलएम के द्वारा गांवों में लाखों की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय शो पीस बन कर रह गए हैं। कहीं काम अधूरा, कहीं ताला बंद तो कहीं कचरों का अंबार जमा हुआ है, जबकि यहां स्वयं सहायता समूह की एक महिला को रखा गया है, जिसे 6 हजार मानदेय व तीन हजार साबुन, तौलिया, सेनेटाइजर आदि के लिए प्रति माह सरकारी धन दिया जाता है। बावजूद इसके उपयोगिता की दृष्टि से शौचालय निरर्थक साबित हो रहा है।विकास खंड के 95 ग्राम पंचायतों में दो वर्ष पूर्व 91 गांवों में लगभग तीन लाख प्रति शौचालय की लागत से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनाया गया। निर्माण के बाद गांव के सबसे पुराने स्वयं सहायता समूह से एक महिला केयर टेकर साफ सफाई के लिए तैनात किया गया। उसे हर माह 6 हजार रुपए मानदेय पर नियुक्त किया गया। इसके अलावा साबुन, तौलिया, शीशा, कंघी, सेनेटाइजर आदि के लिए 3 हजार रुपए प्रति माह अलग से दिया जाता है। बावजूद इसके क्षेत्र में लगभग एक दर्जन शौचालयों को छोड़ दिया जाय तो शेष 79 गांवों में कहीं दरवाजा टूटा है, कहीं सबमर्सिबल पंप खराब, कहीं कच...

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत , 8 आरोपी गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद की सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवर गांव में सोमवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर इस जघन्य वारदात का पर्दाफाश करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी-डंडा बरामद कर लिया। सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे बेलवर गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल और रामकरण पटेल एक तेरहवीं के भोज से लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अचानक लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़ीं रामकरण की बेटियां अलका पटेल (24) और प्रीति पटेल (27) व उनका छोटा भाई अनुराग पटेल तथा रिश्तेदार नरेंद्र कुमार भी हमलावरों के निशाने पर आ गए। हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे गांव में भगदड़ मच गई और माहौल मातमी हो गया। पुलिस ...

अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीज चौराहे का यथार्थ हॉस्पिटल सील

Image
जौनपुर -- स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित जेसीज चौराहे के पास एक अवैध अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की है। बिना रजिस्ट्रेशन और मानकों के चल रहे यथार्थ हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अचानक हुई इस छापेमारी के दौरान अस्पताल का डॉक्टर मौके से फरार हो गया। क्या है पूरा मामला? स्वास्थ्य विभाग की टीम जब यथार्थ हॉस्पिटल पहुंची तो कर्मचारियों से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई भी प्रमाण पेश नहीं कर पाए। इसके अलावा, अस्पताल में फायर सेफ्टी के भी कोई इंतजाम नहीं पाए गए। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करवाया और फिर यथार्थ हॉस्पिटल को सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद शहर में अवैध रूप से अस्पताल चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया है। डिप्टी सीएमओ का बयान इस कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण यादव ने मीडिया को बताया कि, “हमें शिकायत मिली थी कि एक अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा है। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद हमने अस्पताल को सील कर दिया। डॉक्टर को...