डीएम ने ईवीएम और वीवीपैड का किया औचक निरीक्षण जानें क्या दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वी वी पैट के सम्बंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि सी.सी.टी.वी हमेशा सक्रिय रहे। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी तथा तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स के संदर्भ में भी जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस का फायर आडिट कराने के निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम, सहित कंप्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनः चेक कर ली जाए, किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी नही होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, डीपीआरओ, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।