Posts

Showing posts from September 21, 2020

आज फिर एल एसी पर पाक ने शुरू की गोला बारी

Image
     जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों ने एक बार फिर से नापाक साजिश रचने की कोशिश की है। लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर सोमवार यानी आज पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ गोलाबारी की गई। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमापार स्थित शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर से “बिना उकसावे” के गोलाबारी की गई और यह दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन था। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपराह्न ढाई बजे के आसपास मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आखिरी समाचार मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। बता दें, इससे पहले 17 सितंबर को सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर गये थे और उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास की स्थिति का जायजा लिया। रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे में पूरी जानकारी दी। पाकिस्तानियों की गोलाबारी के बारे में एक बयान में 15 वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने ...

बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाहीयो से आम जन आकाल मौत के हो रहे हैं शिकार

Image
जौनपुर।  बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाहीयो के चलते अक्सर विद्युत  स्पर्साधात से आम आदमी काल कवलित हो रहा है लेकिन बिजली विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। थाना   कोतवाली मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित जोगापुर गांव के मार्ग पर हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से आज एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के कैलावर गांव निवासी अमित यादव रसूलपुर में अपनी निजी क्लीनिक पर जा रहे  थे।  जैसे ही मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर जोगापुर गांव के पास पहुंचे थे कि उनके  ऊपर  हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा। जिससे वह धू धू कर जलने लगे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी । सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को टेलीफोन से सूचना दे दी गई ह परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं  डॉ अमित जौनपुर में रहकर तीन एंबुलेंस भी चलवाते थे। सूचना  पाकर पूर्व विधायक मड़ियाहू श्रद्धा यादव मौके प...

आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा में जबरन बिल पास कराने का किया विरोध

Image
जौनपुर। किसानों के हितों के खिलाफ  संख्या कम होने के बावजूद बिना वोटिंग के जबरन राज्यसभा द्वारा पारित बिल को वापस लेने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए आप के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन  बजरिये सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजा गया है।  इस मौके पर मुन्ना सिंह ने कहा कि पहली बार  भारतीय संसद में असंवैधानिक तरीके से पारित एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस (कृषि अध्यादेश) से जय जवान और जय किसान के नारा लगाने वाले देश में किसानों की बदहाली में एक और काला अध्याय जोड़ने का काम केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के द्वारा किया गया है ।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है एमएसपी ऑर्डिनेंस बिल उसका जीता जागता उदाहरण है। कृषि सेक्टर को प्राइवेट हाथों में देने के लिए यह बिल लाया गया है, इससे एमएसपी खत्म हो जाएगी क्या? एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस (कृषि अध्यादेश) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कहा गया कि किसानों के लिए यह एक क्रांतिकारी बिल है, लेकिन सच यह है कि कृषि जो हमा...

यूथ कांग्रेस के लोगों ने विरोध में जलाया प्रतीकात्मक बिल की प्रतियां,सरकार से किया सवाल

Image
जौनपुर। जनपद में किसान बिल के खिलाफ युथ कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में बिल की कॉपी को प्रतीकात्मक जला कर विरोध किया है । जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि  अगर सरकार की MSP को लेकर नीयत साफ है तो वो मंडियों के बाहर होने वाली ख़रीद पर किसानों को MSP की गारंटी दिलवाने से क्यों इंकार कर रही है ?  MSP से कम ख़रीद पर प्रतिबंद लगाकर, किसान को कम रेट देने वाली प्राइवेट एजेंसी पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग को सरकार खारिज क्यों कर रही है ? कोरोना काल के बीच इन तीन क़ानूनों को लागू करने की मांग कहां से आई ? ये मांग किसने की? किसानों ने या औद्योगिक घरानों ने ?  किसान मांग कर रहा था कि सरकार अपने वादे के मुताबिक स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत MSP दे, लेकिन सरकार ठीक उसके उल्ट बिना MSP प्रावधान के क़ानून लाई है। आख़िर इसके लिए किसने मांग की थी ?   प्राइवेट एजेंसियों को अब किसने रोका है किसान को फसल के ऊंचे रेट देने से? फिलहाल प्राइवेट एजेंसीज मंडियों में MSP से नीचे पिट रही धान, कपास, मक्का, बाजरा और दूसरी फसलों को MSP या MSP...

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले में सपाइयों ने भरी हुंकार, सरकार की नीतियों के खिलाफ दिया ज्ञापन

Image
जौनपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानों की समस्याओं  बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं बढ़ती महंगाई आदि समस्याओं को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज जनपद में सपा जनों ने बड़ी तादात में इकट्ठा हो कर बजरिये जिला प्रशासन प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन पत्र भेजा है। सपा नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जनपद जौनपुर में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट के पास सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होने के पश्चात पार्टी के झन्डा बैनर के साथ जलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर वहां पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपते हुए महामहिम राज्यपाल उप्र को भेजने का आग्रह किया।  सपा ने अपने मांग पत्र में कहा कि आज प्रदेश का विकास पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। प्रदेश का किसान नौजवान खासा परेशान है। सरकार मनरेगा के तहत रोजगार देने का दावा करती है लेकिन सत्य यह कि कोई रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सपा ने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा मजदूरों का भुगतान प...

उप चुनाव वाले जिलों को 24 घन्टे बिजली का लाली पाप, सपाइयों ने दी प्रतिक्रिया

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उप चुनाव में जनता लुभाने के लिए पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। इस क्रम में उन सभी 8 जनपदों को 24 घन्टे बिजली देने का आदेश जारी किया है प्रदेश में जहां पर उप चुनाव होना तय किया गया है। बिजली देने की घोषणा आचार संहिता लागू करने के पहले देकर आचार संहिता से बचने की कोशिश मानी जा रही है।  यहाँ बतादे कि प्रदेश के जिन आठ जिलों में उप चुनाव है उनके नाम बुलन्दशहर, फीरोजाबाद, अमरोहा, रामपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, दवरिया और जौनपुर है। इन जनपदों को मुख्यमंत्री के आदेश से चुनाव तक 24घन्टे बिजली मिलेगी ऐसा आदेश जारी कर दिया गया है जैसा की आदेश की प्रति शोसल मीडिया पर वायरल भी हो रही। यानी आदेश जारी कर सीएम की सहृदयता का प्रचार भी कराया जा रहा है।  प्रदेश के शेष और जिलों के लिए मुख्यमंत्री जी का कोई आदेश जारी नहीं किया जाना इस बात की पुष्टि करता है कि जिन जनपदों में उप चुनाव है वहां की जनता को लुभाने के लिए सरकार द्वारा पहला लाली पाप 24 घन्टे बिजली आपूर्ति के रूप में दे दिया गया है। इसका जनता के उपर कितना और कैसा असर होगा यह...