Posts

Showing posts from December 3, 2025

*पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शराबबंदी के बाद भी शिक्षक नशे में, कुलपति ने तुरंत सेवा समाप्त करने का आदेश

Image
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एक अतिथि शिक्षक का नशे में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। यह घटना कुलाधिपति की चेतावनी और विश्वविद्यालय परिसर में शराबबंदी के बावजूद सामने आई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिक्षक शराब की बोतल के साथ नशे की हालत में बैठा है। वायरल वीडियो के बाद कुलपति ने कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसे कृत्य न केवल शिक्षण संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए अनुशासनहीनता का गलत संदेश भी देते हैं। कुलपति ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन और नैतिकता के मानदंडों से समझौता नहीं करेंगे। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है।” विद्यार्थियों और शिक्षकों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है, लेकिन अधिकांश का मानना है कि यह कदम विश्वविद्यालय के सम्मान की रक्षा के लिए जरूरी था।

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर । प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के समाजसेवी पिता  सवधु यादव का 88 साल में निधन हो गया । जिनके अंतिम संस्कार में भारी जन सैलाब उमङ पड़ा । उनका अंतिम संस्कार रामघाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया। बता दें कि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के समाजसेवी पिता सवधू के निधन की खबर लगते ही लोगो में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में सुबह लोगों ने पहुंचकर उनके शव पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।इसके साथ ही रामघाट पर उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या मे अधिकारी से लेकर नेता विधायक शामिल हुए । जिसमें जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, पूर्व मंत्री विधायक जगदीश नारायण राय, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, आजमगढ़ के विधायक संग्राम यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, बीएसए गोरखनाथ पटेल, राजदेव यादव, पूर्व उपप्रमुख जितेंद्र सिंह, शिक्षक नेता सुभाष अतरही, डॉ नीलेश सिंह , राजेश मौर्य ,राम सूरत मौर्य तेजू, डॉ संदीप मौर्य , वरिष्ठ सपा न...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर को दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक हुई इस मौके पर उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर से गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये कम प्रगति वाले बीएलओ को निर्देशित किया कि अवशेष गणना प्रपत्रो का शत-प्रतिशत वितरण और संग्रहण कर डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें जिससे ससमय विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ को निर्देशित किया कि अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण और डिजीटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। जिन बूथों पर अपेक्षाकृत कम प्रगति है, वहां पर जिलास्तरीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि बीएलओ का सहयोग करते हुए इस कार्य को पूर्ण कराये। इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी लोग पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होने बताया कि जनपद में लगभग 100 बीएलओं...

​कुलपति ने किया परिसर की सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण

Image
महाविद्यालयों को सीसीटीवी ऑन रखने के निर्देश ​जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का मंगलवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने निरीक्षण किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईबीएम भवन पहुंचकर वहां चल रही परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ​परिसर के निरीक्षण के साथ ही, कुलपति ने संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की। ​इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सभी महाविद्यालय अनिवार्य रूप से परीक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्र अपने सीसीटीवी कैमरे ऑन रखें, ताकि परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए महाविद्यालयों को समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश जारी किए हैं उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ​निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मुराद अली, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. अमरेंद्र सिंह समेत अन्य ल...

रविवार और अवकाश वाले दिन परीक्षा पर रोक की मांग, शिक्षक संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिक्षक संघ  डॉ. जे.पी. सिंह और तिलकधारी पीजी कॉलेज के महामंत्री डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने बुधवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा को अवकाश दिवस एवं रविवार के दिन न रखा जाए। ज्ञापन में कहा गया कि रविवार को परीक्षा आयोजन से  शिक्षकों, कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं की दिनचर्या प्रभावित होती है , जिससे मानसिक, शारीरिक एवं समय-संबंधी असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि  आगामी परीक्षाओं के टाइम टेबल में अवकाश दिवस पर परीक्षा नहीं रखी जाएगी। शिक्षक संघ ने शीतकालीन अवकाश न्यूनतम 15 दिन घोषित करने और ग्रीष्मकालीन अवकाश का पूर्व आदेश जारी करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि एक माह की कटौती के चलते दूरस्थ जनपदों से आने वाले शिक्षकों को यात्रा आरक्षण संबंधी कठिनाई होती है, इसलिए अवकाश का आदेश पूर्व से जारी किया जाना आवश्यक है। शोध एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह और पर...

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

Image
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में बुधवार की शाम लगभग 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही।  बिथार गांव अनुसूचित बस्ती निवासी मनोज की शादी 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पूनम से हुई थी। रविवार को मनोज गांव में गया हुआ था वापस आने पर अपनी पत्नी पूनम को आवाज दिया कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आशंकावश रोशनदान से झांक कर देखा तो छत में लगे कुंडे में फंदे पर पूनम का शव लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसी दौरान सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा आवश्यक  कार्यवाही में जुटी रही।  इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके वालों को सूचना दी गई है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही ...

सामूहिक विवाह को मिला सरकारी कर्मचारियों का साथ, जेब्रा फाउंडेशन की पहल बनी जनआंदोलन!

Image
जौनपुर। जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 7 दिसंबर को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह को जनपद के सरकारी कर्मचारियों का मजबूती से समर्थन मिल गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ तथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपील जारी करते हुए इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी करने का आवाहन किया। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व जिलामंत्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, तथा उ.प्र. लेखपाल संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह व जिलामंत्री घनश्याम पटेल ने कहा कि जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले अट्ठाईस वर्षों से बिना किसी भेदभाव के सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है, जो दहेज उन्मूलन एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण है। पदाधिकारियों ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि वे आगे आकर इस सामाजिक और मानवीय पहल को सफल बनाने में सहयोग दें और दहेज-मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में अपना योगदान दें।

दहेज विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालीजन पर हत्या का आरोप

Image
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारी नेवादा गांव में दहेज प्रताड़ना के आरोपों के बीच एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा की पत्नी प्रीति मिश्रा (32) की मंगलवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष मानिक पत्ती, कोतवाली नगर (भदोही) से पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि प्रीति को शादी के बाद से ही अपाचे मोटरसाइकिल और नगदी दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। इसका जिक्र वह कई बार फोन पर घरवालों से करती थी। मृतका के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर में पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा, डोकरी ननद छाया और दादिया ससुर पर मिलकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रीति की शादी 7 मई 2021 को हुई थी। उसके पीछे ढाई वर्ष की एक प...

टोलप्लाज़ा के पास मंत्री स्कॉर्ट वाहन से टक्कर, बाइक सवार किशोर घायल

Image
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के निकट बुधवार को प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल के स्कॉर्ट में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर हौज पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सादीपुर मठिया गांव का निवासी अवनीश यादव अपने साथी के साथ बाइक से टोलप्लाज़ा के वीआईपी लेन के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रहे मंत्री के स्कॉर्ट का एक वाहन उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर लगते ही दोनों किशोर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े, जिसमें अवनीश को चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत स्कॉर्ट वाहन को रोक लिया और स्थिति की जानकारी पुलिस को दी। जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवनीश को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर ले गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी। सूत्रों के अनुसार, दोनों किशोरों के पास लाइसेंस न होने की बात सामने आने पर स्थानीय लोग मामले को अधिक नहीं बढ़ाना चाहते थे। जलालपुर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि चोटें मामूली थीं और किसी त...

सीओ सिटी ने महिला थाने का किया त्रिस्तरीय निरीक्षण

Image
आगंतुक रजिस्टर, मालखाना , मासिक निरीक्षण पुस्तिका, सीसीटीएनएस, प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर की जांच की गई। जौनपुर -सीओ सिटी ट्रेनी आई पी एस गोल्डी गुप्ता ने बुधवार को महिला थाने का त्रिस्तरीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने महिला थाने का त्रिस्तरीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने सबसे पहले आगंतुक रजिस्टर, आने वाले फरियादियों का विवरण, मासिक निरीक्षण पुस्तिका , प्रार्थना पत्र का रजिस्टर, आरोप पत्र और सी सी टी एन एस, आई जी आर एस रिपोर्ट को चेक किया। सीओ सिटी ने पहरा पर ड्यूटी दे रही महिला आरक्षी भानमती चौहान को उचित रूप से ड्यूटी करने की हिदायत दी। महिला आरक्षी अनुप्रिया त्रिपाठी से सीओ सिटी ने असलहों को खोलने के लिए निर्देशित किया। जिस पर महिला आरक्षी अनुप्रिया त्रिपाठी ने असलहे को कम समय मे खोल दिया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। महिला संबंधी मामलों को दोनों पक्षों की सहमति से समझौता करा कर दंपति का विवाह टूटने से बचाने के कार्य करने पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी की तारीफ की। सीओ ...

जौनपुर की जर्जर सड़कों पर मौत के गड्ढे प्रशासन खामोश, जनता का सब्र टूटने के कगार पर,

Image
सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क, समझ से परे जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जिले की सड़कें इन दिनों बदहाली की एक ऐसी तस्वीर पेश कर रही हैं जिसे देखकर किसी भी यात्री का दिल दहल जाय। जौनपुर—शाहगंज मार्ग पर कीर्तिकुंज मारुति एजेंसी के सामने की है। उसके सामने काफी दूर तक इतने गड्ढे रोड पर हैं कि आए दिन राहगीर उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। शहर की हाल तो बेहाल है। पूरे शहर में सीवर लाइन खुदाई के लिए खोदे गये गड्ढे पाट तो दिये गये हैं लेकिन अभी तक बार-बार धस रहा है। इसमें आवागमन में काफी परेशानी हो रही है जिससे पूरा शहर परेशान है। शहर हो या कस्बा, मुख्य मार्ग हों या गांवों की संपर्क सड़कें—हर जगह गड्ढों की भरमार है। कई स्थानों पर स्थिति इतनी गंभीर है कि सड़क कहीं-कहीं गायब हो गई है और केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। स्थानीय लोग तंज कसते नजर आते हैं। लगातार दुर्घटनाओं का कारण बने इन गड्ढों ने आमजन का जीवन असुरक्षित बना दिया है। दोपहिया वाहन चालक रोजाना गिरते-पड़ते अपनी मंजिल तक पहुंचने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि बीते कुछ दिनों में कई लोग इन गड्ढों की वजह से घायल हो च...

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

Image
बरसठी ,जौनपुर (उत्तर शक्ति)। थाना क्षेत्र के जुब्बापुर बारीगांव में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, प्रीति मिश्रा (28 वर्ष) पत्नी राहुल मिश्रा मंगलवार दोपहर बाद अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। मृतका के भाई नंदन कुमार मिश्रा निवासी मानिकपट्टी, पोस्ट रया, जनपद भदोही ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की शादी 07 मई 2021 को राहुल मिश्रा से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन ₹50,000 नगद और एक अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था। तहरीर में मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि अजिया ससुर शीतला प्रसाद मिश्र और देवर अतुल मिश्रा अक्सर पति राहुल को मारपीट करने के लिए उकसाते थे। आरोप है कि मंगलवार दोपहर बाद सभी आरोपियों ने मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसे फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल...

हाईवे पर अज्ञात बाइक की टक्कर से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Image
जौनपुर -रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से 55 वर्षीय धर्मराज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जमालापुर निवासी धर्मराज पटेल पुत्र सुख्खू शाम लगभग 6 बजे शौच के लिए बाहर गए थे। लौटते समय जब वे हाईवे पार कर रहे थे तभी जमालापुर से रामपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में धर्मराज सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जमालापुर चौकी प्रभारी ने बताया कि शेराज अली पुत्र शेखचिल्ली निवासी सिरौली के खिलाफ एमवी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिंगरामऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई शांति व्यवस्था भंग करने पर 13 लोग गिरफ्तार

Image
जौनपुर -थाना सिंगरामऊ पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 13 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्तों को धारा 170/126/135 BNSS के तहत हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची समसेर बहादुर विश्वकर्मा (59), निवासी- गोनौली जयप्रकाश सरोज (35), निवासी- गोनौली सुमित विश्वकर्मा (35), निवासी- गोनौली विवेक विश्वकर्मा (25), निवासी- रीठी, थाना सिकरारा अजय कुमार खरवार (22), निवासी- गोनौली मोहित विश्वकर्मा (22), निवासी- नारीपुर, थाना सुजानगंज सचिन विश्वकर्मा (19), निवासी- गोनौली अंकुर विश्वकर्मा (19), निवासी- गोनौली विवेक विश्वकर्मा (19), निवासी- गोनौली सुशील विश्वकर्मा (26), निवासी- गोनौली सूर्यप्रकाश सरोज (3...

*जनपद स्तरीय न्यायालयों में राजस्व मामलों के निस्तारण में जौनपुर प्रथम स्थान पर*

Image
जौनपुर 03 दिसम्बर, 2025 (सू0वि0)-  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व सम्बन्धी वादों का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है जिसके फलस्वरुप राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (आरसीसीएमएस) द्वारा नवंबर माह की जारी रिपोर्ट में जनपद स्तरीय न्यायालय में राजस्व के मामले के निस्तारण में एक बार फिर जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद स्तरीय न्यायालयों में राजस्व वादों के निस्तारण में पिछले 14 माह से जनपद टॉप फाइव जिलों में बना हुआ है।            जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार राजस्व मामलों को निस्तारित किया जा रहा है। बोर्ड ऑफ रेवन्यू की नवंबर माह की राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (आरसीसीएमएस) की रिपोर्ट के अनुसार जनपद की पांच राजस्व न्यायालयों ने बोर्ड के निर्धारित मानक के निस्तारण से अधिक मामलों का निस्तारण किया है।            जनपद जौनपुर की पांच राजस्व न्यायालयों ने बोर्ड के प्रति माह निस्तारण के मानक 250...