Posts

Showing posts from March 28, 2024

डीएम ने ईवीएम और वीवीपैड का किया औचक निरीक्षण जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वी वी पैट के सम्बंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि सी.सी.टी.वी हमेशा सक्रिय रहे। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी तथा तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स के संदर्भ में भी जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस का फायर आडिट कराने के निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम, सहित कंप्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनः चेक कर ली जाए, किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी नही होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, डीपीआरओ, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।

सावधान: गैंबलिंग एप के चक्कर में रुपये गंवा रहे है युवा,शिकार होने पर जानें किस नंबर पर करनी है शिकायत

Image
ऑनलाइन गैंबलिंग एप पर कम पैसा लगाने और हजारों, लाखों रुपये जीतने के चक्कर में युवाओ को अपनी पूंजी गंवाने की खबरे आ रही है। इस खेल को चायखाने पर, कपड़े की दुकानो पर, होटल और रेस्टोरेंट में खूब खेला जा रहा है ऐसी खबर मिल रही है। इसमें  किशोर और युवा वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऑनलाइन जुआ खेलने वालों में युवतियों की भी संख्या अधिक है। डर की वजह से साइबर क्राइम थाने में शिकायत तक नहीं कर रहे। ऑनलाइन जुआ खेलने पर उन्हें गिरफ्तारी या पूछ-ताछ का डर भी सता रहा है। साइबर क्राइम थाने के विशेषज्ञों ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैंबलिंग एप की बाढ़ आई हुई है।  डेमो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर विज्ञापन के रूप में इसे प्रमोट किया जा रहा है। ज्यादातर गेमिंग एप और वेबसाइट चीन के हैं। ये क्लाउड बेस्ड डेटा मैनेजमेंट है। पूरा ऑपरेशन चीन से ही चल रहा है। एक विशेषज्ञ ने बताया कि ऐसे किसी भी एप का इस्तेमाल न करें, जिसके बारे में पूरी जानकारी नहीं हो। इस तरह की ठगी पर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत के बाद ट्रांजेक्शन आईडी से लेनदेन रोक दी जाती है।

साक्ष्य के अभाव में मिलावटी शराब काण्ड के अभियुक्त पूर्व विधायक सहित चार हुए दोषमुक्त

Image
जनपद आजमगढ़ दीवानी न्यायालय की एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ने मिलावटी शराब बनाने तथा गैंगस्टर के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को सबूतों के अभाव में पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा समेत चार आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। यह फैसला एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने सुनाया।  अभियोजन पक्ष के अनुसार कप्तानगंज थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने 21 सितंबर 2018 को एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय तथा अन्य सहयोगियों के साथ रामनयन स्मारक महिला महाविद्यालय पिपरिया धर्मशाला में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा, श्री यादव उर्फ श्री चंद यादव निवासी डिबनिया थाना अतरौलिया को गिरफ्तार किया।  इस छापेमारी में ब्रेजा कार से बेचने के लिए ले जाई जा रही पांच पेटी मिलावटी शराब को बरामद किया था। विवेचना के दौरान प्रदीप यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज, सोनू यादव निवासी सैदपुर बस्ती थाना कंधरापुर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चारों आरोपियों के विरुद्ध चार्जश

सपा ने जारी की अपने पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची, देखे सूची

Image
समाजवादी पार्टी ने आज गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव सहित प्रोफेसर राम गोपाल यादव को भी स्टार प्रचारक बनाया है। इस सूची में डिंपल यादव, जया बच्चन, शाहिद मंजूर और महबूब अली को भी शामिल किया गया है।पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां देखें, प्रचारकों की पूरी सूची

पुलिस की पाठशाला में एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स,साइबर क्राइम से बचाव के जानें क्या बताये उपाय

Image
जौनपुर। नूरुद्दीन खाँ गर्ल्स पी0जी0 कालेज अफलेमपुर मल्हनी बाजार में आयोजित पुलिस की पाठशाला को सम्बोधित करते हुए डाॅ अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया। तथा उससे बचाव के उपाय बताये एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने तथा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लाक रखने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्हें यातायात के प्रति भी जागरुक किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक से कुछ सवाल भी पूछे गये जिसका जवाब पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को सम्मान्नित किया गया। एसपी  द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस से बता सकेंगे।

पहले मतदान फिर जलपान: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं की निकली स्कूटी रैली

Image
जिलाधिकारी ने महिला स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी  जौनपुर।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला स्कूटी रैली निकाली गई।रैली को इंग्लिश क्लब से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम,उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, उप जिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में निकली रैली में परिषदीय विद्यालयों की सैकड़ों शिक्षिकाएं, स्कूटी पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर, हेलमेट लगाकर, पिंक कपड़े पहनकर शामिल रहीं तथा महिलाएं मतदाता जागरूकता वाले संदेशों के पोस्टर भी लिए थीं। तथा वोट करेगा जौनपुर, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,’’चाहे नर हो या नारी मतदान हैं सबकी जिम्मेदारी’’ पहले मतदान फिर जलपान, आदि नारे लगाते चल रही थी और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थी। रैली इंग्लिश क्लब से शुरू होकर, दीवानी कचहरी तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, जहांगीराबाद, नखास, सदभावना पुल, चहारसू, होते हुए शाही किला तक गई।

माफिया अतीक का शूटर रहा बल्ली पंडित देर रात गिरफ्तार,उसके कब्जे से बरामद हुए 10 बम,पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी

Image
जनपद प्रयागराज स्थित खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार को सरेराह तमंचा सटाकर दो लाख रंगदारी मांगी। 20 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ दबिश दी। साथ ही देर रात उसे चकिया से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 10 बम भी बरामद किए। थाने में देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी। करेली के नयापूरा के रहने वाले श्याम पाल बालू-गिट्टी के ठेकेदार हैं। बुधवार शाम को वह खुल्दाबाद थाने पहुंचे। बताया कि 22 मार्च की रात लगभग आठ बजे वह दूध व खोवा लेने जा रहे थे। चौफटका पुल के नीचे उसे दो लोगों ने जबरन रोक लिया। उनमें से एक ने खुद को अतीक का शूटर बल्ली पंडित बताया। फिर कहा कि मैंने पहले भी तुम्हे कहलवाया था कि धंधा करना है तो दो लाख रुपये देना पड़ेगा। इतना कहते हुए तमंचा निकालकर उसके सीने में सटा दिया। वादी का यह भी कहना है कि डरवश उसने अपने पास मौजूद 20 हजार रुपये आरोपी को दे दिए और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए जान बचाई। घर पहुंचकर उसने परिजनों को जानकारी दी लेकिन डरवश पुलिस के

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर शव अब नहीं जा सकेंगे गोदौलिया के रास्ते,जानें शवयात्रा के लिए कौन सा मार्ग हुआ निर्धारित

Image
मणिकर्णिका घाट पर जाने वाले शव वाहनों का रास्ता बदल दिया गया है। अब तक मैदागिन-गोदौलिया मार्ग से घाट पर पहुंचते थे। अब नई व्यवस्था में भदऊ चुंगी, राजघाट होकर महिषासुर घाट जाना होगा। यहां से मणिकर्णिका घाट पहुंच सकेंगे। डीएम एस राजलिंगम ने निरीक्षण कर इस संबंध में निर्देश दिए। डीएम एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एस चनप्पा ने चौकाघाट, महिषासुर घाट, मैदागिन चौराहा का निरीक्षण किया। कहा कि शव वाहनों को भदऊ चुंगी होते हुए महिषासुर घाट पर जाना होगा। यहां पर तीन एनडीआरएफ की बोट लगाई गई है। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगी, यह शव व शव के साथ आए लोगों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाएंगे।  एडिशनल सीपी ने कहा कि पुलिस अफसर सहानभूति के साथ शव लेकर आने वाले लोगों को समझा बुझाकर चयनित किए नए मार्गों की ओर भेजेंगे। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि शव लेकर आने वालों के विश्राम के लिए महिषासुर घाट पर एक बड़ा शेड लगवाएं। इस दौरान दोनों अफसरों ने खुद की मौजूदगी में कई शवों को बोट के माध्यम से मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया।

कांग्रेस ने यूपी के इन चार सीटो के लिए घोषित किए प्रत्याशी अमेठी रायबरेली पर संसय बरकरार

Image
कांग्रेस ने बुधवार देर शाम चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें गाजियाबाद से महिला उम्मीदवार डॉली शर्मा पर एक बार फिर दांव लगाया गया है। जबकि अमेठी और रायबरेली को लेकर संशय बरकरार है। सपा गठबंधन के तहत कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 17 सीटें मिली हैं। नौ सीट पर पिछले सप्ताह उम्मीदवार घोषित किए गए थे। बुधवार को चारों उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। हालांकि अभी अमेठी और रायबरेली से पत्ते नहीं खोले गए हैं। इसी तरह मथुरा सीट पर भी मंथन चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र से सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह पर दांव लगाने की तैयारी है। वह जल्द की कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। सीतापुर-  यहां से पूर्व मंत्री नकुल दुबे पर दांव लगाया गया है। नकुल दुबे बसपा के टिकट पर 2007 में विधायक और मंत्री बने। वह 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2019 में सीतापुर से बसपा के ही टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़े। चुनाव हारने के बाद 2022 में कांग्रेस में आ गए। गाजियाबाद -  यहां से डॉली शर्मा पर फिर दांव

शिक्षा का नया सत्र शुरू होते ही वितरित की जाएगी पाठ्य पुस्तके - बीएसए

Image
जौनपुर। परिषदीय स्कूलों में नया सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो रहा है। कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों के लिए किताबें जिले में पहुंच गई हैं। नया सत्र शुरू होते ही छात्रों के हाथों में किताबें पहुंचाने की तैयारी है। बच्चों में मुफ्त वितरण के लिए बीआरसी केंद्रों पर पुस्तकें भेजी जा रही हैं। 31 मार्च को स्कूलों में समारोह आयोजित कर परीक्षा फल वितरण के साथ बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाएंगी। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से गंभीर है। कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए 21 लाख 16 हजार पाठ्य पुस्तक अब तक जिले में आई हैं। कक्षा एक और दो की किताबें के लिए टेंडर हो चुका है। सत्यापन के बाद बीआरसी पर पुस्तकें भेजी जा रही हैं। वहां से स्कूलों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक और दो के छात्रों के लिए किताबें अभी नहीं आईं हैं। अधिकारियों का कहना है कि कक्षा एक और दो के लिए एनसीईआरटी से किताबें आएंगी। किताब के लिए टेंडर हो चुका है। किताबों की आपूर्ति मिलने के बाद गोदाम में सु