Posts

Showing posts from June 3, 2020

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बिभाजन से शिक्षक संघ नाराज,चेतावनी अस्तित्व मिटाने की कोशिश हुईं तो होगा आन्दोलन

Image
जौनपुर। शासन द्वारा आज़मगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण में शासन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अस्तित्व पर संकट ही खड़ा कर दिया है। शासन के निर्णय से विश्वविद्यालय शिक्षक संघ गुस्से में है और आन्दोलन की चेतावनी दी है। गोमती के पावन तट पर बसे कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के विरासत को अपने मे समेटे हुए जौनपुर ज़िले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना ने देश और प्रदेश में ज़िले को पहचान दी है और आज यह विश्वविद्यालय पुनः एक और विभाजन की कगार पर खड़ा है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा  कि आज़मगढ़ विश्वविद्यालय बने और आगे बढ़े हम उसका समर्थन करते है किन्तु इसके लिए जनपद की शैक्षणिक पहचान के प्रतीक पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बलि दे दी जाए ये कदापि बर्दास्त नही होगा। बिना शासन के वित्तीय सहायता मिले, अपने निजी स्रोतों और छात्रों की फीस से येन केन प्रकारेण खुद को सम्हालने वाला विश्वविद्यालय जो कभी 12 ज़िलों तक फैला था आज 4 ज़िलों तक सिमटा है अब 2 ज़िलों तक सिमट कर रह जायेगा,ऊपर से

नेताजी मुलायम सिंह यादव अपनों को समय मिलते ही उपर उठाते रहे है

Image
लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को कौन नहीं जानता होगा, और उनकी दरियादिली भी जग जाहिर है। राजधानी लखनऊ के हाफिज सलमानी तो उनकी दरियादिली के कसीदे पढ़ते नहीं थकते। हाफिज सलमानी बताते हैं कि 1985 से वो उनके घर बाल काटने जाया करते थे, एक दिन मुलायम सिंह से हाफ़िज़ सलमानी से कहा- कि तुम कुछ माँगना चाहो तो मांग सकते हो। इस पर हाफिज ने उनसे उस समय हजरतगंज की जनपथ मार्केट में एक दुकान की मांग रख दी। लेकिन उस समय मुलायम सिंह यादव हाफ़िज़ की खाव्हिश पूरी न कर सके। मुख्यमंत्री बनते ही गिफ्ट करी दुकान जब 1988 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने उन्होंने एक सरकारी आफिस को खाली करवाकर उस समय 5 लाख की कीमत की एक दुकान हाफिज को भेंट की थी। इसके बाद हाफिज ने वहां बांबे मेंस पार्लर खोला। इसकी एक ब्रांच उसने जानकीपुरम में भी खोली। हाफिज की दुकान में काम करने वाले कमाल सलमानी ने बताया कि नेताजी के अलावा यहां कई आईएएस और समाजवादी नेताओं का आना जाना है।

आज बुधवार को फिर जनपद में 25 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या पहुंची 208, ठीक हुए 110

Image
    जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या संख्या से आम जन मानस में  दहशत का माहौल कायम हो गया है। ग्रामीण इलाकों के अलावां शहरी क्षेत्र में भी कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने पर हड़कंप मचा है हलांकि प्रशासन ने कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले क्षेत्र को सील कर दिया है। वर्तमान समय में जनपद के अन्दर कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 208 पहुंच गयी है । लगभग 110 के आसपास मरीज ठीक भी हुए है । वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 है।  सीएमओ राम जी पाण्डेय के अनुसार आज बुधवार को सुबह 11 कोरोना पाजिटिव मरीज की रिपोर्ट आयी है।  तो दिन में लगभग 10 बजे के आसपास शहर के ओलंदगंज में एक मरीज कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके बाद दोपहर में ही फिर 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है।  इस तरह एक दिन में कुल 25 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। कोरोना पाजिटिव मरीज लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं इसमें बरसठी, मड़ियाहू, रामनगर, खुटहन,  सुजानगंज क्षेत्र के है  सुजानगंज से एक गांव के चार मरीज मिले है । बतादे रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन पर ट्रेन से आ रहे प्रवासी मजदूर

वाह रे पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद दर्ज करती है मुकदमा,तो क्यों न बढ़े अपराधियों के हौसले

Image
   जौनपुर।  थाना केराकत क्षेत्र स्थित  ग्राम पसेवां निवासी  विकास निषाद की 17 वर्षीया पुत्री नेहा का शव गत शनिवार को सुबह घर से थोड़ी  दूर एक बगीचे में  झाड़ी के पास मिला था तथा मृतका के गले में  एक लाल रंग का गमछे लिपटा  था। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को वह रात में  भोजन करने के बाद चारपाई पर सो गयी। सुबह जब वह बिस्तर  से गायब मिली तो खोजबीन  किया गया तो उसका शव झाड़ी मिला । परिजनों  ने शव का अंतिम संस्कार  पुलिस को सूचना  दिये बगैर ही कर दिया। किन्तु  जब परिजनों  ने देखा तो  शुक्रवार की देर रात में  मेरी पुत्री  व उसकी दादी के मोबाइल पर तीन अलग अलग नंबरो  से फोन आये हुए थे और गंदी फ़ोटो  भी भेजा गया था। जिस पर आशंका होने के बाद किशोरी के पिता कोतवाली में  पहुंच कर एक इस आशय का प्रार्थना पत्र  दिया कि मुझे आशंका  है कि मेरी पुत्री का अपहरण करके कुछ लोगों  झाड़ी मे ले जाकर उसके साथ सामुहिक  गैंगरेप करके उसकी हत्या कर दिये हैं। लेकिन  पुलिस  ने मुकदमा  दर्ज  नहीं  किया। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया इसके बाद एसपी के निर्देश पर जब एस पी सिटी  मंगलवार को मौ

पुलिस अधीक्षक ने कार्यशाला आयोजित कर पुलिस लाईन परिसर की महिलाओं को कोरोना से बचाव की दी जानकारी

Image
जौनपुर। पुलिस लाइन स्थित सभागार में उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एशोसिएसन ( वामा सारथी ) के तत्वाधान में कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) से बचाव के दृष्टिगत पुलिस लाइन के  आवासीय परिसर में रहने वाली महिलाओं का सम्मेलन/कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार   द्वारा पुलिस लाइन में लगातार कपड़े का मास्क बनाने वाली महिला आरक्षियों को कोरोना वारियर्स का पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। तत्पश्चात कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को पुलिस चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तथा स्वच्छता एवं  उत्तम स्वास्थ्य, व अन्य उपयोगी बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया तथा कोरोना काल में व्यापक सावधानी बरतने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। कार्यशाला में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं महिला कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टि से मास्क, सेनिटाइजर, एवं उनके बच्चों के लिये बिस्किट व चाकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला थानें में नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर ज्योति श्रीवास्तव ने किया। सम्मेलन में अधिकारीगण के पत्नियों की  उपस्थित

बैंको के एटीएम खराब अथवा बन्द, अधिकारी बेखबर, जनता है त्रस्त

Image
 जौनपुर।  कोरोना संक्रमण काल में लाक डाऊन से अनलांक होने के बाद जब आम जनता एवं व्यापारी घरों से निकलकर अपने आर्थिक व्यवस्था को रफ्तार देने के प्रयास में जुटे तो बैंको के एटीएम उनके रफ्तार में बड़ी बाधा के रूप में सामने आ गयी है । सूत्र की माने तो जनपद मुख्यालय पर लगभग सभी बैंको के एटीएम या तो बन्द है या फिर खराब नजर आ रहे हैं।  बैंक के जिम्मेदार लोग इससे बेखबर मस्त है तो जनता अपने ही पैसे के लिए त्रस्त नजर आ रही है । बतादे कि शहरी क्षेत्र में यूबीआई, एसबीआई सहित लगभग सभी बैंको के एटीएम खराब स्थिति में पड़े हुए है आम जनता एवं व्यापारी पैसे के लिए भीषण गर्मी में इधर-उधर भटक कर थक हार के वापस अपने घरों को लौट जा रहे है । अनलांक होने के बाद भी धनाभाव के कारण आज भी आर्थिक समस्या से जूझने को मजबूर हैं।  खबर है कि इस संदर्भ में बैंक के अधिकारीयो सहित जिम्मेदार लोगों से शिकायत की गयी लेकिन उसका उनके सेहत पर कोई असर नहीं नजर आया है। आम जनता को समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जाता है। यहां यह भी बता दे कि यदि बैंक के लोग खराब एटीएम को तत्क

जल्द आयेगा हाई स्कूल एवं इन्टर का परिक्षा परिणाम, तैयारी लगभग पूर्ण - डा. दिनेश शर्मा

Image
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन का काम पूरा हो गया है। अब शीध्र ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आ जायेंगे। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 3024632 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2586440 परीक्षार्थियों ने आवेदन फार्म भरा था। इसमे से हाईस्कूल में 2,79, 656 तथा इंटरमीडिएट में 2,00, 935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन का काम बीतीः 16 से शुरू किया गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण 18 मार्च से मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के लिए कोविड-19 कन्टेनमेंट जोन वाले जिलों में ग्रीन जोन के 20 जिलों में बीती 05 मई से तथा आरेंज जोन के जिलों में बीती 12 मई से और रेड जोन के 19 जिलों में बीती 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से शुरू किया गया। ये भी पढ़ेंः  प्रवासी मजदूरों को मिलेगा हर विभाग में काम, तैयार हो रहा रोजगार का प्लान डा.  शर्मा के अनुसार  मूल्यांकन के लिए कुल 281 मूल्यांकन