Posts

Showing posts from May 21, 2020

बौद्धिक संपदा अधिकार पर विचार विमर्श करेंगे दिग्गज

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ की ओर से 22-23 मई को दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा होंगे। वेबिनार के संयोजक बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सह आचार्य डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि 'इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट: प्रोटेक्शन ऑफ इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी एंड वे फॉरवर्ड' विषयक दो दिवसीय आनलाइन वेबिनार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया है

सुररी के क्वारंटाइन सेन्टर में प्रवासी मजदूर की मौत ने प्रशासन को खड़ा किया सवालों के कटघरे में

Image
     जौनपुर । जिले में प्रवासी मजदूरों की बढ़ती आमद ने जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन सेन्टरो की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। प्रवासी मजदूरों को बगीचों में क्वारंटाइन किया जाने लगा है इसकी पुष्टि तो   जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर स्थित ग्रामीण इलाके के ग्राम सुरेरी थाना क्षेत्र सुरेरी में क्वारंटाइन व्यक्ति 40 वर्षीय जय शंकर की मौत ने कर दिया है कि सरकारिया तंत्र एवं गांव के ग्राम प्रधानो  द्वारा गांव के क्वारंटाइन सेन्टर के प्रति कितनी लापरवाहीयां बरती जा रही है। इस भीषण गर्मी में प्रवासी मजदूरों के लिये बाग बगीचे को क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया है जबकि किसी स्कूल अथवा सरकारी भवन में क्वारंटाइन सेन्टर बनाया जाना चाहिए। बतादे कि जय शंकर विगत 16 मई को मुम्बई से अपने गांव सुरेरी वापस लौटा था उसे गांव के एक बगीचे में और प्रवासी मजदूरों के साथ क्वारंटाइन किया गया था। बीती रात अचानक जय शंकर की तबीयत खराब हुई सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और समय से उपचार की व्यवस्था न होने के कारण रात में ही उसकी मौत हो गयी। जय शंकर की मौत होने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच

अधिवक्ता संघ का कार्यकाल खत्म होने पर अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से रहे विरत, नये चुनाव तक लिए बनी कमेटी

Image
     जौनपुर ।  दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता संघ के चयनित पदाधिकारियों का कार्यकाल आज खत्म होने पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए एक बैठक करके नयी कार्यकारणी के गठन तक के लिए बरिष्ट अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन किया जो नये चुनाव तक अधिवक्ताओं के मामलों पर कार्य करेंगी।  इस कमेटी में  बरिष्ट अधिवक्ता बी डी  सिंह, आर पी सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा ,सुरेन्द्र पाठक,कमला यादव तथा इनके सहायक के रूप में युवा अधिवक्ता सुबाष चन्द यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है। आज से उपरोक्त सभी सदस्यों  की राय से दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या पर विचारोंपरान्त निर्णय लिया जायेगा और यही कमेटी चुनाव कराने की व्यवस्था भी करेगी। 

जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 47 महानगरों से चल कर अब गांवो को अपनी चपेट में ले रहा है कोरोना

Image
     जौनपुर। जनपद में आज 16 नये कोरोना  पाज़िटिव मामले मिलते ही अब जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या 47 हो गयी है । इस आशय की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के जरिए दिया गया है । जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में  एक साथ 16 कोविड 19 के  मरीज मिलने से जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है । इस 16 मरीजों में 15मरीज मुम्बई से और एक  सूरत से आये है। कोरोना संक्रमितों में 1. चंदवक थाना क्षेत्र के राम बचन प्रजापति  , 2 जंगबहादुर यादव केराकत , 3 रामजन्म यादव चंदवक , 4 शीला प्रजापति चंदवक , 5 महेंद्र जायसवाल मिठेपार सिकरारा , 6 रामजी थानागद्दी , 7 फूला यादव रामनगर मड़ियाहूं , 8 फतेहबहादुर मड़ियाहूं , 9 दूधनाथ रामदयालगंज , 10 मनीष चंद्र यादव , दिलावरपुर मड़ियाहूं , 11 राहुल यादव रामनगर , 12 अजय विश्वकर्मा बदलापुर , 13 आलम अली महराजगंज ,14 रियाज़ बदलापुर , 15 सहाबुद्दीन खुटहन ,16 कुलदीप खुटहन का नाम  शामिल है ।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को आइशोलेट करते हुए उपचार के लिए बनाये गये अस्थाई अस्पताल में भर्ती कर दिया है।  साथ प्रशासन द्वारा सभी गांवो को सेनेटाईजर करने