आज फिर एल एसी पर पाक ने शुरू की गोला बारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों ने एक बार फिर से नापाक साजिश रचने की कोशिश की है। लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर सोमवार यानी आज पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ गोलाबारी की गई। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमापार स्थित शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर से “बिना उकसावे” के गोलाबारी की गई और यह दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन था। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपराह्न ढाई बजे के आसपास मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आखिरी समाचार मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। बता दें, इससे पहले 17 सितंबर को सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर गये थे और उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास की स्थिति का जायजा लिया। रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे में पूरी जानकारी दी। पाकिस्तानियों की गोलाबारी के बारे में एक बयान में 15 वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने ...