Posts

Showing posts from September 2, 2023

स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बनाए जाएंगे 'स्वच्छ सारथी क्लब

Image
उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने की दिशा में योगी सरकार ने की एक और महत्वपूर्ण पहल उत्तर प्रदेश की छवि को स्वच्छ प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग की ओर से एक अनुकरणीय पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति किशोरों, युवाओं व उनके अभिभावकों के साथ ही अध्यापकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत आने वाले यूपी के समस्त स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविधालयों में 'स्वच्छ सारथी क्लब' का गठन किया जाएगा। इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इस अभियान से जुड़ने की अपेक्षा की गई है। स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम स्वच्छता कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने की भी योजना है।  स्वच्छता के लिए जनभागीदारी है आवश्यक प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र

पुरानी पेंशन बहाल होने तक कर्मचारी शिक्षक करेंगे अनवरत संघर्षः डॉ प्रदीप सिंह

Image
21 सितंबर को होगा पुरानी पेंशन बहाली हेतु विशाल धरना प्रदर्शनः डॉ अतुल प्रकाश यादव जौनपुर। डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन के सभागार में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के विभिन्न घटक संवर्गों के राजकीय कर्मचारियों एवं शिक्षक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की आगामी 21 सितंबर 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में पुरानी पेंशन बहाली के एक सूत्रीय मुद्दे पर होने वाले धरना प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त जनपदों में विशाल पेंशन रथ यात्रा, चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में हुंकार रैली तथा 10 अगस्त 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन महारैली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश के केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया लेकिन बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन जैसी कल्याणकारी मांग पर दोहरी नीति की वाहक हठवादी संवेदनहीन सरकार का रुख अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। अतः केंद्र

सम्पूर्ण समाधान में आने वाली शिकायतों जांच गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में शाहगंज के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से कुल 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और 05 टीमें गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजी गयी तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनकी जांच कराके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ज्यादातर शिकायतें जमीन विवाद के संबंध में प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शिकायतों का निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों तथा कानूनगो की टीम बनाकर जमीन विवाद के मामलों की जांच कराई जाए तथा उनका नियमानुसार समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा क

माहवारी के दौरान सही देखभाल के अभाव में होती है स्त्री जनित बीमारियां- डाॅ मधू शारदा

Image
जौनपुर। नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूहट्टा जौनपुर में देश की विख्यात दवा निर्माता कंपनी अलबर्ट डेविड लि. द्वारा बच्चियों में माहवारी के दौरान स्वच्छता जागरुकता संबंधी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसे वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मधु शारदा ने संबोधित करते हुए छात्राओं को माहवारी के समय स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से बताया l डॉ.मधु ने आडियो विजुअल माध्यम से जननांग से संबंधित सभी जानकारी को उपस्थित छात्राओं से साझा किया, उन्होंने कहा कि एक जागरूक छात्रा ही भविष्य में एक स्वस्थ, शिक्षित एवं परिपक्व माँ बनती है l ल़डकियों में माहवारी के दौरान सही देखभाल नहीं हो ने के कारण ही उनमें स्त्रीजनित रोगों और बांझपन की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं l  कंपनी के स्थानीय प्रबंधक देवेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के महत्व एवं कंपनी के सामाजिक सरोकारों एवं स्वस्थ भारत के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को सभी के बीच साझा किया l इस अवसर पर उन्होंने डॉ.मधु शारदा का स्वागत करते हुए, इस मुहिम में सहयोग के लिए उनका और स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त किया l  कार्यक्रम की अध्य

यूपी फिर आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, नौ जिलो के बदले गये डीएम

Image
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों के डीएम बदल दिए। ये बदलाव आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भी किया गया है, क्योंकि चुनाव आयोग तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों को हटाने के सामान्य निर्देश देता है। इसलिए उन आईएएस अधिकारियों के जिले भी बदल दिए गए हैं, जिन्हें मार्च 2024 में वहां करीब तीन साल पूरे हो जाते। ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर और रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को रामपुर का डीएम और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है। बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन को मीरजापुर का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर मीरजापुर की डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती भेजा गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है। अक्षय त्रिपाठी 25 जून 2022 को लखन