हाईवे पर अज्ञात बाइक की टक्कर से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जौनपुर -रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से 55 वर्षीय धर्मराज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जमालापुर निवासी धर्मराज पटेल पुत्र सुख्खू शाम लगभग 6 बजे शौच के लिए बाहर गए थे। लौटते समय जब वे हाईवे पार कर रहे थे तभी जमालापुर से रामपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में धर्मराज सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बुधवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जमालापुर चौकी प्रभारी ने बताया कि शेराज अली पुत्र शेखचिल्ली निवासी सिरौली के खिलाफ एमवी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*